क्यूआर कोड के प्रकार | क्यूआर कोड किस तरह से बनाया जाता है ? क्यूआर कोड किस तरह काम करता है ? क्युआर कोड स्कैन कैसे करें ?

नमस्कार दोस्तो , मेरा नाम है ओंकार । मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका दिल से स्वागत है । दोस्तो आपने कई बार , कई जगह पर QR Code देखे होंगे । दोस्तो क्या आपको पता है QR Code किस तरह बनाया जाता है और उसे किस तरह से इस्तेमाल किया जाता है ? बहुत बार हमने QR Code स्कैन किया है और उस कोड से इनफार्मेशन प्राप्त की है | पर दोस्तों QR Code जब भी हम इस्तेमाल करते हैं हम सिर्फ उसे स्कैन करने के लिए और इंफॉर्मेशन निकालने के लिए इस्तेमाल करते हैं । मगर क्यूआर कोड बनाना और उस कोड में इंफॉर्मेशन डालना इतना मुश्किल भी नहीं है । तो यह काम किस तरह से होता है यही आज हम इस आर्टिकल में जानने वाले है ।

क्यूआर कोड क्या होता है ? What is a QR Code? Types of QR Codes | How is QR Code made? How does QR code work? How to scan QR code? Advantages of QR code

क्यूआर कोड क्या होता है ?
◆◆ क्यूआर कोड के प्रकार
◆◆◆ क्यूआर कोड किस तरह से बनाया जाता है ?
◆◆◆◆ क्यूआर कोड किस तरह काम करता है 
◆◆◆◆◆ क्युआर कोड स्कैन कैसे करें ?
◆◆◆◆◆◆ क्यूआर कोड के फायदे




# 1 ] क्यूआर कोड क्या होता है ?

क्युआर कोड एक ऐसा डिजिटल इंफॉर्मेशन स्टोर करके रखने का माध्यम होता है , जिसे स्कैन करके आप उस विषय की पूरा जानकारी निकाल सकते हो । या फिर किसी व्यक्ति या अकाउंट की जानकारी भी ले सकते है । दोस्तों क्यूआर कोड का पहला डिजाइन 1994 मैं बनाया गया था और वहां से अब तक काफी सारे QR-CODE के डिजाइन और रूप बनाए गए और यह समय समय पर एडवांस भी होते गए ।


QR CODE का पूर्ण रूप यानी QR कोड का फुल फॉर्म है QUICK RESPONSE CODE । जो पहले के जमाने में काफी अविकसित हुआ करता था । पर अब एडवांस डिजिटलाइजेशन की वजह से QR CODE में भी काफी सुधार आया है ।



# 2 ] क्यूआर कोड के प्रकार

QR CODE के प्रकार वैसे तो कुछ ज्यादा तो नहीं है पर इसके हम 3 प्रकार देख सकते है । 


1 ] दोस्तो कुछ जगह पर या किसी प्रोडक्ट पर आपने देखा होगा कुछ QR CODE में सिर्फ लाइन दिखाए जाते है । इसमें आप छोटे छोटे दाए बाए लाइन और डॉट्स देख सकते हो । और ज्यादातर काम के लिए हम ऐसे ही QR कोड स्कैन करके इंफॉर्मेशन लेते है । 


2 ] कुछ QR CODE में आपको लाइन के साथ कुछ नंबर वगैरह भी देखने को मिलते हैं । और ऐसे कोड में लिंक यानी यूआरएल भी होते हैं । पर वह लिंक हम आखो से देख नहीं सकते । अगर आपके पास यूआरएल देखने का कोई एप्लीकेशन हो तो आप वो यूआरएल लिंक देख सकते हो ।लाइन के साथ नंबर जैसे QR CODE ज्यादा तर खाने पीने के चीजों पर या घरेलू उपयोग आने वाली चीजों पर लगाए जाते हैं ।


दोस्तों आजकल हम सोशल मीडिया के बहुत सारे ऐप इस्तेमाल करते हैं और ऐसे ऐप में हमें अकाउंट भी बनाने की जरूरत पड़ती है । कुछ ऐप में जैसे कि इंस्टाग्राम या फिर टिक टॉक जैसे ऐप में हमें क्यूआर कोड जैसी एक आईडी मिल जाती है । जहां पर हमें हमारी फोटो और साइड में क्यूआर कोड का टॉर्च दिखाई देता है । वह भी एक QR CODE ही कोड ही है ।




# 3 ] क्यूआर कोड किस तरह से बनाया जाता है ?

सबसे पहले क्यूआर कोड बनाने के लिए दूसरी कंपनी से ऑर्डर लिया जाता है । फिर उस ऑर्डर में सारी इंफॉर्मेशन भरके एक फाइल तैयार कि जाती है । उस फाइल में एक चार्ट होता है और उस चार्ट में प्रोडक्ट का नाम , बनाने की तारीख , रजिस्टर नंबर , डिलीवर करने के तारीख और उस चीज को बनाने के लिए क्या क्या मिक्स किया है उन चीज़ों के नाम होते है । 


जैसे जैसे वह प्रोडक्ट तैयार होकर आगे बढता है , कंपनी का हर डिपार्टमेंट उस फाइल में Sign करता है । और फाइनली जब वह प्रोडक्ट बनकर एक कंपनी से बाहर जा रहा होता है तो उस तारीख को QR CODE निकालकर उस प्रोडक्ट के पैकिंग पर लगा देते है


 फाइल का एक क्यूआर कोड कंपनी के डेटाबेस में या कंप्यूटर में रखा जाता है । और फिर वह क्यूआर कोड उनके प्रोडक्ट पर लगाया जाता है या फिर उस QR-CODE की प्रिंटिंग करके वह कोड अपने प्रोडक्ट पर चिपकाया जाता है । इससे ग्राहक उसे स्कैन करके उस प्रोडक्ट की पूरी जानकारी ले सकता है ।


कुछ समय पहले मैं भी एक कंपनी में जॉब किया करता था । तो वहां पर भी ऐसे QR-CODE प्रिंट करके कंपनी के प्रोडक्ट पर चिपकाए जाते थे और बाद में वह प्रोडक्ट जिस कंपनी में भी पहुंचते थे तो बाद में उसे स्कैन करके यह जान लेते थे कि यह किस चीज का पार्ट है ।



# 4 ] क्यूआर कोड किस तरह काम करता है ?

दोस्तों क्यूआर कोड इंफॉर्मेशन स्टोर करने का एक डिजिटल माध्यम है । जब भी इसे किसी कंपनी में बनाया जाता है तो उस प्रोडक्ट की पूरी जानकारी उसकी QR कोड के साथ क्लाउड रूप में कंपनी के पास ही रहती है । जब भी कोई यूज़र या फिर ग्राहक उस कोड को किसी भी माध्यम से स्कैन करता है तो उस कंपनी का सरवर उस प्रोडक्ट इनफॉरमेशन ग्राहक के सामने लाकर पेश कर देता है ।


दोस्तो आपको तो पता ही है कि सरवर के कितने प्रकार होते हैं और सरवर किस तरह से काम करता है । तो दोस्तों आपको यह भी पता होगा कि हमारा एक कंप्यूटर भी एक सरवर का ही काम करता है । जो इंफॉर्मेशन स्टोर करके जब भी उस इंफॉर्मेशन की जरूरत पड़ती है तब वह यूजर के सामने रख देता है । तो QR कोड को ग्राहक के सामने इंफॉर्मेशन देने के लिए भी एक सरवर की जरूरत पड़ती है और वह सरवर होता है उस कंपनी का कंप्यूटर ।


क्यूआर कोड का फुल फॉर्म तो हमने ऊपर देख लिया है इससे आपको इसका फुल फॉर्म पता चलता है कि क्विक रिस्पांस कोड । यानी कि जल्दी से जल्दी ग्राहक के सामने इंफॉर्मेशन पेश करने वाला एक माध्यम । क्यूआर कोड में तो रखी इंफॉर्मेशन इतनी छोटी साइज की होती है कि उसे यूजर के सामने आने के लिए कुछ ही सेकंड का टाइम लगता है ।



# 5 ] क्युआर कोड स्कैन कैसे करें ?

आपने कई बार किसी कंपनी में या दुकान में क्यूआर कोड को स्कैन करते हुए देखा होगा । तो उनके पास एक स्कैनिंग मशीन होती है जो एक कंप्यूटर से जुड़ी रहती है । उसे क्यूआर स्केनर कहा जाता है । उस मशीन से आप कोई भी क्यूआर कोड स्कैन कर सकते हो ।

      पर दोस्तों कई बार हमारे पास ऐसी कोई मशीन वगैरह नहीं होती है । मगर हमें तुरंत कोई कोड स्कैन करना हो तो हम क्या करेंगे ? उसके लिए भी दोस्तों एंड्रॉयड फोन के लिए गूगल प्ले स्टोर पर बहुत सारे एप्लीकेशन मौजूद है । अगर आपको कोई ऐप इस्तेमाल करने के लिए परेशानी होती है तो आप सीधा UC ब्राउजर एप्लीकेशन ओपन करें । UC ब्राउजर के सेटिंग में आपको क्यूआर कोड स्कैनिंग का एक ऑप्शन मिलता है । उसे अनेबल करें वहां से आप कोई भी QR-Code आसानी से स्कैन कर सकते हो ।



# 6 ] क्यूआर कोड के फायदे

## 1 ] क्यूआर कोड एक सीधा और सिंपल माध्यम है कोई भी इंफॉर्मेशन स्टोर करके रखने के लिए ।


## 2 ] क्यूआर कोड में रखी हुई इंफॉर्मेशन इतनी छोटी होती है कि यह कुछ ही सेकंड में अपने सामने आ जाती है । 


## 3 ] क्यूआर कोड को हम एप्लीकेशन द्वारा और वेबसाइट के द्वारा भी स्कैन करके उस प्रोडक्ट की या Qr-Code की पूरी इंफॉर्मेशन निकाल सकते हैं ।


## 4 ] बहुत सारे ऑनलाइन वर्क करते वक्त हमें क्यूआर कोड की जरूरत पड़ती है उससे वह काम और भी आसान और सेफ हो जाता है ।


## 5 ]Share It एप्लीकेशन से फाइलें शेयर करते समय भी हमें क्यूआर कोड स्कैनिंग का एक ऑप्शन मिल जाता है । इससे डाटा लेने वाला और देने वाला दोनों भी कुछ ही सेकंड में कनेक्ट हो जाते हैं और हम कम से कम समय में डाटा सेंड कर सकते ।



दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " क्यूआर कोड क्या होता है ? क्यूआर कोड के प्रकार | क्यूआर कोड किस तरह से बनाया जाता है ? क्यूआर कोड किस तरह काम करता है ? क्युआर कोड स्कैन कैसे करें ? क्यूआर कोड के फायदे "


तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।


देर से बनो पर ज़रूर कुछ बनो ,क्योंकि वक़्त के साथ लोग खैरियत नहीं हैसियत पूछते हैं OKTECHGALAXY.COM / Motivation

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ