Youtube पर Video Upload करने से पहले CopyRight Claim आएगा या नहीं कैसे जाने ?

 नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तो अगर आपका भी कोई यूट्यूब चैनल है और आप चाहते हो कि आपके वीडियो अपलोड करने से पहले आपको पता चले कि उस वीडियो पर कॉपीराइट स्ट्राइक या कॉपीराइट क्लेम आएगा या नहीं तो इसका इंफॉर्मेशन आज हम इस पोस्ट में लेंगे और यह जाने की कोशिश करेंगे कि कोई भी वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करने से पहले कॉपीराइट स्ट्राइक क्लेम आएगा या नहीं ।


दोस्तो आजकल कई सारे यूट्यूब चैनल बंद रहे हैं । कुछ लोग एक से ज्यादा यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं और उन पर वीडियो अपलोड कर देते हैं । दोस्तों कुछ ऐसे बड़े चैनल होते हैं जिनके वीडियो या फिर म्यूजिक आप इस्तेमाल नहीं कर सकते । इनमें जी म्यूजिक , सोनी म्यूजिक , टी सीरीज जैसे चैनल से आप वीडियो नहीं ले सकते हैं अगर वीडियो लेते हो तो उसका कॉपीराइट क्लेम आपको आता ही है । दोस्तों इस आर्टिकल में हम नए यूट्यूब चैनल के ओनर के लिए कुछ इंपॉर्टेंट टिप्स और ट्रिक्स बताएंगे जिसका इस्तेमाल करके आप एक बढ़िया सा चैनल बना सकते हो । दोस्तों इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि

When and why does a copyright claim appear on a YouTube video? When and why does a copyright strike occur on a YouTube channel? How to know if a copyright claim will come before uploading a video to YouTube? Non Profitable Disclaimar Text for YouTube Channel

यूट्यूब वीडियो पर कॉपीराइट क्लेम कब और क्यों आता है ?
यूट्यूब चैनल पर कॉपीराइट स्ट्राइक कब और क्यों आता है ?
यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने से पहले कॉपीराइट क्लेम आएगा या नहीं कैसे जाने ?
YouTube Channel के लिए Non Profitable Disclaimar Text



1 ] यूट्यूब वीडियो पर कॉपीराइट क्लेम कब और क्यों आता है ?

दोस्तों जब आप अपनी खुद की वॉइस और खुद का वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करते हो तो आपको कभी भी कॉपीराइट क्लेम का खतरा नहीं सताएगा । यहा पर सोचने वाली बात है कि खुद के कांटेक्ट से आपको कोई भी कॉपीराइट क्लेम नहीं भेजेगा । आप अपनी खुद की कंटेंट को जैसे चाहे तो इसे एडिट करके यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हो ।



पर दोस्तों अगर आपने किसी भी बड़े चैनल का जिसमें म्यूजिक और वीडियो इंडस्ट्रीज शामिल है । उनका म्यूजिक या वीडियो अपने वीडियो में लगाई है या फिर ली है तो आपको कॉपीराइट क्लेम आ सकता है । इसमें यूट्यूब में एक निर्धारित सीमा तय करके दी है । उससे ज्यादा का म्यूजिक या वीडियो आप इस्तेमाल नहीं कर सकते । जिसमें आपको 25 से 30 सेकेंड के अंदर ही दूसरे चैनल का म्यूजिक वीडियो अपने वीडियो में इस्तेमाल करने कि अनुमति है ।


अगर आपने किसी यूट्यूब चैनल के ओनर से बात ना करके या फिर उसकी परमिशन लिए बिना उसका चेहरा अपने थंबनेल में लगाया हुआ है या फिर उसके टैग जैसे हैं वैसे ही कॉपी करके अपने वीडियो में डाले हैं , तो आपको कॉपीराइट क्लेम आ सकता है । इससे बचने के लिए अगर आपको वह ज्यादा इंपॉर्टेंट लगता है तो आप उस यूट्यूब चैनल के मालिक से परमिशन लेकर Thumbnail लगा सकते हो ।


2 ] यूट्यूब चैनल पर कॉपीराइट स्ट्राइक कब और क्यों आता है ?

दोस्तों यहां पर मैंने आपको कॉपीराइट क्लेम और कॉपीराइट स्ट्राइक 2 सेक्शन बताएं है । अब अगर आप इन दोनों को सेम समझते हो तो आप थोड़ा गलत हो । दोस्तों यह दोनों ऑप्शन अलग-अलग होते हैं । कॉपीराइट स्ट्राइक और कॉपीराइट क्लेम के बारे में पूरी जानकारी पाने के लिए यहां क्लिक करें ।


दोस्तों किसी बड़े यूट्यूब चैनल पर कोई वीडियो या फिर म्यूजिक अपलोड होने के तुरंत बाद या कुछ घंटे बाद अगर आप उस म्यूजिक को या वीडियो को अपने वीडियो में इस्तेमाल करते हो तो आपको कॉपीराइट स्ट्राइक आ सकता है । अगर आपने पुराने यूट्यूब से रिलेटेड पोस्ट पढ़े हो तो आपको इन स्ट्राइक के बारे में पता चल गया होगा कि यूट्यूब चैनल पर 3 कॉपीराइट स्ट्राइक आने के बाद अपना यूट्यूब चैनल पूरी तरह से बंद हो सकता है । उसके बाद आप कोई भी वीडियो अपने चैनल पर अपलोड नहीं कर सकते जब तक कि वह कॉपिराइट स्ट्राइक हट नहीं जाते तब तक ।



3 ] यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने से पहले कॉपीराइट क्लेम आएगा या नहीं कैसे जाने ?

दोस्तो अगर आपने , अपने यूट्यूब चैनल के वीडियो में किसी बड़ी म्यूजिक कंपनी का ऑडियो इस्तेमाल किया है तो आपको कॉपीराइट क्लेम या फिर को प्ले स्ट्राइक भी आ सकता है ।


अगर आपने अपने वीडियो के डिस्क्रिप्शन में उस वीडियो का लिंक साथ में कंपनी के चैनल का लिंक और नाम नहीं दिया है तो आपको कॉपीराइट क्लेम आ सकता है । अगर आपने अपने वीडियो में डिस्क्लेमर मैसेज नहीं दिया है तो भी आपको कॉपीराइट क्लेम आ सकता है ।


4 ] YouTube Channel के लिए Non Profitable Disclaimar Text


Copyright disclaimer under section 107 of the copyright act 1976, allowance is made of for "fair use" for purpose such as criticism , comment, news reporting, teaching, scholarship and Research. fair use is a permitted by copyrights statute that might overwise be infringing. onprofit educational or personal use tips the balance in fair use.
       No copyright infringement intended for music video. All rights reserved to the respective owners. for promotional entertainment purpose only. If you wish to remove this please contact me on
 YourEmailAdress@gmail.com


दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " यूट्यूब वीडियो पर कॉपीराइट क्लेम कब और क्यों आता है ? यूट्यूब चैनल पर कॉपीराइट स्ट्राइक कब और क्यों आता है ? यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने से पहले कॉपीराइट क्लेम आएगा या नहीं कैसे जाने ? YouTube Channel के लिए Non Profitable Disclaimar Text "

तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें.


सफलता पाने के लिए हमें पहले विश्वास करना होगा की हम कर सकते हैं OKTECHGALAXY.COM / Motivation

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ