सूरज और चांद का रियल टाइम लोकेशन कैसे देखे ? इंटरनेट पर सूरज और चांद का रियल टाइम लोकेशन कैसे देखे ? How to see real time location of sun and moon? How to see real time location of sun and moon on internet?

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार | मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका स्वागत है । दोस्तों अगर आपको अपने चांद की या फिर अपने सूरज यानी सन की हमारे एरिया में आने की लोकेशन या फिर  टाइम जानना है तो OKTECHGALAXY.COM आपके लिए आज का यह आर्टिकल लेकर आया है । दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि हमारे फोन में कैलेंडर तो होता है मगर उसमें हमें सनराइज और सनशाइन जैसे ऑप्शन देखने को नहीं मिलते । साथ में अगर आपको चांद का रियल टाइम जानना हो कि वह कब आपके इलाके के ऊपर आ रहा है । यह भी हम अपने फोन के कैलेंडर में नहीं जान सकते । हमारे घर में जो कैलेंडर होता है उनमें से कुछ कैलेंडर में ही है ऑप्शन उपलब्ध होता है । अगर फोन की बात करें फोन कैलेंडर की तो ऐसा ऑप्शन हमें उसके अंदर में नहीं मिल पाता ।

तो दोस्तों अगर आपको अपने इलाके के ऊपर चांद कब आएगा और कब जाएगा या फिर सेम प्रोसेस सूरज के साथ यानी सूरज का आना और जाना कब है । यह जानना है । तो यह आर्टिकल पूरा जरूर पढ़ें । इस आर्टिकल में मैं एक ऐप के बारे में बताऊंगा जो आपको सूरज और चांद के टाइम की जानकारी देता रहेगा। 

How to see real time location of sun and moon? How to see real time location of sun and moon on internet? सूरज और चांद का रियल टाइम लोकेशन कैसे देखे ?
Sun , Moon Tracker

सूरज और चांद का रियल टाइम लोकेशन ऐप

◆◆ ऐप कैसे इस्तेमाल करे ?

◆◆◆ इंटरनेट पर सूरज और चांद का रियल टाइम लोकेशन 

# 1 ] सूरज और चांद का रियल टाइम लोकेशन ऐप

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम ज्यादा घुमा कर बात नहीं करेंगे । क्योंकि यह एक सिंपल प्रोसेस है जो कि आपको सिर्फ 2 मिनट में समझ में आ जाएगा । दोस्तों सूरज और चांद का रियल लोकेशन अगर आपको जानना है तो आपको गूगल प्ले स्टोर से एक ऐप इंस्टॉल करना पड़ेगा इस ऐप का नाम है SUN MOON TRACKER




तो दोस्तों इसे सबसे पहले प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इंस्टॉल कर ले इंस्टॉल करने के बाद आपको इसे ओपन कर लेना है ।

# 2 ] SUN MOON TRACKER ऐप कैसे इस्तेमाल करें ?

अगर आपने इस ऐप को इंस्टॉल और ओपन कर लिया है ।  तो आपके पास कुछ इस तरह का पेज ऐप में दिखाई देगा । तो आपको सिर्फ अपने एरिया की लोकेशन सर्च करनी है ।  दोस्तों कुछ फोंन में यह लोकेशन सर्च नहीं कर पाता है । अगर आपके फोन में भी यह लोकेशन सर्च नहीं हो पा रही है तो आप फोन को पोट्रेट मॉड से लैंडस्केप कर दे और फिर लोकेशन सर्च करें । या फिर करंट लोकेशन पर क्लिक करें । आपको आपके एरिया की लोकेशन मिल जाएगी । लोकेशन सिलेक्ट करने के बाद फोन को फिर से पोट्रेट मोड पे इस्तेमाल करे ।



       ऐप के मेन पेज पर ही आपको अपनी Earth की 3D डायनामिक इमेज दिख जाएगी । उस इमेज को आप जहा चाहे वहा घुमा सकते हो । यहां पर ही आपको चांद आपके इलाके के ऊपर आने की और जाने की टाइमिंग भी बता देगा और सेम प्रोसेस सूरज के साथ भी है । सुबह सूरज आने का और शाम को जाने की टाइमिंग भी यहां पर आप देख सकते हो । अगर आप चाहते हो कि किसी और दिन का भी टाइम देखे तो उसका भी प्रोसेस या डेट सेट करने का ऑप्शन आपको मेन स्क्रीन के ऊपर ही दिखाई देगा । उसे एडजेस्ट करके आप अगले कुछ दिनों का भी या फिर कुछ सालों का भी लोकेशन और टाइमिंग देख सकते हो ।

      

# 3 ] इंटरनेट पर जाने सूरज और चांद का रियल टाइम लोकेशन

दोस्तों ऐसा नहीं है कि हम सिर्फ ऐप द्वारा ही सूरज और चांद का रियल टाइम लोकेशन जान सकते हैं । इंटरनेट पर भी ऐसी बहुत सारी वेबसाइट है । जो सूरज और चांद की रियल टाइम लोकेशन बता देती है । कि सूरज या चांद कब तक कब कहा होगा । तो मुझे जो अच्छी वेबसाइट लगी जो कि यूजर के लिए यूजर फ्रेंडली है , वह वेबसाइट है TIMEANDDATE.COM | इस लिंक से आप डायरेक्ट सन और मून की टाइम देख सकते हो । अपने हिसाब से आप सर्च बॉक्स में लोकेशन करें और सनराइज सनशाइन मून राइज और मून साइन जैसी चीजें आप यहां पर देख सकते हो । साथ में अगले कुछ दिनों का या सालों का भी टाइम आप यहां पर देख सकते हो । उसके लिए अपने हिसाब से टाइम और डेट चेंज करें ।

               तो दोस्तों कैसा लगा यह आर्टिकल कमेंट में जरूर बताएं साथी आर्टिकल को दोस्तों में और अपने फैमिली में शेयर जरूर करें साथ ही हमें फीडबर्नर द्वारा सब्सक्राइब भी करें ताकि आने वाली सभी आर्टिकल आपको तुरंत ही मिल जाए ।


दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " सूरज और चांद का रियल टाइम लोकेशन ऐप कैसे इस्तेमाल करे ? इंटरनेट पर सूरज और चांद का रियल टाइम लोकेशन "


तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।


जिनमें अकेले चलने का होंसला होता हैं, उनके पीछे एक दिन काफिला होता हैं OKTECHGALAXY.COM / Motivation

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ