नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों क्या आप एक स्टूडेंट हो तो यह आर्टिकल आपके काफी फायदे का होने वाला है क्योंकि दोस्तों इस आर्टिकल में हम बात करेंगे मैक्स विषय की मैथ्स किस तरह हम मोबाइल पर सॉल्व कर सकते हैं । तो दोस्तों इस आर्टिकल को पूरा जरूर पर है ताकि आप इस आर्टिकल का कोई भी पॉइंट में ना कर सको ।
◆ Maths Solve करने के लिए Best App
◆◆ Doubtnut APP का इस्तेमाल कैसे करे ?
◆◆◆ Doubtnut APP के फायदे
1 ] Maths Solve करने के लिए Best App
दोस्तों जब हम स्कूल या कॉलेज में सीखते है तो कई बार कोई स्टूडेंट मैथ्स सीखते है पर बहोट बार मैथ्स हमें सीखने में कठिन जाता है । अब इसके लिए भी PLAYSTORE पर APP पहले से मौजूद है । पर यह ऐप मुझे अच्छा लगा । किसी भी गणित का जैसे कि 10 वी से लेकर के 12वीं और ग्रेजुएशन तक हमें कई प्रकार के गणित मैथ क्वेश्चन मिलते हैं । साथ में अगर आप स्टाफ सिलेक्शन , डीआरडीओ जैसे एग्जाम दे रहे हो या फिर IIT-NEET जैसी एग्जाम दे रहे हो तो वहां पर हमें कुछ अलग और बहुत बड़े-बड़े मैथ्स क्वेश्चन मिलते हैं । जिनका सलूशन हमें काफी मशक्कत के बाद मिलता है । तो ऐसे में मैथ्स क्वेश्चन को आसानी से हल करने के लिए प्ले स्टोर पर भी कुछ ऐप आए हैं । उनमें से हाल ही में आया हुआ और बेस्ट ऐप है जिसका नाम है Doubtnut । आप यहां पर क्लिक करके इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हो ।
2 ] Doubtnut एप्स का इस्तेमाल कैसे करे ?
दोस्तो ऐप डाउनलोड करने के बाद बारी आती है इसे इस्तेमाल कैसे करें ? यह जाने कि । इसका प्रोसेस भी काफी आसान है । आपको इसे डाउनलोड कर लेने के बाद इंस्टॉल और ओपन करना है । ओपन करने के बाद आप गूगल के अकाउंट से इसमें साइन इन हो सकते हो । अगर आपका ट्रूकॉलर पर कोई अकाउंट है और आप चाहते हैं कि उस नंबर से आप इस पर साइन इन हो तो वह एकदम आसान तरीका है । इससे आप 1click में इस ऐप में साइन इन हो जाओगे । इसके बाद आपको अपनी भाषा चुनने है । ऐप जिस भाषा में आप यह ऐप इस्तेमाल करना चाहते हो वह भाषा चुनें । उसके बाद आप जिस क्लास की मैथ सवाल करना चाहते हो वह चुने जैसे कि 12वी , ग्रेजुएशन , आईआईटी जैसे ऑप्शन यहां पर आपको मिल जाएंगे उसमें से आप जो भी सिलेक्ट करना चाहते हो वह सिलेक्ट करें ।
अगर आपने अपनी क्लास को सिलेक्ट करके चुन लिया है । तो अब आप इससे कोई भी क्वेश्चन सॉल्व कर सकते हो जैसे कि कोई मुश्किल क्वेश्चन है तो आप अब फोन क्यामेरा ओपन करके वह क्वेश्चन फोटो क्लिक करके ले सकते हो और यह ऐप अपने आप उस क्वेश्चन को सॉल्व कर देगा ।
दोस्तों इस ऐप में कई सारे लोग हैं जो कि हल ना हुए क्वेश्चन को हल कर देते हैं या उनके सवाल कर देते हैं । अगर आप भी कुछ क्वेश्चन सॉल्व करना चाहते हो तो कर सकते हो । पिछले एक पोस्ट में हमने सवालों को किस तरह से ऑनलाइन सॉल्व किया जाता है वह देखा था तो सेम चीज का ऐप है पर इसमें आप मैथ्स के क्वेश्चन सॉल्व कर सकते हो और अगर आपका जवाब सही हुआ तो आपको कुछ कॉइन के रूप में पॉइंट मिलते हैं । जिससे अगला व्यक्ति आप पर पूरा भरोसा रख सकता है और आपका क्वेश्चन का जवाब पूर्ण रूप से चुन सकता है ।
3 ] Doubtnut APP के फायदे
इसमें दोस्तों को जोड़ने का और फ्रेंड्स बनाने का भी ऑप्शन मिलता है जो भी अच्छी तरह से क्वेश्चन को सॉल्व करता हो उसे आप फ्रेंड बना सकते हो । और अगले क्वेश्चन को पूछने के लिए उसका सहारा ले सकते हो । दोस्तों क्वेश्चन के अलावा इसमें रसायन शास्त्र जीव विज्ञान , भौतिक विज्ञान के बुक्स भी अवेलेबल है । साथ में उस बुक्स के साथ कई सारे टॉपिक के वीडियो है । इसका सहारा आप अपने कॉलेज लाइफ में ले सकते हो और अच्छी तरह से सीख सकते हो ।
दोस्तो आज का नॉलेज भी बाकी चीजों की तरह ऑनलाइन हो चुका है । बहुत सारे ऐसे स्टूडेंट है जो ऑनलाइन सीखने का प्रयास करते हैं । जिसमें यूट्यूब से वीडियो देखकर सीखना और टिक टॉक से वीडियो लेकर सीखना शामिल है । साथ में वेबसाइट पर भी आजकल को Quiz Game की तरह क्वेश्चन मिल जाते हैं । जिसे आप गेम की तरह सॉल्व कर सकते हो । तो इससे आपको समझ में आ गया होगा कि आजका नॉलेज भी ऑनलाइन तरीके से काफी आसानी से पाया जा सकता है । तो इन ऐप का सहारा लेकर भी आप उसी तरह से काफी अच्छी तरह सीख सकते हो ।
सकारात्मक क्रिया करने के लिए तुम्हे एक सकारात्मक दृष्ठि रखनी होगी। OKTECHNGALAXY.COM / Motivation
0 टिप्पणियाँ