नमस्कार दोस्तों । मेरा नाम है ओंकार । मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका स्वागत है । दोस्तो अगर आपको भी टेक्निकल आर्टिकल लिखना और उन्हें इंटरनेट के माध्यम से लोगों तक पहुंचाना पसंद है । तो आप OKTECHGALAXY के जरिए कर सकते हो । इसके लिए हमें पर्सनली कॉन्टैक्ट करे । दोस्तों पिछले पोस्ट में हमने ब्रॉडकास्ट क्या होता है ? उसके बारे में जाना था । आप चाहे तो वह पोस्ट भी पढ़ सकते हो । अगर नहीं पढ़ना चाहते तो में यहां पर ही थोड़ी इंफॉर्मेशन दे देता हु । ब्रॉडकास्ट यानी एक वीडियो , सॉन्ग या फाइल को एक ही टाइम पर कई लोगों तक पहुंचाना यानी BROADCAST होता है । तो दोस्तों आप ब्रॉडकास्ट क्या है और किस तरह ब्रॉडकास्ट करना है वह पूरा जानना चाहते हो तो यहां पर क्लिक करें । इस आर्टिकल ( पोस्ट ) में आप व्हाट्सएप के ब्रॉडकास्ट के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे । दोस्तो आपको इस पोस्ट में क्या कुछ नया , इंटरेस्टिंग और यूज़फुल जानने को मिलेगा इसके बारे में मैं आपको सबसे पहले बता देता हूं ।
![]() |
Whatsapp Broadcast |
◆ Whatsapp Broadcast क्या होता है ?
◆◆ Whatsapp Broadcast कैसे शुरू करे ?
◆◆◆ Whatsapp Broadcast LIST कैसे एडिट करे ?
◆◆◆◆ Whatsapp Broadcast के फायदे ?
# 1 ] Whatsapp Broadcast क्या होता है ?
दोस्तो ब्रॉडकास्ट का इस्तेमाल तो आजकल हर कोई कर रहा है । फिर चाहे वो कहीं घर में हो या फिर खेत या बाजार में हो । यह अब सब लोग कभी ना कभी इस्तेमाल करते आ रहे हैं । आज कल Gamer भी ब्रॉडकास्ट से ही लाइव स्ट्रीमिंग कर रहे है । ऐसे में व्हाट्सएप में ब्रॉडकास्ट ना होना यह तो संभव नहीं है । व्हाट्सएप में यह ब्रॉडकास्ट फीचर शुरू से ही उपलब्ध है , पर बहोत कम यूजर को पता है । दोस्तो इसके फायदे भी बहोत सारे है । आगे हम Whatsapp Broadcast के फायदे भी जानेंगे ।
# 2 ] Whatsapp Broadcast कैसे शुरू करे ?
Whatsapp Broadcast को शुरु करने के लिए सबसे पहले आपका व्हाट्सएप इंस्टॉल होना और व्हाट्सएप पर अकाउंट शुरू होना जरूरी है । तो अगर आपका व्हाट्सएप पर अकाउंट शुरू है तो अब आप व्हाट्सएप पर मैन पेज आ जाए । और ऊपर राइट साइड में 3 डॉट्स पर क्लिक करके NEW BROADCAST पर क्लिक करे ।
अब उन लोगो के नाम चुने जिन्हें आप एकसाथ मेसेज या फाइल्स भेजना चाहते हो । नाम चुनने के बाद OK ची टिक करे । OK पे क्लिक करने के बाद आपकी एक ब्रॉडकास्ट लिस्ट तैयार हो जाएगी । वह आपके व्हाट्सएप के मेन पेज में दिख जाएंगी । उस लिस्ट को ओपन करे । अब जब भी आप उस लिस्ट में जाकर कोई मेसेज या फाइल भेजोगे तो वह एकसाथ चुने हुए सभी लोगो तक पहुंच जाएगी ।
# 3 ] Whatsapp Broadcast LIST कैसे एडिट करे ?
दोस्तो आप जो व्हाट्सएप ब्रॉडकास्ट लिस्ट बनाते हो तो उसमे आप अपने हिसाब से बादमें भी लोग ऐड या रिमूव कर सकते हो । और ब्रॉडकास्ट लिस्ट का नाम भी चेंज कर सकते हो । ब्रॉडकास्ट लिस्ट का नाम बदलने के लिए और मेंबर ऐड करने के लिए ब्रॉडकास्ट लिस्ट के ऊपर क्लिक करे । वहा पर आपको PEN का आइकन मिल जाएगा । उसपर क्लिक करके आप ब्रॉडकास्ट लिस्ट का नाम बदल सकते हो और मेंबर ऐड और रिमूव भी कर सकते हो ।
# 4 ] Whatsapp Broadcast के फायदे ?
## 1 ] दोस्तो सबसे पहला व्हाट्सएप ब्रॉडकास्ट का फायदा यही है कि आप एक ही समय में फाइल , फोटो , वीडियो कई लोगों को भेज सकते हो ।
## 2 ] भारत में तो कई सारे त्यौहार आते रहते हैं । ऐसे मैं हर किसी को विश करना संभव नहीं होता है और उसमें बहुत सारा टाइम निकल जाता है । तो ऐसे में आप ब्रॉडकास्ट लिस्ट बनाकर लोगो विश कर सकते हो ।
## 3 ] व्हाट्सएप में ब्रॉडकास्ट लिस्ट बनना एकदम आसान है और आप जितने चाहे उतने ब्रॉडकास्ट लिस्ट बना सकते हो । जैसे फैमिली के लिए , अपने दोस्तों के लिए अलग और ऑफिस के लिए अलग ऐसे अलग-अलग ब्रॉडकास्ट लिस्ट बना सकते हो ।
## 4 ] ब्रॉडकास्ट लिस्ट एक ग्रुप की तरह होती है । पर ग्रुप से थोड़ी सी होती है । ग्रुप में आप जो भी सेंड करते हो वह सब लोगों तक पहुंच जाता है पर रिप्लाई आने पर वह सब लोग देखते हैं पर ब्रॉडकास्ट में लोग सिर्फ आपको मैसेज रिप्लाई करेंगे ।
बीते हुए को नहीं बदला जा सकता है, लेकिन भविष्य आपके हाथ मे है। OKTECHGALAXY.COM / Motivation
0 टिप्पणियाँ