Call Of Duty game के सभी Battle Mode की पूरी जानकारी . Complete information of all the Battle Mode of Call of Duty game

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार । मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका स्वागत है । दोस्तो आजकल तो सभी बच्चे और लड़के लड़कियां पब्जी , फ्री फायर या फिर अन्य कोई गेम खेलता ही है पर आपको यह जानकर हैरान होगा कि 2019 20 की नंबर वन गेम का किताब कॉल आफ ड्यूटी गेम को मिला है । जी हां दोस्तों , गूगल के प्ले स्टोर पर नंबर वन गेम कॉल आफ ड्यूटी ही है । तो दोस्तों यह गेम आप भी खेलते हो या खेलना चाहते हो तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए काफी लाभदायक साबित होगा । क्योंकि इस आर्टिकल में हम यह देखेंगे कि कॉल आफ ड्यूटी गेम में किस-किस तरह के मोड होते हैं और इन्हें किस तरह से खेला जाता है ।

Complete information of all the Battle Mode of Call of Duty game
Call Of Duty Mobile Gaming

◆ CALL OF DUTY MOBILE : GAME MODES

Battle Royale Mode
◆◆ Multi Player Mode
◆◆◆ Zombie Mode


1 ] CODM BATTLE ROYALE MODE

दोस्तो Battle Royale Mode में आपको 3 तरह की गेम खेलने को मिलती है जैसे कि Classic , Sniper Challenge और वॉल वेयर मोड । अब यह 3 मोड किस तरह से खेले जाते हैं यह हम जानने की कोशिश करते हैं ।


## 1 ] CLASSIC MODE

दोस्तो क्लासिक मोड़ एक सिंपल मोड होता है । इसमें आपको आप के 3 प्लेयर के साथ और भी 96 प्लेयर को मैप पर उतारा जाता है । यानी की टोटल 100 प्लेयर को मैप में उतारा जाता है और मैप अपने उतरकर आप अपने हिसाब से गेम खेल सकते हो । दोस्तो यह क्लासिक मोड पूरे 18 मिनट तक खेला जा सकता है और अगर आप गेम में कहीं मर नहीं जाते तब तक आप लास्ट तक खेल सकते हो । इश्क मोड में आप एक DOGTAG मिलता है या फिर आपका कोई गेम में साथी मर जाता है तो उसका एक DOGTAG तैयार हो जाता है । अगर आप टाइम से पहले वह DOGTAG ले लेते हो तो वह प्लेयर दोबारा से गेम में आ सकता है । जब तक मैप श्रिंक होकर रुक जाएगा तब वह प्लेयर ओबारा से मैप में आ जाता है ।


## 2 ] SNIPER MODE


दोस्तों स्नाइपर मोड में भी आपके तीन साथियों के साथ आप खेल सकते हो और आपके विरोधी टीम में 96 प्लेयर खेलते हैं । इस मोड में आपको सिर्फ स्नाइपर ही खेलने को मिल सकती है । आप जहां कहीं भी गन खोजने की कोशिश करोगे तो आपको सभी जगह पर स्नाइपर ही देखने को मिल जाएंगी । बाकी के गन इस मोड में आपको नहीं देखने को मिलेंगे । इस मोड में भी आपको एक DOGTAG मिल जाता है ।  जो कि आप मरने के बाद गेम में वापस आने के लिए इस्तेमाल कर सकते हो । स्नाइपर के साथ आपको इस मोड में एक पिस्टल भी मिल जाता है पर यह कभी-कभी मिलता नहीं है । अगर आप किसी प्लेयर को मारते हो तो उसके पास यह शायद मिल जाए स्नाइपर मोड खेलने के लिए आपको अच्छी तरह स्नाइपर चलाना आना जरूरी है । क्यों की इस मोड में मैप का एक छोटा सा हिस्सा ही खेलने को मिलता है । इसमें मैप बहोत ही कम समय में श्रींक यानी कम होने लगता है । 


## 3 ] WARFARE MODE

Warfare Mode में 4 प्लेयर को उतारा जाता है और यह मोड दो अलग-अलग टीम में होता है । आप के विरोध में बहुत सारे लोग होते हैं और उन्हें मारने के लिए आपको डेढ़ सौ डेढ़ सौ पॉइंट मिलते हैं । अगर विरोधी टीम का आपसे ज्यादा पॉइंट हो गए तो आप हार जाते हो । इसमें आप जब तक गेम खत्म नहीं होती तब तक मर कर फिर से गेम में पहुंच जाते हो और विरोधी टीम के प्लेयर को मारने को मिलता है तो यह मोड आपको काफी अच्छा लगेगा क्योंकि अगर आपका गेम खेलने का एक्सपीरियंस इतना अच्छा नहीं है तो भी आप इस मोड़ को काफी मजे से खेल सकते हो ।


2 ] MULTI PLAYER MODE

दोस्तो मल्टीप्लेयर मोड काफी दिलचस्प गेमिंग एक्सपीरियंस दिलाता है । क्योंकि इस मोड में आपको काफी सारे घर और बिल्डिंग के बीच में खेलने को मिलता है । साथ में अगर आप का शूटिंग एक्सपीरियंस काफी अच्छा है तो आप इस मोड़ को काफी मजे से खेल सकते हो । अगर आपको गण चलाते वक्त काफी फुर्ती से खेलना आता है तो आप इस मोड़ को अच्छे से खेल सकते हो । अगर आप गन चलाते वक्त गड़बड़ा जाते हो तो यह मोड़ आपके लिए नहीं है । क्योंकि यह मोड़ काफी फुर्ती से और काफी चालक से खेलना पड़ता है क्योंकि कई सारे विरोधी टीम के प्लेयर आप को मारने के लिए आते हैं और वह कहां से भी आपको मार देते हैं ।


3 ] ZOMBIE MODE

दोस्तो कॉल आफ ड्यूटी गेम में जोंबी मोड एक सबसे अच्छा मोड़ है । दोस्ती इस मोड में कई सारे Zombies होते हैं और आपको Zombies को मारने के लिए शुरू में एक पिस्टल जैसी गन मिल जाती है । आप जैसे जैसे Zombies को मारते जाते हो तो आप का स्कोर और बढ़ता जाता है और आपको नई गन उठाने का मौका मिलता है । साथ में आपके स्कोर के अनुसार आप आगे जा सकते हो और अगला गेम खेल सकते हो । अगर आप का स्कोर कम होता है तो आप कोई भी दरवाजा नहीं खोल सकते अगर आप दरवाजा नहीं खोलोगे , तो आगे की गेम खेलना भी मुश्किल हो जाता है । इसके लिए आपको Zombies को मार कर ही स्कोर बनाने पड़ते हैं । मैंने आज ही पहली बार Zombies मोड़ कॉल ऑफ ड्यूटी गेम में खेला तो मुझे काफी अच्छा लगा । दोस्तो आप कॉल ऑफ ड्यूटी खेलते हो या नहीं और अगर खेलते हो तो आपको कौन सा मोड़ सबसे अच्छा लगता है कमेंट में जरूर बताएं ।



दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " Call Of Duty game के सभी Battle Mode की पूरी जानकारी . CALL OF DUTY MOBILE : GAME MODES : Battle Royale Mode | Multi Player Mode | Zombie Mode "

तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram ,Linkedin, Twitter और Telegram पर फॉलो करें । Instant Notification के लिए FeedBurner भी
SUBSCRIBE करें ।

सिक्का हमेशा आवाज़ करता है | पेपर का नोट नहीं , ऐसे ही जब तुम्हारी कीमत बढे तो शांत रहना सीखो | OKTECHGALAXY.COM / Motivation

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ