Call Of Duty में कौनसे स्किल मिलते हैं ? COD:M Game में स्किल का इस्तेमाल कैसे करें ?

 नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार और मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों अगर आप कॉल ऑफ ड्यूटी जैसी गेम खेलते हो तो यह आर्टिकल आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा । क्योंकि इस आर्टिकल में हम कॉल ऑफ ड्यूटी में जो भी नए और एडवांस स्किल है उसके बारे में बात करेंगे । तो दोस्तों अब आप यह सोच रहे होंगे कि अब यह स्किल क्या होते हैं या फिर कैसे इस्तेमाल करें । तो दोस्तों यही गेम के स्किल हम आज इस आर्टिकल में जानेंगे और जाने की कोशिश करेंगे कि नहीं किस तरह से गेम में इस्तेमाल किया जाता है । तो दोस्तों चले अगर आप यह एक गेमर हो तो यह आर्टिकल पूरा जरूर पढ़ें मुझे पूरा भरोसा है कि इस आर्टिकल से आप एक अच्छे गेमर बन सकते हो और अच्छी तरह से गेम खेल सकते हो ।

What kind of skill players get in call of duty game? How to use Call of Duty skills?

कॉल ऑफ ड्यूटी गेम में किस तरह के स्किल प्लेयर को मिल जाते हैं ?
◆◆ कॉल ऑफ ड्यूटी के स्किल कैसे इस्तेमाल करें ?

1 ] कॉल आफ ड्यूटी गेम में किस तरह के स्किल प्लेयर को मिल जाते हैं ?

दोस्तों यह स्किल हम BR MODE बैटल रॉयल मोड के लिए दिए जाते हैं उसके बारे में जानने वाले हैं । दोस्तों कॉल आफ ड्यूटी गेम में आपको 6 से 7 तरह के स्किल मिलते हैं पर आप जब भी गेम खेलने के लिए गेम में आप मैप पर उतरते हो तो आपको एक ही स्किल का उपयोग करने की अनुमति होती है । यह आपको गेम स्टार्ट होने से पहले चुनना होता है कि कौन सा स्किल लेकर मैप पर खेलने के लिए उतरे । इन सभी स्किल के बारे में हम आगे विस्तार से जाने वाले हैं ।


1 ] Scott ::

दोस्तों अगर गेम खेलने से पहले और मैं आप उतरने से पहले स्कॉट स्किल का चुनाव करके गेम खेलने के लिए मैप पर उतरते हो । तो आपको स्कॉट स्केल ही लास्ट तक इस्तेमाल करना पड़ता है । यह एक ऐसा स्किल होता है जिससे आप एक सेंसर को अपने हाथों से दूर फेकते हो और वहां पर छुपे हुए एनीमी को अपने मेप पर देख सकते हो । इसमें आप अनिमे को रेड डॉट में देख सकते हो और यह पहचान सकते हो कि वह कहां पर छुपा हुआ है । इससे आपको एनीमी को सर्च करने में काफी आसानी होती है | इसे आप कुछ 80 मीटर तक फेंक सकते हो और कुछ 10 से 15 सेकंड के बाद यह सेंसर बंद हो जाता है ।


2 ] Clown ::


दोस्तों यह एक ऐसा स्किल है जिससे आप एनिमी को परेशानी में डाल सकते हो । अगर आप यह स्किल को चुनकर मैप पर उतरते हो तो यह भी स्किल आपको लास्ट तक मिलता है । इसका उपयोग अगर आप गेम खेलते वक्त करते हो तो यह कुछ एक इलेक्ट्रिक डॉल की तरह होता है जो चाबी ऑन करके ENIME के सामने फेंका जाता है । इसमें से 4 से 5 जॉम्बीज निकलते है । अगर आप इसे एनिमी को मारने के लिए इस्तेमाल करते हो तो यह कुछ इस तरह से काम करता है की सामने वाले प्लेयर को पता नहीं चलता कि आपको मारे या जुंबिश को मारे । इससे सामने वाले प्लेयर को आप को मारने में काफी परेशानी आती है । क्योंकि यह जोंबीज उस प्लेयर पर हमला करते हैं । इससे आपको भी बचकर खेलना पड़ता है क्योंकि आप पर भी हमला करते हैं ।


3 ] Modic ::

दोस्तो यह स्किल आपके लिए काफी फायदे का साबित होगा , क्योंकि गेम में बहुत बार ऐसा होता है कि हमें मेडिसिन की जरूरत पड़ती है मगर कहीं मिल नहीं पाती । अगर आपके पास यह स्किल है तो आप अपने हेल्थ को बड़ा सकते हो । इसे अगर आप इस्तेमाल करते हो तो बिना मेडिसिन के भी आप काफी समय तक खेल सकते हो । इसे कुछ इस तरह से इस्तेमाल किया जाता है कि बैकअप मेडिसिन की तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है । इसे आप गेम में इस्तेमाल करते हो तो एक छोटे में हिस्से में मेडिक का डब्बा आ जाता है और इससे आपके सभी टीममेट को बिना मेडिकेट के मेडिसिन ले सकते । बस आप जब भी इसका इस्तेमाल करो आपको सभी TEAMMATE को अपने पास बुलाना पड़ता है ।


4 ] Ninja ::


दोस्तों निंजा स्किल का उपयोग आपको एनिमी से दूर जाने के लिए या फिर किसी जगह पर जल्दी पहुंचने के लिए हो सकता है । कई बार ऐसा होता है कि हमें किसी ऊंची जगह पर पहुंचना होता है अगर हमें गेम में कहीं चोपर नहीं मिल पाती । इस वजह से हम किसी उची जगह पर नहीं जा सकते । तो निंजा स्किल से आप किसी भी उचित जगह पर आसानी से जा सकते हो । साथ में अगर आपके सामने तीन से चार प्लेयर है जो कि आप को मारने के लिए आ रहे हैं । अगर आप सोचते हो कि हमसे दूर निकला जाए ।  तो निंजा स्किल से आप कहीं पर भी दूर जा सकते हो । 


जिस तरह हमने हॉलीवुड फिल्मों में देखा है कि एक छोटा सा हुक कहीं पर भी जाकर चिपकता है और उसके साथ में एक छोटी स्टील की रस्सी होती है । तो इस स्कील के साथ आपको वह अनुभव मिलेगा । अगर आप इस पर गेम खेलते वक्त टैब करते हो तो आपने जहां पर भी निशाना लगा है वहां पर इसका हुक जाकर चिपकता है और आप वहां तक आसानी से जा सकते हो । बस आप उसे अनिमी को मारने के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकते ।


5 ] Defender ::


दोस्तों कई बार आप ओपन प्लेस पर होते हो जहां पर छुपने के लिए जगह नहीं होती है और अगर ऐसी जगह पर एक से ज्यादा एनीमें आ जाते हैं तो यह स्केल आपकी काफी मदद करेगा । वैसे भीड़भाड़ वाली जगह और ज्यादा बिल्डिंग्स वाली जगह में छुप कर एनिमी को मारना काफी आसान होता है । मगर ओपन प्लेस में यह काम थोड़ा मुश्किल होता है ।  तो अगर आप गेम में Defender स्किल का उपयोग करते हो और उसे टैब करके यह स्किल इस्तेमाल करते हो तो आपके सामने एक प्रोटेक्टर आ जाता है । जिससे आप तक सामने वाले प्लेयर की गोलियां नहीं पहुंचती और आप आसानी से उस एनिमी को मार सकते हो ।


6 ] Mechanic ::

दोस्तों यह स्किल काफी सारे प्लेयर गेम इस्तेमाल करते हैं क्योंकि यह एक काफी फायदेमंद स्किल है अगर आप इसे गेम में इस्तेमाल करते हो तो आपके हाथ में एक कंप्यूटर जैसा डिवाइस आ जाता है और एक ड्रॉइंग जैसा चौपडा जाता है और यह आपको एनिमी तक लेकर जाता है साथ में अगर इसे कोई आईने में मिलता है तो यह इससे सॉफ्ट करंट देने का काम करता है इसकी वजह से वह प्लेयर दो से 3 सेकंड तक जगह पर ही रुका रहता है उसे एक जगह से दूसरी जगह पर जाने के लिए काफी मुश्किलें आती है और तब तक आप सूट कर सकते हो ।


7 ] AirBorne ::

दोस्तो यह भी काफी अच्छा स्किल कॉल आफ ड्यूटी गेम में आपको मिल जाएगा । अगर आप इसको गेम के मैप में उतरने से पहले चुन लेते हो और गेम खेलने मैंप पर उतरते हो तो इस स्किल से आप एक छोटा सा रॉकेट या फिर आपको ऊंचाई तक ले जाने वाला डिवाइस ले सकते हो । कई बार ऐसा होता है कि आप मैप के बाहर रह जाते हो और सेफ झोन आगे निकल जाता है और आपको तब कोई बाइक या गाड़ी नहीं मिल पाती ।तो आप इस स्कील से एक छोटा सा लॉन्चर आपके लिए पा सकते हो । आप इस स्कील को गेम में टैब करते हो तो आप से कुछ दूर यह आ जाता है । जिसको आप पास जाकर ओपन करते हो तो आप को ऊंचाइयों तक ले जाएगा और वहां से आप अपना पैराशूट खोलकर सेफ जोन के अंदर या फिर से उनके पास जा सकते हैं ।


2 ] कॉल आफ ड्यूटी के स्किल कैसे इस्तेमाल करें ?

दोस्तों कॉल आफ ड्यूटी गेम के स्केल के बारे में विस्तार से इंफॉर्मेशन ली है तो अगर आपको कोई स्किल पसंद आया है तो कमेंट में जरूर बताएं तो दोस्तों गेम शुरू होने से पहले आपने कोई स्किल चुन लिया है तो उसे इस्तेमाल करने के लिए आपको सिर्फ उसके ऊपर टाइप करना पड़ेगा टाइप करने के बाद वह स्किल अपना काम शुरू कर देगा स्किल का काम पूरा होने के बाद दोबारा से उसी स्किल को इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ 1 मिनट तक का वेट करना पड़ेगा उसके बाद आप उस कील को दोबारा से इस्तेमाल कर सकते हो



दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " कॉल ऑफ ड्यूटी गेम में किस तरह के स्किल प्लेयर को मिल जाते हैं ? कॉल ऑफ ड्यूटी के स्किल कैसे इस्तेमाल करें ? "

तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें.


तुम्हारा सबसे बढ़ा दुश्मन तुम्हे  उतना नुक्सान नहीं पहुचा सख्त जितनी तुम्हारे खराब विचारOKTECHGALAXY.COM / Motivation

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ