नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार । मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका स्वागत है । दोस्तो आज के आर्टिकल का टाइटल देख कर आपको पता चल ही गया होगा कि आज हम कॉल आफ ड्यूटी गेम में किस तरह से XP Card को इस्तेमाल किया जाता है उसके बारे में बात करेंगे और जानने की कोशिश करेंगे कि Xp Card से किस तरह हम अपने गेम के वेपन अपग्रेड कर सकते हैं । तो चले दोस्तो सबसे पहले मैं आपको यह बता देता हूं कि इस आर्टिकल में आप को क्या कुछ नया और इंटरेस्टिंग जाने को मिलेगा ।
![]() |
XP Card Benefit |
◆ XP पी कार्ड क्या होता है ?
◆◆ XP कार्ड से गेम के वेपन किस तरह से अपडेट करें ?
# 1 ] XP पी कार्ड क्या होता है ?
दोस्तो आप जब भी कॉल आफ ड्यूटी गेम खेलते हो तो आपको इस गेम के अलग-अलग लेवल पर अलग-अलग वेपन मिलते हैं और साथ में CP कॉइन और क्रेट्स भी मिलते हैं । गेम लेवल की रिक्वायरमेंट जैसे कि Zombies किल करने के बाद या प्लेयर्स को मारने के बाद कुछ कार्ड मिलते है उसे एक्सपी कार्ड कहा जाता है । यह कार्ड तीन कलर के होते हैं और XP card को इस्तेमाल करने पर आप गेम की गन अपडेट करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हो ।
कॉल ऑफ ड्यूटी में एक्सपी कार्ड तीन कलर में आते हैं और इनसे आप अपने गन का कलर चेंज कर सकते हो साथ में आपके गण के लिए आपको लेजर या स्कोप भी लगा सकते हो । साथ में अगर आपके गेम में कोई फेवरेट गन इस्तेमाल करते हो और उसको पकड़ने के लिए एक एक्स्ट्रा हैंडल नहीं होता है तो आप एक्सपी कार्ड से वह किसी भी गन पर लगा सकते हो । जब भी आप गेम खेलोगे तो गेम में वह गन लेने पर आपको एक्स्ट्रा हैंडल भी मिल जाता है इससे आपकी शूटिंग अच्छी हो सकती है ।
# 2 ] XP कार्ड से गेम के वेपन किस तरह से अपडेट करें ?
एक्स पी कार्ड से गेम में गन को अपग्रेड करना काफी आसान है । पर बहुत सारे गेमर को यह पता नहीं होता कि एक्सपी कार्ड किस तरह से इस्तेमाल किए जाते हैं । तो आज के इस आर्टिकल में हम एक्सपी कार्ड को किस तरह इस्तेमाल में लाए यही जानेंगे । तो चले दोस्तो सबसे पहले आपको कोई XP Card इस्तेमाल करने के लिए आपके पास कोई एक XP Card होना जरूरी है । अगर आपने गेम खेलकर कोई XP Card पाया है तो ।
तो सबसे पहले कॉल ऑफ ड्यूटी गेम को शुरू करें और गेम के मेन पेज में आये । गेम के मेन पेज में आने के बाद आपको LOADOUT का एक ऑप्शन मिल जाता है उस पर क्लिक करें । अब यहां पर आपको BR MODE ,MULTIPLAYER MODE , RANKED MODE और ZOMBIE MODE जैसे ऑप्शन मिल जाते हैं अगर आप सबसे ज्यादा कोई मोड़ के खेलते हो उस मोड़ को चुन लो । वो मोड आपको LAYOUT से चुनना है । जैसे कि अगर आप BR MODE यानी बैटलग्राउंड मोड सबसे ज्यादा खेलते हो और चाहते हो कि उस मोड़ के लिए आपकी गण अपग्रेड हो तो उस मोड़ को चुनकर सिलेक्ट करें ।
अगर आपने कोई मोड़ सिलेक्ट किया है तो आपको उस मोड का LAYOUT और दिखने को देखने को मिलेगा । उसमें आपको गन सिलेक्ट करनी है । जैसे कि अगर आपको ARTIC 50 या फिर कोई भी अन्य गन ज्यादा इस्तेमाल करने को मिलती है तो उसे चुने । उसे चुनने के बाद राइट साइड में नीचे अपग्रेड का बटन दिख जाएगा उसे क्लिक करें । अपग्रेड पर क्लिक करने के बाद अब वह XP Card चुनें । जिसे आप इस्तेमाल करना चाहते हो और आपको जो भी अपग्रेड करना है वह चुनते जाना है । जैसे कि गण का हैंडल या फिर लेजर प्वाइंटर या फिर कोई भी स्कोप चुन सकते हो । UPGRADE पर क्लिक करके आप वह वेपन अपग्रेड कर सकते हो । अब जब भी आप गेम में वह गन खेलने के लोगे तो वह गन का स्कोप , हैंडल , कलर भी आपको अपडेट किए हुए गन ऐसा ही देखने को मिलेगा ।
सफलता के लिए किसी भी ख़ास समय का इंतज़ार मत करो ! बल्कि अपने हर समय को ख़ास बनालो। OKTECHGALAXY.COM / Motivation
0 टिप्पणियाँ