Cache Memory क्या होती है ? Cache Memory कैसे काम करती है ? फोन की Cache Memory डिलीट करें या नहीं ? What is Cache Memory? How does Cache Memory work? Delete Cache Memory of phone or not?

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तो आप अपने फोन में कई सारे ऐप को इस्तेमाल करते हो । इस्तेमाल करने के बाद उसे अनइनस्टॉल भी कर देते हो और फिर कभी आपको लगता है कि वह दोबारा से इस्तेमाल करें । तो ऐसे में आपको वह फिरसे डाउनलोड करना पड़ता है और ऐसे में उसकी Cache Memory भी वैसे ही रहती है या फिर डिलीट भी हो जाती है । हर एक फोन में या कंप्यूटर में यह ऑप्शन सेम नहीं देखने को मिलता । तो दोस्तों मैं अब Cache मेमोरी कह रहा हूं तो आपको थोड़ा बहुत समझ में आ गया होगा क्योंकि आपने कहीं ना कहीं Cache Memory के बारे में भी सुना होगा या अपने फोन में भी देखा होगा ।

What is Cache Memory? How does Cache Memory work? Delete Cache Memory of phone or not? कैश मेमोरी क्या होती है ?
Cache Memory

Cache मेमोरी क्या होती है ?
◆◆ Cache मेमोरी का काम क्या होता है ?
◆◆◆ Cache मेमोरी डिलीट करने पर क्या होगा ?


# 1 ] Cache मेमोरी क्या होती है

दोस्तों Cache Memory एक ऐसी मेमरी का प्रकार होता है जो कि आकार में बहुत छोटी मगर आपके फोन के लिए या कंप्यूटर के लिए बहुत ही जरूरी होती है । फोन के एप्लीकेशन को तीव्र गति से चलाने के लिए और बिना रुके काम करने के लिए यह मेमोरी बहुत ही जरूरी होती है । हम जब भी किसी एप्लीकेशन के ऊपर काम करते हैं तो महत्वपूर्ण डांटा यह मेमोरी ग्रहण कर लेती है और फिर से वह एप्लीकेशन चलाने पर बिना रुके काम करने के लिए तैयार रहती है । 


Cache Memory सबसे तेज़ मेमोरी होती है जो कंप्यूटर माइक्रोप्रोसेसर को हाई-स्पीड डेटा एक्सेस प्रदान करती है । सभी Recent Instructions, Cache Memory में ही store होते हैं । Cache का उपयोग user द्वारा दिए गए इनपुट को संग्रहीत करने के लिए किया जाता है और जो कंप्यूटर माइक्रोप्रोसेसर के कार्य करने के लिए आवश्यक होता है । cache memory temporary data भी store करती है जो CPU को अक्सर manipulation के लिए आवश्यक हो सकता है। कैश मेमोरी वर्तमान में execute हो रहे प्रोगाम को  या उसके part को store करती है । Cache Memory विभिन्न algorithms के अनुसार काम करती है, जो यह तय करती है कि उसे क्या जानकारी store करनी है ।


# 2 ] Cache मेमोरी का काम क्या होता है ?

दोस्तों अगर आप अपने फोन पर या फिर कंप्यूटर पर कोई ऐप इस्तेमाल करते हो तो उसे इस्तेमाल करते वक्त वह ऐप अपनी खुद की एक फाइल बनाकर उसकी इंफॉर्मेशन अलग से फोन मेमोरी में या फिर कंप्यूटर के CPU में स्टोर करता रहता है और जब भी आप दोबारा से उस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करते हो या फिर अनइनस्टॉल करके फिर से इंस्टॉल करके इस्तेमाल करने के लिए रेडी करते हो तो वह स्टोर की हुई मेमोरी वह एप्लीकेशन दोबारा से इस्तेमाल करता है ।


इससे दोबारा से उस एप्लीकेशन को चलाना आसान हो जाता है क्योंकि वह एप्लीकेशन वही स्टोर की हुई इंफॉर्मेशन दोबारा से इस्तेमाल करता है । इसे आप डाटा सेविंग भी कर सकते हैं । क्योंकि कैसे मेमोरी वही एप्लीकेशन दोबारा से खोलने के लिए और रन करने के लिए ही होती है । वह एप्लीकेशन जो डाटा इस्तेमाल करने वाला था वह कर नहीं पाता क्योंकि यह Cache Memory में वह सारा डाटा पहले से मौजूद होता है । उसी डाटा का इस्तेमाल आगे की प्रोसेस चलाता रहता है ।


 जब भी आपको एप्लीकेशन डाउनलोड करके उसे इंस्टॉल करते हो और इस्तेमाल करने के लिए खोलते हो तो वह एप्लीकेशन सबसे पहले आपके फोन में या फिर कंप्यूटर में यह देखता है कि कोई Cache Memory का फोल्डर आपके फोन में या फिर कंप्यूटर में है या नहीं । अगर ऐसा कोई फोल्डर Cache Memory को मिलती है तो वह एप्लीकेशन आसानी से कम समय में चल जाता है । पर अगर उसे Cache Memory का कोई फोल्डर नहीं मिलता तो वह ओपन होने के लिए और काम करने के लिए ज्यादा टाइम और ज्यादा डाटा इस्तेमाल करता है ।



# 3 ] Cache मेमोरी डिलीट करने पर क्या होगा ?

दोस्तों अगर आपने फोन या फिर कंप्यूटर के एप्लीकेशन की कैच मेमोरी डिलीट कर दिया । फिर आपको वह APPLICATION रन करने में या फिर उस एप्लीकेशन पर काम करने में बहुत टाइम लग सकता है क्योंकि वह एप्लीकेशन फिर से वही प्रोसेस करके वह कैश मेमोरी दोबारा पाने की कोशिश करता है और इसी काम के लिए एप्लीकेशन को ज्यादा टाइम लगता है ।


अगर आपको कोई इंटरनेट पर चलने वाला एप्लीकेशन इस्तेमाल करते हो तो वह एप्लीकेशन वह कैश मेमोरी को दोबारा से हासिल करने के लिए फिर से इंटरनेट या फिर मोबाइल डाटा का इस्तेमाल करेगा और इस काम के लिए अब आपका डाटा खर्च हो जाएगा ।


अगर अगर आपको ऐसा लगता है कि इस ऐप का कैच मेमोरी डिलीट करना इतना जरूरी नहीं है तो आप उसे डिलीट ना ही करें तो अच्छा है । क्योंकि Cache डिलीट करने के बाद वह एप्लीकेशन इस्तेमाल करने में ज्यादा टाइम लगाएगा । साथ ही आपका डाटा भी खर्च हो जाएगा ।


अगर आपका कोई एप्लीकेशन रन करने में परेशानी हो रही है तो भी आप कैच मेमोरी को डिलीट कर सकते हो । इसमें कोई भी नुकसान नहीं है । क्योंकि वह एप्लीकेशन वह डिलीट की हुई कि Cache Memory फिर से रिकवर कर देगा वो भी कुछ ही सेकेंड के अंदर । दोस्तों आज से याद रखेगी कैच मेमोरी को डिलीट करना भी जरूरी है अगर आपका APPLICATION रन करने में प्रॉब्लम आ रही है तो ।


दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " Cache मेमोरी क्या होती है ? Cache मेमोरी का काम क्या होता है ? Cache मेमोरी डिलीट करने पर क्या होगा ? "

 तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram ,Linkedin, Twitter और Telegram पर फॉलो करें । Instant Notification के लिए FeedBurner भी SUBSCRIBE करें ।


यदि मंज़िल न मिले तो रास्ते बदलो , क्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियाँ बदलते हैं जड़े नहीं OKTECHGALAXY.COM / Motivation

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ