Google street View क्या होता है ? मैप के रास्ते कैसे नापे जाते हैं ?

नमस्कार दोस्तों , मेरा नाम है ओंकार । मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका स्वागत है । दोस्तों आज के पोस्ट का टाइटल देखकर आपको पता चल ही गया होगा कि हम आज किस टॉपिक पर इंफॉर्मेशन लेंगे और बात करेंगे । दोस्तों कई बार आप गूगल का मैप इस्तेमाल करते हो इसमें आपको कई सारे रास्ते और 3D ऑब्जेक्ट्स या फिर 3D इमेजेस देखने को मिलती है । दोस्तों कभी आपके मन में भी ऐसा ख्याल आया है कि यह 3D इमेजेस कैसे ली जाती है और इसे कैसे इस्तेमाल किया जाता है । दोस्तो आज का यह पूरा आर्टिकल उसी के बारे में है ।सबसे पहले आप यह जान लो कि इस आर्टिकल में आपको क्या कुछ इंफॉर्मेशन मिलेगी ।

What is Google Street View? How are the routes in Map measured? How is 3D Street View done? 3D Street View has advantages for us
Google Street View

गूगल Street View क्या होता है ?
◆◆ Map में रास्ते किस तरह से नापे जाते हैं ?
◆◆◆ 3D Street View किस तरह से की जाती है ?
◆◆◆◆ 3डी Street View के हमारे लिए फायदे

# 1 ] गूगल Street View क्या होता है ?

दोस्तों आज का यह दौर अडवांस टेक्नोलॉजी का है । अगर बात करें किसी जगह को नापने की तो उसके लिए पहले जमाने में बहुत ही पेचीदा प्रोसेस हुआ करती थी । जैसे कि दूर जाकर किसी चीज को देखना और उसे नक्शे में उतारना या फिर रस्सियों के सारा अंतर नाप लेना । पर दोस्तों अब ऐसा नहीं है नापने के लिए भी लेजर मशीन आयी है और सेटेलाइट द्वारा भी जगह नापने का काम होता है ।


अगर बात करें गूगल मैप की तो गूगल मैप किसी चीज को या जगह को नापने के लिए सैटेलाइट का सहारा लेता है और उसे ही गूगल मैपिंग कहा जाता है । सेटेलाइट द्वारा किसी जगह को नापने के लिए अपने पूरे पृथ्वी को अच्छी तरह स्कैन किया जाता है और उसे अलग-अलग हिस्सों में बांटा जाता है । 

      

अब यह कैसे होता है यह आप सोच रहे होंगे तो दोस्तों कई सालों पहले ही सेटेलाइट का इजाद किया गया है पर उसमें आधुनिक सेंसर और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल नहीं किया गया था । उस वजह से किसी जगह को एक्यूरेट नाप लेना मुश्किल हो जाता था तो यही काम गूगल मैप सेटेलाइट द्वारा आज के जमाने में एकदम एडवांस तरीके से करता है ।


# 2 ] Map में रास्ते किस तरह से नापे जाते हैं ?

सेटेलाइट द्वारा किया गया पृथ्वी का स्कैनिंग और उससे अलग-अलग हिस्सों में बांटने के बाद उसका डाटा गूगल अपने पास लेता है और सीमित क्षेत्र की लिए एक पॉइंट लगा देता है । एक पॉइंट से दूसरे पॉइंट के लिए उतना किलोमीटर या फिर मीटर में कन्वर्ट कर देता है ।


 जब हम कोई मैप या फिर मैप में कोई रास्ता देखते हैं और उसे झूम करते जाते हैं तो हम देख पाते हैं कि गूगल में मैप में मैप ZOOM करने के बाद अलग-अलग मीटर में अंतर दिखा देता है । तो यह काम उसी पॉइंट से किया जाता है । ZOOM करने के बाद वह पॉइंट अपने जगह से दूसरी जगह जाते है । पर गूगल के बाद उन पॉइंट का डाटा मौजूद होता है । इस वजह से गूगल जान लेता है कि कोनसा पॉइंट कहा तक ZOOM किया है । और वह उस तरह का डाटा हमें दिखा पाता है ।


जब भी हम कोई एरिया जैसे जैसे झूम करते जाते हैं तो यह पॉइंट भी उस हिसाब से दूर होते जाते हैं मगर गूगल मैप उस पॉइंट के दूर हो जाने के अंतर को नापता है और उस हिसाब से हमें एक सही डिस्टेंस या फिर एक जगह से दूसरी जगह कितने किलोमीटर है यह बता देता है । जब कोई यूजर किसी मिसिंग प्लेस के बारे में गूगल में इंफॉर्मेशन भर देता है तो यह डाटा भी गूगल अपने गूगल मैप में ऐड कर देता है इससे वह प्लेस भी गूगल मैप में आ जाता है । इससे गूगल मैप का काम आसान बन जाता है ।


# 3 ] 3D Street View किस तरह से की जाती है ?

दोस्तों हम जब भी गूगल अर्थ का एप्लीकेशन इस्तेमाल करते हैं तो हमें वहां पर 3D इमेज में वह प्लेस देखने को मिलता है । जिसे हम 360 डिग्री तक घुमाकर भी वह प्लेस देख सकते हैं । तो यह किस तरह से किया जाता है यही हम जाने वाले हैं । 


दोस्तों जब भी हम एक 3D इमेज को किसी सोशल मीडिया वेबसाइट में अपलोड करते हैं तो वह इमेज कैप्चर करने के लिए हमें एक 360-degree कैमरा की जरूरत पड़ती है या फिर पैनोरामा 180 ° इमेज कैप्चर करके उसे अपलोड करना पड़ता है । उससे वह इमेज 3D इमेज बन जाती है । 3D इमेज कैप्चर करने के लिए एक अलग तरह का कैमरा होता है ।


अब कुछ यूजर 3D इमेज को गूगल मैप में भी अपलोड कर देते हैं , मगर हर कोई नहीं करता तो यह काम गूगल को खुद ही करना पड़ता है । गूगल के कुछ एम्पलाई अपनी 360-degree कैमरा वाली एक कार लेकर महत्वपूर्ण जगह में या हिस्से में वह कार लेकर हर एक ऑब्जेक्ट की फोटो 360 डिग्री में खींचकर व डाटा गूगल मैप को भेज देती है और गूगल मैप उस डाटा को उस प्लेस में ऐड कर देता है । 


इस काम के लिए एक अलग तरह का कैमरा लगता है और वह कैमरा 360 डिग्री तक फोटो खींच सकता है । यह कैमरा एक कार के टॉप पर लगाया जाता है और वह कार सारे स्मार्ट सिटीज में घूमकर पर डाटा इकट्ठा करती है । आने वाले समय मैं दुनिया और भी एडवांस हो जाने वाली है और गूगल मैप में हमें 2D इमेज के बजाय 3D इमेज ही ज्यादातर देखने को मिल सकती है । इससे वह प्लेस और भी खूबसूरत और इनफॉर्मेटिव लगेगा ।


# 4 ] 3D Street View के हमारे लिए फायदे

## 1 ] दोस्तों किसी मैप में अगर 3D इमेज ( PHOTO ) के साथ वह जगह दिखाई जाए तो हम ज्यादा अच्छी तरह से उस प्लेस को समझ सकते हैं ।


## 2 ] अगर आप किसी जगह पर जाने की सोच रहे हो और जाने से पहले उस जगह को ठीक से देखना चाहते हो या समझना चाहते हो तो 3D इमेज से वह काम आपको आसान लगेगा ।
## 3 ] 3D इमेज में आपको वह इमेज चारों ओर स्लाइड या ड्रैग करके देखने को मिल जाती है । उस वजह से आप उस जगह की पूरी इंफॉर्मेशन ले सकते हो ।


## 4 ] अगर आपको अपने बिजनेस की इनफार्मेशन अपने ग्राहक तक पहुंच आनी है । यानी आपके व्यवसाय कोई ग्राहक पूरा जायजा ले सके ऐसा आपको लगता है , तो आप 3D इमेज कैप्चर करके मैप में अपनी दुकान या कंपनी के प्लेस में अपलोड कर सकते हो । जब भी कोई ग्राहक आपकी कंपनी का इंफॉर्मेशन या डिस्टेंस मैप में जानने की कोशिश करेगा तो वह 3D इमेज से ज्यादा अच्छी तरह से समझ सकेगा ।


## 5 ] अगर आपको एक सबसे अच्छी 3D इमेज गूगल मैप पर देखनी है तो आप अपने इंडिया का कन्याकुमारी प्लेस मैप में देख सकते हो । यह देखने में बहुत ही खूबसूरत और अच्छा लगता है ।


# 5 ] गूगल मैप में 3D इमेज कैसे अपलोड करें ?

दोस्तों पिछले एक आर्टिकल में हमने गूगल अर्थ के बारे में जानकारी ली थी उसमें हमने गूगल मैप में 3D इमेज किस तरह से अपलोड कर सकते हैं उस विषय पर भी इंफॉर्मेशन ली थी । आप यहां क्लिक करके गूगल मैप में 3D इमेज कैसे अपलोड कर सकते हैं यह जान सकते हो ।



दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " गूगल Street View क्या होता है ? Map में रास्ते किस तरह से नापे जाते हैं ? 3D Street View किस तरह से की जाती है ? 3डी Street View के हमारे लिए फायदे "


तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।


यह ज़रूरी नहीं कि आपकी उम्र क्या है , ज़रूरी यह है कि आप किस उम्र की सोच रखते हो OKTECHGALAXY.COM / Motivation

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ