Youtube Channel के लिए यूट्यूब स्टोरी कैसे अपलोड करे ? What is a YouTube story? How to upload youtube story?

 नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों अगर आपका कोई यूट्यूब चैनल है तो यूट्यूब चैनल से रिलेटेड एक ट्रेंडिंग टॉपिक में आज इस आर्टिकल में लेकर आया हूं । आर्टिकल का टाइटल पढ़कर तो आपको समझ में आ गया होगा कि हम यूट्यूब पर स्टोरी या फिर स्टेटस कैसे डालें यह जानने वाले हैं ।


दोस्तो आजकल व्हाट्सएप , फेसबुक और इंस्टाग्राम पर स्टोरी अपलोड करना और डालना काफी आसान हो गया है और इन तीन एप पर हमें स्टोरी अपलोड करने का ऑप्शन मिलता है । तो ऐसे में यूट्यूब में भी यह ऑप्शन अपने यूट्यूबर के लिए अवेलेबल कर दिया है । तो यह कैसे किया जाता है इसके बारे में आज हम इंफॉर्मेशन लेंगे दोस्तो इस आर्टिकल में आपको क्या कुछ यूट्यूब स्टोरी के बारे में पता चलेगा यह सबसे पहले जान लो ।

What is a YouTube story? How to upload youtube story? What is required to upload youtube story?

यूट्यूब स्टोरी क्या होती है ?
◆◆ यूट्यूब स्टोरी कैसे अपलोड करें ?
◆◆◆ यूट्यूब स्टोरी अपलोड करने के लिए क्या जरूरी है ?


यूट्यूब स्टोरी क्या होती है ?

दोस्तों जिस तरह हम व्हाट्सएप , फेसबुक में वीडियो स्टोरी को अपलोड करते हैं कुछ 30 सेकंड के वीडियो के साथ । तो यह सेम ऑप्शन यूट्यूब में यूट्यूबर के लिए लाया है । इसमें आप 30 सेकंड के वीडियो को या उससे कम वीडियो को अपलोड कर सकते हो । इसमें आप एक से ज्यादा वीडियो भी अपलोड कर सकते हो । अपलोड करने के बाद आपको इससे सब्सक्राइब बढ़ाने में मदद होगी । आपके जो भी सब्सक्राइबर है या आपका चैनल देखते हैं उनके यूट्यूब अकाउंट पर आप की स्टोरी दिख जाती है और आपको थोड़े बहुत सब्सक्राइबर बढ़ाने में मदद होती है ।


दोस्तों यूट्यूब पर RECOMMENDED Channel भी Show होते हैं और आपका कोई चैनल किसी के अकाउंट पर रिकमेंडेड चैनल में शो जाता है तो वहां पर भी आप की वीडियो स्टोरी शो हो जाती है और जो सब्सक्राइबर नहीं है वह भी आपकी चैनल को सब्सक्राइब कर देते है । तो इससे भी आपके सब्सक्राइबर बढ़ने लगते हैं ।

यूट्यूब स्टोरी कैसे अपलोड करें ?

दोस्तों यूट्यूब स्टोरी को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करना काफी आसान है । इसके लिए आपके पास यूट्यूब का ऐप होना जरूरी है । अगर आपके पास यूट्यूब का ऐप है तो आप जहां से वीडियो को पब्लिश करते हो या फिर अपलोड करते हो वहां पर आपको एक लाइव का ऑप्शन मिल जाता है और साथ में एक स्टोरी का भी आयकन मिल जाता है उस ऑप्शन पर क्लिक करके आप कैमरा ओपन कर सकते हो और वीडियो को शूट करके स्टोरी रख सकते हो ।

यूट्यूब स्टोरी अपलोड करने के लिए क्या जरूरी है ?

तो दोस्तों आपको समझ में आ गया होगा कि यूट्यूब पर स्टोरी रखने के लिए YOUTUBE APP का होना जरूरी है । पर दोस्तों इसके लिए इतना रिक्वायरमेंट काफी नहीं है । आपके चैनल पर स्टोरी रखने के लिए आपके चैनल पर कम से कम 10,000 से ज्यादा सब्सक्राइबर होना भी उतना ही जरूरी है ।


अगर आपके चैनल पर 10000 सब्सक्राइबर नहीं है तो यह ऑप्शन आपके यूट्यूब ऐप में शो नहीं हो पाता है । तो दोस्तों याद रखें जब भी आपको यूट्यूब स्टोरी रखनी है और आपने सब्सक्राइबर बढ़ाने है तो आपको कम से कम 10000 सब्सक्राइबर पूरे करने होंगे । तभी आप अपने चैनल पर यूट्यूब स्टोरी रख सकते हो । और अगर आपके 10000 सब्सक्राइबर पूरे होते जाते है और यूट्यूब पर स्टोरी अपलोड करने ऑप्शन यूट्यूब ऐप में नजर नहीं आता है तो उस ऐप को एकबार अपडेट जरूर करें ।


दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " यूट्यूब स्टोरी क्या होती है ? यूट्यूब स्टोरी कैसे अपलोड करें ? यूट्यूब स्टोरी अपलोड करने के लिए क्या जरूरी है ? "

तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें.


इस बात से मतलब नहीं है की तुम कितनी धीरे चलते हो जब तक की तुम रुकते नहीं OKTECHGALAXY.COM / Motivation

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ