Third Party App क्या होते हैं ? Third Party ऐप के इस्तेमाल करे या नहीं ?

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार । मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों आप प्ले स्टोर से तो बहुत सारे ऐप इंस्टॉल करते हो या फिर डाउनलोड करके उन्हें इस्तेमाल करते हो । पर दोस्तों क्या आपको पता है कि ऐप के भी कुछ प्रकार होते हैं जैसे कि Free Apps , Paid Apps , Mod Apps और Third Party Apps । तो दोस्तों आज के आर्टिकल के टाइटल से तो आपको पता चल गया होगा कि इस आर्टिकल में हम थर्ड पार्टी ऐप के बारे में जानकारी लेंगे और यह जाने की कोशिश करेंगे कि थर्ड पार्टी ऐप क्या होते हैं और किस तरह डाउनलोड किए जाते है ।  तो दोस्तों रोज की तरह हम सबसे पहले यह जानेंगे कि इस आर्टिकल से आपको क्या कुछ फायदा या फिर इंफॉर्मेशन मिलेगी ।

What are third party apps? How to download third party app? Why not find third party apps on the Play Store? Advantages and Disadvantages of Third Party Apps? Use or not a third party app?
Third Party App

थर्ड पार्टी ऐप क्या होते हैं ?
◆◆ थर्ड पार्टी ऐप कैसे डाउनलोड करें ?
◆◆◆ थर्ड पार्टी ऐप प्ले स्टोर पर क्यों नहीं मिलते
◆◆◆◆ थर्ड पार्टी ऐप के फायदे और नुकसान ?
◆◆◆◆◆थर्ड पार्टी ऐप इस्तेमाल करें या ना करें?

# 1 ] थर्ड पार्टी ऐप क्या होते हैं ?

दोस्तो इंटरनेट पर किस प्रकार के ऐप होते हैं यह तो आपने जान लिया तो दोस्तो आज के इस आर्टिकल का मेन टॉपिक यही है कि थर्ड पार्टी ऐप क्या होते हैं । बहुत सारे लोगों को यह पता होगा कि थर्ड पार्टी ऐप क्या होते हैं पर जिन लोगों के लिए पता नहीं उन्हें आज इस आर्टिकल में पता चल जाएगा कि थर्ड पार्टी ऐप क्या होते हैं और यह किस तरह बनाए और इस्तेमाल किए जाते हैं ।


दोस्तों ऐप डाउनलोड करने के लिए या तो हम गूगल प्ले स्टोर का सहारा लेते हैं या फिर एप्पल स्टोर का सहारा लेकर ऐप को डाउनलोड करते हैं । पर दोस्तों जो ऐप इन दोनों जगह पर नहीं होता है उसे थर्ड पार्टी ऐप कहा जाता है । या फिर आपके फोन में पहले से बैटरी बचाने के लिए या इंटरनेट बूस्ट करने के लिए कोई ऐप है और आप इन काम के लिए भी कोई ऐप डाउनलोड करते हो तो वह थर्ड पार्टी ऐप कहलाता है । आप जब भी कोई ऐप इंटरनेट से या गूगल से डाउनलोड करते हो तो वह ऐप थर्ड पार्टी ऐप में शामिल हो जाता है । जैसे कि TUBEMATE या SNAPTUBE जैसे ऐप थर्ड पार्टी ऐप है । साथ में अगर आप GB WHATSAPP का इस्तेमाल करते हो तो वह भी ऐप थर्ड पार्टी में ही शामिल होता है |


2 ] थर्ड पार्टी ऐप कैसे डाउनलोड करें ?

दोस्तों थर्ड पार्टी ऐप को डाउनलोड करना काफी आसान होता है । आपको सिर्फ यह सोचना है कि आपको कौनसा ऐप डाउनलोड करना है और उसे आप गूगल के क्रोम ब्राउजर में टाइप करके वह ऐप डाउनलोड कर सकते हो । जो भी ऐप आपको डाउनलोड करना है उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर भी ऐप मौजूद होता है । जैसे कि स्नैपट्यूब एप आपको snaptube.com पर मिल जाएगा वैसे ही टुबमेट अभी आप उसकी ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हो ।



  • APKMirror
  • APKPure
  • APKUpdater
  • Aptoide
  • F-Droid
  • Yalp Store

अगर बात करें कंप्यूटर के विंडो या फिर लीनेक्स की तो बहुत कम चांसेस होते हैं कि उस ऑपरेटिंग सिस्टम का आपको कोई थर्ड पार्टी ऐप मिल जाए । पर अगर आपको ऐसा कोई ऐप थर्ड पार्टी का चाहिए तो आप उसे APP की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हो ।


# 3 ] थर्ड पार्टी ऐप प्ले स्टोर पर क्यों नहीं मिलते ?

दोस्तों थर्ड पार्टी ऐप को किसी बड़ी कंपनी द्वारा नहीं बनाया होता और वह ऐप में हैकिंग या डाटा की चोरी जैसे मामले भी सामने आते हैं और उस वजह से गूगल ऐसे ऐप को प्ले स्टोर से हटा देता है । उसी वजह से आपको वह ऐप गूगल के प्ले स्टोर में नहीं देखने को मिलता है । गूगल प्ले स्टोर या फिर एप्पल स्टोर अपने ग्राहकों का काफी ज्यादा ख्याल रखते हैं और ऐसे हैकिंग से रिलेटेड ऐप पर उनकी हमेशा से कड़ी नजर होती है । जब भी कोई हैकिंग से रिलेटेड ऐप उनके स्टोर पर मौजूद मिलता है तो वह उसे तुरंत ही हटाने का इशारा दे देते हैं ।


# 4 ] थर्ड पार्टी ऐप के फायदे और नुकसान ?

दोस्तों थर्ड पार्टी ऐप के फायदे की बात करें तो ऑफिशियल ऐप से हमें इसमें फंक्शन कम या ज्यादा मिल जाते हैं और यह फीचर्स ऑफिशियल ऐप से अलग भी होते हैं । अगर आपको ऑफिशियल ऐप का इस्तेमाल करना अच्छा नहीं लगता है तो आप थर्ड पार्टी ऐप का भी सहारा ले सकते हो और उसे इस्तेमाल कर सकते हो ।


याद रखें की थर्ड पार्टी ऐप में हैकिंग की संभावना ज्यादा रहती है । साथ ही बैटरी ड्रेनिंग का भी खतरा आ सकता है । अगर आपको लगता है कि आप किसी हैकर्स का शिकार नहीं बनोगे तो आप थर्ड पार्टी का थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल कर सकते हो ।


# 5 ] थर्ड पार्टी ऐप इस्तेमाल करें या ना करें ?

दोस्तो थर्ड पार्टी ऐप के फायदे और नुकसान तो आपने अभी जान लिए है तो फिर थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करें या ना करें यह तो आप पर निर्भर रहता है । आप उस ऐप पर अकाउंट बनाते हो या फिर उसे साधारण ऐप की तरह इस्तेमाल करते हो । अगर मेरी मानो तो आपको थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल काफी सावधानी से करना चाहिए । जैसे कि अगर आप कोई थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल कर रहे हो तो उसे अपनी लोकेशन के लिए कम से कम परमिशन दे । साथ में STORAGE और CONTACT की परमिशन देते वक्त भी काफी सावधानी बरतें तभी आप थर्ड पार्टी का ऐप का उपयोग करें ।



दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " थर्ड पार्टी ऐप क्या होते हैं ? थर्ड पार्टी ऐप कैसे डाउनलोड करें ? थर्ड पार्टी ऐप प्ले स्टोर पर क्यों नहीं मिलते ? थर्ड पार्टी ऐप के फायदे और नुकसान ? थर्ड पार्टी ऐप इस्तेमाल करें या ना करें? "

तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook Instagram Linkedin Twitter और Telegram पर फॉलो करें । Instant Notification के लिए FeedBurner भी SUBSCRIBE करें ।


ज़िंदगी उन लोगो के लिए आसान नहीं पर दिलचस्प है , जो परिवर्तन का सपना  देखते हैं | OKTECHGALAXY.COM / Motivation

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ