नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों अगर आप एक यूट्यूबर हो तो यह आर्टिकल पढ़कर आपको बहुत बुरा लगने वाला है । क्योंकि बात ही ऐसी हो गई है । दोस्तों यूट्यूब में अपनी मोनेटाइजेशन पॉलिसी में काफी चेंज कर दिये है और फ्री कंटेंट यूज़ यूज़ करने वाले या फिर कंटेन को कॉपी करने वाले यूट्यूबर को बहुत ही बड़ा झटका दे दिया है । तो यह क्या मामला है यह पूरा जानने के लिए आर्टिकल पूरा लास्ट तक जरूर पढ़ें । क्योंकि यह अब तक का सबसे गंभीर मामला है ।
दोस्तों यूट्यूब ने अपनी मोनेटाइजेशन पॉलिसी 2020 से पहले बनानी शुरू कर दी थी । 2020 से पहले ही इसका ऑफिशियल नोटिफिकेशन आ चुका था मगर वह इतना जरूरी नहीं लगा । पर 2020 में यूट्यूब में कौन-कौन से यूट्यूब चैनल मोनेटाइज नहीं होंगे उसकी लिस्ट दे दी है । इसका मतलब की कॉन्टेंट के प्रकार की लिस्ट यूट्यूब में जारी करके हर उस यूट्यूब पर को धक्का दे दिया है । जो कि दूसरे को कंटेंट जैसे है वैसे इस्तेमाल करता है या उसमें थोड़े बहुत चेंज करके चैनल मोनेटाइज करने की कोशिश करता है । उसके लिए काफी मुश्किलें बढ़ सकती है ।
◆ YouTube Channel New Monetize Rules 2020 ?
◆◆ Youtuber के लिए बड़ा Update ?
◆◆◆ कौनसे चैनल मोनेटाइज हो जाएंगे ?
> दूसरों के कंटेंट कॉपी करके अपलोड करना ::
दोस्तों अगर एक यूट्यूबर को जरूरत पड़ती हैं सबसे अच्छे कंटेंट की । तो कुछ यूट्यूबर अच्छे से खुद का वीडियो बनाकर पब्लिश करते हैं तो कुछ दूसरों के वीडियो को कॉपी करके पब्लिश करते हैं । पहले वीडियो , ऑडियो कॉपी करके अपलोड करने के लिए 25 से 30 सेकंड की मर्यादा थी । मगर अब यूट्यूब ने यह पूरी तरह से बंद कर दिया है । अब आप इस तरह के कंटेंट चैनल के ओनर के परमिशन के साथ भी नहीं पब्लिश नहीं कर सकते । अगर आपने किसी यूट्यूब चैनल के ओनर से परमिशन लेकर वह वीडियो अपलोड किया तो भी आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज नहीं होगा ।
> एडिट करके पब्लिश करना ::
दोस्तों कुछ यूट्यूबर अपनी वीडियो को कुछ इस तरह से एडिट कर देते हैं कि वह गूगल के पॉलिसी में नजर नहीं आता । जैसे की वीडियो का स्पीड बना बढ़ाना या स्पीड कम कर देना । वॉइस का आवाज कम ज्यादा करना ऐसे आईडिया लगाकर वीडियो एडिट कर देते थे । मगर दोस्तों आगे से यह भी यूट्यूब पर नहीं चलने वाला क्योंकि यूट्यूब में ऐसे चैनल को भी मोनेटाइज ना होने का इशारा दे दिया है और अगर ऐसे कंटेंट यूट्यूब पर मिल जाते हैं तो यूट्यूब उसे मोनेटाइज नहीं करेगा ।
> स्लाइड शो और म्यूजिक के साथ वीडियो बनाना ::
दोस्तों कई सारे यूट्यूबर 10_20 फोटो लगाकर उसे म्यूजिक दे देते हैं और ऐसे वीडियो यूट्यूब पर अपलोड कर देते हैं । तो यह भी अब से यूट्यूब पर नहीं देखने को मिलेगा क्योंकि यूट्यूब में इन बातों का खास ख्याल रखा जाएगा कि किसी का भी वीडियो , फोटो और म्यूजिक इस्तेमाल नहीं होगा । अगर आप सोच रहे होंगे कि खुद का फोटो निकालकर उसे म्यूजिक दे दिया जाए तो यह भी आगे से संभव नही होगा । क्योंकि फोटो तो आपकी रहेगी मगर म्यूजिक दूसरी यूट्यूब चैनल का रहेगा । यह भी कॉपीराइट वायलेंस का ही एक हिस्सा होगा ।
> 18+ कंटेंट और वल्गर चीजे ::
दोस्तो बहुत सारे यूट्यूबर एटीन प्लस कंटेंट अपने यूट्यूब चैनल पर डालकर उसे मोनेटाइज करने की कोशिश करते हैं । उसके साथ कई सारी गालियां और गलत शब्दों का इस्तेमाल करके भी वीडियो बनाते हैं । तो इन बातों का भी यूट्यूब बहुत सारा ख्याल रखने वाला है । क्योंकि कई सारे यूट्यूबर को COPPA जिसे चाइल्ड एक्ट कहा जाता है । इसके अंतर्गत ऐसे वीडियोस यूट्यूब पर शो नहीं होंगे और मोनेटाइज तो कभी भी नहीं होंगे ।
> बैकग्राउंड म्यूजिक ::
दोस्तों बैकग्राउंड म्यूजिक और पूरे सॉन्ग में फर्क होता है जिसे हम बैकग्राउंड म्यूजिक समझते हैं वह टोन की तरह होता है । इस बैकग्राउंड म्यूजिक की सीमा भी यूट्यूब में 30 सेकेंड के अंदर ही रखी है । अगर आपको अपने यूट्यूब चैनल में किसी बैकग्राउंड म्यूजिक की जरूरत पड़ेगी तो आप इसे 10 से 20 सेकंड का ही इस्तेमाल कर सकते हो । मेरी मानो तो आप यह 10_20 सेकंड भी इस्तेमाल मत करो क्योंकि गूगल यूट्यूब अपनी पॉलिसी समय-समय पर बदलता रहता है और आगे जाकर आपको यह 10 सेकंड का म्यूजिक बहुत महंगा पड़ सकता है ।
> मूवी और सॉन्ग के सीन::
दोस्तों अभी हमने बात की सॉन्ग और म्यूजिक की । मगर दोस्तों मूवी के या फिर सॉन्ग के सीन भी अगर आपके यूट्यूब चैनल पर हो तो यूट्यूब उसे मोनटाइज नहीं करेगा । यूट्यूब साफ साफ कहता है कि वीडियो में सिर्फ आपका या कोई दूसरा दृश्य होना जरूरी है और आवाज भी आपकी खुद की होनी जरूरी है नहीं तो मोनेटाइजेशन रोक दिया जाएगा ।
> रिपीट वीडियोस ::
दोस्तो अगर आपके यूट्यूब चैनल पर पहले कोई वीडियो है और आप उस वीडियो की 1 या 2 सेकंड कट करके या 1 से 2 सेकंड बढ़ाकर जैसे को तैसा यूट्यूब पर अपलोड कर देते हो तो वह वीडियो फिरसे अपलोड हो जाएगी । उस वीडियो की वजह से भी आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज नहीं हो पाएगा और आप इसे पैसे नहीं कमा सकते ।
> मीनिंग लेस और खराब कंटेंट ::
दोस्तों अगर आप कोई भी वीडियो बनाते हो जिसका कोई मतलब नहीं बनता या फिर वह वीडियो लोगों को समझ में नहीं आ रही हो तो वह चैनल भी मोनेटाइजेशन नहीं हो पाएंगे क्योंकि लोगों को उस वीडियो से कुछ फायदा नहीं होगा और इससे यूट्यूब का डेटाबेस भी वीडियो से भर जाएगा । तो हमने पहले आर्टिकल में बात की थी तो मैंने बता दिया था कि आप गूगल यूट्यूब के एंप्लॉय नहीं है जो वह आपको आसानी से मोनेटाइज दे दे । तो ऐसे खराब कंटेंट की वजह से लोग भी परेशान होते हैं और यूट्यूब का डाटाबेस भी भर जाता है इस वजह से ऐसे चैनल भी यूट्यूब में मोनेटाइज नहीं हो पाएंगे ।
3 ] कौनसे चैनल मोनेटाइज हो जाएंगे ?
दोस्तों अभी हमने कौन से कारणों की वजह से यूट्यूब चैनल मॉनेटाइज नहीं होगा इसके बारे में बात की तो मोनेटाइज होने के लिए इसके विरुद्ध यूट्यूब चैनल को मॉनटाइज होंगे । यानी खुद के कॉन्टेंट के साथ आप खुद वीडियो में इंफॉर्मेशन देते हो तो वह चैनल आसानी से मोनेटाइज हो जाएंगे ।
अगर आपको किसी सॉन्ग की जरूरत पड़ती है तो वह आपको खुद गाकर रिकॉर्ड करना पड़ेगा । पर बिना किसी म्यूजिक के साथ अगर आप ने उसे म्यूजिक लगा दिया तो वह ऑफिशियल सॉन्ग की तरह ही लगेगा और मोनेटाइजेशन में प्रॉब्लम या परेशानी आ सकती है ।
दोस्तों अगर आप किसी जगह के बारे में लोगों को बता रहे हो या किसी प्लेस में जाकर अपनी यात्रा का अनुभव बता रहे हो तो वह चैनल आसानी से मोनेटाइज हो सकते हैं इसमें आपको कोई परेशानी नहीं आएगी । बस इसमें आपको अपना 4000 घंटे का WatchTime पूरा करना ही होगा ।
दोस्तों अगर आप लोगों को ब्लैक बोर्ड पर इंफॉर्मेशन लिखकर या फिर लिखा हुआ बोल कर समझाते हो या सिखाते हो तो उस युटुब चैनल को मोनेटाइज होने से कोई भी नहीं रोक पाएगा । मगर वह कॉन्टेंट लोगों के लिए यूज़फुल होना भी जरूरी है ।
कठिन परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है | OKTECHGALAXY.COM / Motivation
0 टिप्पणियाँ