Corona Virus क्या है ? पूरी जानकारी । Corona Virus के शुरुआती लक्षण , उपाय

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार । मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों आज के आर्टिकल का टाइटल पढ़कर तो आपको पता चल गया होगा कि आज हम किस विषय पर बातचीत करेंगे और इंफॉर्मेशन लेने की कोशिश करेंगे । वैसे तो दोस्तों हेल्थ से रिलेटेड कोई भी आर्टिकल पढ़ना और उसकी इंफॉर्मेशन देना हमारे वेबसाइट का उद्देश्य नहीं है । मगर यह जो इंफॉर्मेशन आपको बताने जा रहा हूं यह एक महत्वपूर्ण इंफॉर्मेशन है और इस विषय पर लोगों में जागरूक होना भी जरूरी है , इसलिए OKTECHGALAXY द्वारा यह आर्टिकल आप तक पहुंचाया जा रहा है ।


दोस्तो लगभग 18 साल पहले सार्स वायरस से भी एक ऐसा ही खतरा बना था. 2002-03 में सार्स की वजह से पूरी दुनिया में 700 से 774 लोगों की मौत हुई थी. पूरी दुनिया में हजारों लोग इससे संक्रमित हुए थे. इसका असर दुनियाभर की आर्थिक गतिविधियों पर भी पड़ा था ।


कोरोना वायरस : दोस्तों कोरोनावायरस वैसे तो हाल ही में आया हुआ एक खतरनाक वायरस है , जो कि चीन से निकलकर दुनिया भर तक पहुंच चुका है । कोरोना वायरस क्यों खतरनाक है और क्या-क्या इसके दुष्परिणाम है इसके बारे में आज के आर्टिकल में हम पूर्ण जानकारी लेने की कोशिश करेंगे । तो सबसे पहले दोस्तों आप यह जान लो कि यह आर्टिकल का मुख्य उद्देश्य क्या है ।

What is Coronavirus ? How did the corona virus start? Early symptoms of Corona Virus | Which country did what measures to avoid Corona Virus? CORONAVIRUS के शुरुआती लक्षण , उपाय

कोरोना वायरस क्या है ?
◆◆ कोरोना वायरस कैसे शुरू हुआ ?
◆◆◆ Corona Virus के शुरुआती लक्षण 
◆◆◆◆ Corona Virus से बचने के उपाय
◆◆◆◆◆ किस देश ने क्या किया ?




# 1 ] कोरोना वायरस क्या है ?

कोरोना वायरस (COVID) का संबंध वायरस के ऐसे परिवार से है, जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या दे सकता है । इस वायरस को पहले कभी नहीं देखा गया है क्युकी यह वायरस काफी नया वायरस है । इस वायरस का संक्रमण दिसंबर में चीन के वुहान में शुरू हुआ था । WHO के मुताबिक, बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण हैं. अब तक इस वायरस को फैलने से रोकने वाला कोई दवाई नहीं बनी है ।


चीन से बाहर 22 देशों में कोरोना वायरस के कई मामलों की पुष्टि हुई है. इन देशों में थाईलैंड, जापान, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया, अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी और संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं ।


# 2 ] कोरोना वायरस कैसे शुरू हुआ ?

दोस्तों चीन में वूहान नाम का एक शहर है जहां पर प्राणियों की हत्या करके वहां पर उन्हें खाने के लिए परोसा जाता है या फिर बेच दिया जाता है । कुछ प्राणी या पशु ऐसे भी है जो वहां पर कच्चा ही खाए जाते हैं ।या फिर आधे पकाए हुए ही परोसे जाते हैं । अब ध्यान देने वाली बात यह है कि कुछ प्राणियों में या पशुओं में जीवाणु होते हैं और उन्हें पका कर ही खाया जाता है । अब चीन में तो ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि वहां पर कोई चीज पकाकर खाई हो । ऐसे में वह वायरस डायरेक्टली इंसानों के शरीर तक पहुंच गया और वहां से यह वायरस की श्रृंखला शुरू हो चुकी है । शुरुआत में चीन को इस वायरस के बारे में पता था मगर चीन यह मामला वहीं पर ही दबा दिया ।


चीन में Corona Virus के कहर से मरने वालों की संख्या 259 को पार कर गई है. अब तक 22 देशों में इसके संक्रमण के करीब 11800 मामले सामने आए हैं. WHO ( वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन )  विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पहले ही इसे इमर्जेंसी घोषित कर चुका है । भारत में भी अब तक इसके दो मामले सामने आए हैं ।


# 3 ] Corona Virus के शुरुआती लक्षण 

इसके संक्रमण के फलस्वरूप बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना और गले में खराश जैसी समस्या उत्पन्न होती हैं । डॉक्टरों से मिलकर तुरंत ही सलाह ले क्योंकि यह भी इसके शुरुआती लक्षण हो सकते हैं ।


यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है. इसलिए इसे लेकर बहुत सावधानी बरती जा रही है । यह वायरस दिसंबर में सबसे पहले चीन में पकड़ में आया था. अब यह दूसरे देशों में पहुंच जाने की आशंका जताई जा रही है ।


# 4 ] Corona Virus से बचने के उपाय

स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए इसे फैलने से रोकना एक बड़ी चुनौती बन गई है. हालांकि, चीन इसे रोकने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहा है । दुनिया भर में कोरोना वायरस के केस लगातार सामने आने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO ने कोरोना वायरस को अंतर्राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया है ।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कोरोना वायरस से बचने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं । इनके मुताबिक, हाथों को साबुन से धोना चाहिए । अल्‍कोहल आधारित हैंड रब का इस्‍तेमाल भी किया जा सकता है । खांसते और छीकते समय नाक और मुंह रूमाल या टिश्‍यू पेपर से ढककर रखें. जिन व्‍यक्तियों में कोल्‍ड और फ्लू के लक्षण हों उनसे दूरी बनाकर रखें । अंडे और मांस के सेवन से बचें. जंगली जानवरों के संपर्क में आने से बचें ।


# 5 ] वायरस से बचने के लिए क्या उपाय किए जा रहे हैं किस देश ने क्या किया ?

दोस्तों यह वायरस इतना खतरनाक है कि इससे कम से कम समय में पीड़ित व्यक्ति की मौत भी हो सकती है यह उसके इम्यून सिस्टम पर निर्भर होता है । चीन में इस वायरस के चलते पर्यटकों की संख्या घट रही है. इसका सीधा असर चीन की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा. पहले ही चीन की अर्थव्यवस्था सुस्ती के दौर में है. पर फिर भी चीन ने सिर्फ 8 दिनों में एक हजार बेड वाला एक हॉस्पिटल बना लिया है जिसमें पीड़ित व्यक्तियों का इलाज जल्द से जल्द किया जा सकता है ।


भारत ने भी अपने चीन में गए हुए यात्रियों को वापस लाने का पूर्ण प्रयास किया है और उसके लिए 450  व्यक्तियों को लाने वाली क्षमता वाला एक पैसेंजर विमान भी चीन के एयरपोर्ट में भेज दिया है । जिससे वहां पर फंसे हुए भारतीय व्यक्तियों को भारत वापस लाएगा । वहां पर हमारे कुछ 800 से भी ज्यादा पर्यटक अटक चुके थे जिसे अब लाना शुरू हो चुका है । वहीं अगर बात करें हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान की तो । पाकिस्तान ने साफ कह दिया है कि वह पाकिस्तानी लोगों को वापस नहीं लाएगा और उनका इलाज वहीं पर चीन में ही होगा । क्योंकि वह चीन और पाकिस्तान काफी अच्छे दोस्त हैं मगर आने वाला समय ही बताएगा कि क्या सच में वहां पर उन लोगों का इलाज होता है या नहीं ।


>> Plazma Therepy क्या है ?
>> Thermo Meter corona वायरस की जांच


दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " कोरोना वायरस क्या है ? कोरोना वायरस कैसे शुरू हुआ ? Corona Virus के शुरुआती लक्षण | Corona Virus से बचने के उपाय किस देश ने क्या किया ? "


तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।


हारना सबसे बुरी विफलता नहीं है , कोशिश न करना ही सबसे बड़ी विफलता है OKTECHGALAXY.COM / Motivation

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ