नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार । मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर फिर से एक बार आपका स्वागत है । दोस्तो पिछले 1 आर्टिकल में हमने ऐप को इंस्टॉल करने के कई सारे कारण देखे थे साथ में यही भी देखा था कि ऐप को इंस्टॉल या फिर अनइंस्टॉल किस तरह से किया जाता है । तो दोस्तों ऐप को अनइंस्टॉल करने से पहले क्या करना जरूरी है यह भी जानना आपके लिए काफी जरूरी हो जाता है । क्योंकि आप तो ऐप को अनइनस्टॉल कर देते हैं । मगर हमारे पीछे बहुत सारे ऐसे रीजन रह जाते हैं जिसकी वजह से आप मुश्किल में पड़ सकते हो । तो यही कारण हम आज जानने वाले हैं तो दोस्तों चले शुरू करते हैं । हमारा आज का यह आधा रह गया हुआ आर्टिकल । इस आर्टिकल में आप जानोगे की
![]() |
App UnInstallation |
◆ ऐप अनइनस्टॉल करने से पहले क्या करें ?
◆◆ ऐप जल्दबाजी में अनइंस्टॉल करने के बाद क्या नुकसान हो सकते हैं ?
1 ] ऐप अनइनस्टॉल करने से पहले क्या करें ?
दोस्तो पिछले आर्टिकल में हमने कई सारे ऐसे कारण देखे थे जिसकी वजह से आपको ऐप डिलीट या अनइंस्टॉल करना पड़ सकता है क्योंकि हमको ऐसा लगता है कि चलो इस ऐप का काम हो गया तो इसे अनइंस्टॉल कर देते हैं , क्या फर्क पड़ेगा । तो दोस्तों इससे फर्क बहुत ज्यादा पड़ सकता है ।
दोस्तों अगर आपने हमारा पिछला आर्टिकल पढ़ा होगा तो आपको ऐप को अनइंस्टॉल करने के कारण मिल जाएंगे । कुछ कारण है जो कि मैं आपको यहां पर थोड़ीसी इन्फो के साथ बता देता हूं ।
तो दोस्तों यह कुछ कारण होते हैं जिसकी वजह से हमें ऐप को अनइंस्टॉल करना पड़ सकता है । अगर आप ने इन कारणों में से किसी एक कारण की वजह से या फिर किसी अन्य कारण की वजह से एप्लीकेशन को अनइनस्टॉल किया है तो आप ने गलत तरीके से ऐप को इंस्टॉल कर दिया है । अब दोस्तों में ऐसा क्यों कह रहा हूं क्योंकि जब भी हम किसी एप को इस्तेमाल करते है तो आप वहां पर अकाउंट या फिर अपनी इंफॉर्मेशन फिल कर देते हो और उसमें से कुछ ऐप को बाद में कभी भी अनइंस्टॉल करके इस्तेमाल नहीं करते हो । तो यहां पर आपकी वही सबसे बड़ी गलती होती है । जब भी आप कोई ऐप इंस्टॉल करो और उसे इस्तेमाल करने के बाद अनइंस्टॉल करना चाहो तो वह अकाउंट परमानेंटली डिलीट कर दो । अगर वह ऐप दोबारा इस्तेमाल नहीं करना चाहते हो तो ।
दोस्तों इस्तेमाल ना होने वाले अकाउंट को परमानेंटली डिलीट करना जरूरी होता है क्योंकि या तो वह एप्लीकेशन आपका डाटा किसी अन्य कंपनी को या फिर ऐप को बेच देता है या फिर कुछ हैकर्स ऐसे बंद पड़े एकाउंट को दोबारा से शुरू करने की कोशिश करते हैं । वैसे मैं वह डांटा हैकर्स के हाथ तक पहुंचने की काफी ज्यादा संभावना होती है ।
आपने कभी डार्क वेब का नाम सुना होगा तो आपको इसकी गंभीरता समझ में आएगी । हम जैसे साधारण इंटरनेट उपभोक्ता ऐसे डार्क इंटरनेट का कभी भी उपयोग नहीं कर पाते । मगर ऐसे कुछ लोग होते हैं जो कि डार्क वेब के इंटरनेट का सहारा लेकर ऐसी इंफॉर्मेशन का पता लगा लेते हैं और वह इंफॉर्मेशन उनके फायदे के लिए या फिर पैसों के लिए कई पर बेच देते हैं । बाद में आपको उसका पछतावा होने लगता है ।
तो जब दोस्तों जब भी आप कोई ऐप को इस्तेमाल नहीं करना चाहते हो तो यह सबसे पहले देख लो कि आपका वहां पर कोई अकाउंट तो शुरू नहीं है । अगर आपका कोई अकाउंट शुरू हो तो उसे अनइंस्टॉल करने से पहले परमानेंटली डिलीट कर दो । नहीं तो आपका डाटा किसी कंपनी या फिर किसी हैकर्स के पास पहुंच ही जाएगा । दोस्तों अगर आप यह सोचते हो कि डाटा पहुंचता है तो पहुंचने दो बाद में देख लेंगे या फिर हम सिम बदल देंगे तो दोस्तों हैकर आपको बिना बताए ही उस डाटा का गलत इस्तेमाल करते हैं और आपको उसकी भनक तक नहीं लगती । तो यहां पर आपको काफी सावधानी बरतनी जरूरी है ।
2 ] ऐप जल्दबाजी में अनइंस्टॉल करने के बाद क्या नुकसान हो सकते हैं ?
दोस्तों अगर आप किसी ऐप को गलत तरीके से अनइनस्टॉल करते हो तो आपका डाटा हैकर के पास पहुंच जाएगा जो कि कभी भी सही नहीं होता । इसका गलत इस्तेमाल गलत लोग कर सकते हैं और बाद में आपको पछतावा हो जाएगा । यह एक गंभीर मामला है ।
अगर आप सिम कार्ड बंद कर देते हो और वह अकाउंट शुरू ही रहता है तो उससे कोई भी बाद में एक्सेस कर सकता है । अगर पासवर्ड की बात करें तो आजकल SIM SWAPPING के बहुत ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं और Sim Swapping काफी आसान होता है । Sim Swapping क्या होता है ? इसके बारे में भी हम एक आर्टिकल में बात करेंगे और वह आर्टिकल जल्द ही हमारे वेबसाइट पर आएगा । क्योंकि यह गंभीर मामला है और ऐसे मामले आप तक पहुंचाना हमारा पूरा कर्तव्य है ।
दोस्तो इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे ऐप है जो कि आप तक पहुंचा हुआ मैसेज आपको बिना बताएं या फिर आपके मैसेजिंग लिस्ट में बिना आए ही दूसरों के पास चला जाता है और जब भी हैकर आपका पासवर्ड रिसेट करने के लिए एक वेरिफिकेशन मैसेज भेज देते हैं तो वह इसी तकनीक का इस्तेमाल करते है । तो ऐसे में आपका वह शुरू रह गया है अकाउंट काफी आसान तरीके से एक्सेस कर सकते हैं । इससे आप बच के रहें ।
दोस्तों अगर आपने कोई थर्ड पार्टी ऐप लिया है और वहां पर अकाउंट बनाकर इस्तेमाल करते थे और बाद में बिना अकाउंट डिलीट करें ऐप को अनइंस्टॉल कर दिया है तो आप काफी गंभीर तरीके से फंस सकते हो । क्योंकि थर्ड पार्टी ऐप कभी भी इस्तेमाल ना करें । थर्ड पार्टी ऐप की कोई गारंटी नहीं होती कि वह आपका अकाउंट आसानी से छोड़ सकते हैं । वह ऐप 100% आप को हैक कर सकते हैं तो इससे हमें काफी सावधानी बरतनी जरूरी है ।
काफी हद तक सच साबित होता है, की वे लोग जो बड़े सपने रखते है उनके लिए जिंदगी दिलचस्प बन जाती है। OKTECHGALAXY.COM / Motivation
0 टिप्पणियाँ