नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार । मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर फिर से आपका एक बार स्वागत है । दोस्तो अगर आप एक गेमर हो या फिर कॉल आफ ड्यूटी जैसी कोई गेम खेलते हो तो आपको आर्टिकल पूरा जरुर पढ़ लेना चाहिए । क्योंकि इस आर्टिकल में हम कॉल आफ ड्यूटी में जो DogTag इस्तेमाल होता है उसके बारे में इंफॉर्मेशन लेंगे । जैसे कि अगर आपको गेम में मर जाते है और वही गेम फिर से दोबारा से खेलना है तो आपको किल करने के बाद भी आप DogTag इस ऑप्शन से वही गेम फिर से खेल सकते हो तो । दोस्तों इस आर्टिकल में हम क्या कुछ नया और इंटरेस्टिंग जानने वाले हैं इसके बारे में मैं आपको बता देता हूं ।
◆ कॉल आफ ड्यूटी में DogTag क्या होता है ?
◆◆ गेम में DogTag कैसे इस्तेमाल करें ?
1 ] कॉल आफ ड्यूटी ने DogTag क्या होता है ?
दोस्तों जब भी आप कोई गेम खेलते हो तो गेम में मर जाना या फिर गेम से बाहर हो जाना आम बात है पर इससे आपको अच्छा नहीं लगता और आप ऐसा सोचते हो कि काश मैं अच्छे गेम खेली होती है और गेम में मर नहीं गया होता । तो मैं गेम पूरी कर देता ऐसा आप सोचते हो । तो दोस्तों कॉल आफ ड्यूटी गेम में तो यह संभव है । बाकी गेम का हम कुछ कह नहीं सकते । कॉल ऑफ ड्यूटी में आपको या किसी प्लेयर के मरने के बाद उस जगह पर एक डॉगटैग मिल जाता है । यह टैग वही होता है जिससे आपके में वापस जा सकते हो । उसके लिए एक सिंपल सा प्रोसेस है यह आपको फॉलो करना है और गेम में वापस जाना है । या फिर किसी प्लेयर को मैप में वापस बुलाना है | इसका मतलब कॉल आफ ड्यूटी गेम में प्लेयर को वापस बुलाने के लिए जो एक ऑप्शन दिया गया है उसे DogTag के नाम से जाना जाता है |
दोस्तो DogTag के अलग-अलग कलर होते हैं जब भी कोई प्लेयर गेम है मरता है तो उसका DogTag अलग-अलग कलर में आ जाता है । यह इसलिए होता है क्योंकि आपको या आपके teammate के मरने के बाद दूसरे प्लेयर को पता चले कि कौन सा प्लेयर गेम से बाहर हो चुका है और वह प्लेयर आपको या आप उस प्लेयर को उस DogTag के कलर अनुसार पहचान सकते हो और गेम में वापस बुला सकते हो । डॉगटैग में अलग-अलग कलर इसलिए दिए जाते हैं क्योंकि कोई प्लेयर अच्छा गेम खेलता है तो कोई प्लेयर खराब गेम खेलता है और आपको अगर लगता है कि वह प्लेयर इतना इंपोर्टेंट नहीं है तो उस कलर से आप पहचान कर उसे गेम में ले सकते हो या फिर छोड़ सकते हो ।
2 ] गेम में DogTag कैसे इस्तेमाल करें ?
DogTag इस्तेमाल करना काफी आसान है । जब भी को कोई प्लेयर गेम में मर जाएगा तो वह जहां पर मरा है वहां पर DogTag बन जाता है । जब कोई प्लेयर मरता है तो DogTag बनने के बाद वहां पर उसे वापस बुलाने के लिए कुछ मिनटों का टाइम आ जाता है । उस टाइम के अंदर आपको वहां जाकर उसका टैग अपने पास लेना पड़ता है और उसे रिवाइव देकर उसे गेम में वापस बुलाना पड़ता है ।
अगर आपने वह डॉगटैग टाइम से पहले अपने पास नहीं लिया तो वह प्लेयर हमेशा के लिए गेम से बाहर हो जाता है और अगर आपने वह डॉक्टर टाइम से पहले लिया और उस प्लेयर को गेम में वापस बुला लिया तो वह प्लेयर मैप श्रिंकिंग के बाद जब मैप छोटा होकर रुक जाता है । तब वह प्लेयर गेम वापस आ जाता है और अपनी गेम शुरू कर पाता है ।
तुम्हे सपने देखने होंगे, तभी तुम्हारे सपनें सच होंगे | OKTECHGALAXY.COM / Motivation
0 टिप्पणियाँ