Popup Ads क्या होती है ? Popup Ads क्यों आती है ? Popup Ads के प्रकार ? Popup Ads को OFF कैसे करें ? What is Popup Ads? Why does POP UP ADS come? Types of Popup Ads | How to OFF Popup Ads?

नमस्कार दोस्तो मेरा नाम है ओंकार और आपका मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर स्वागत है । दोस्तो आप इंटरनेट को इस्तेमाल करते ही हो । उसी वजह से ही आप मेरे वेबसाइट तक पहुंच चुके हो । दोस्तो कुछ ऐसी भी वेबसाइट इंटरनेट पर हैं जो कि बहोत जरूरी होते हैं । या फिर उन वेबसाइट पर हमें हमेशा जाना ही पड़ता है । जैसे कि मूवी डाउनलोड वेबसाइट या फिर एप्लीकेशन डाउनलोड वाली वेबसाइट हो । वहां पर हमें Popup Ads देखने को मिलते ही है । आप भी कभी ऐसी वेबसाइट पर गए हो और वहां पर आपको ऐसे Popup Ads दिखे हो तो आपका पर बहुत ही नर्वस हो जाते हो । क्योंकि आपको कोई नई मूवी डाउनलोड करनी होती है और आपके सामने ऐसे POP UP ऐड शो होते हैं या फिर ओपन हो जाते हैं । तो इसे बंद कैसे करें ? इसी  के बारे में आज आर्टिकल में लेकर आया हु । इस आर्टिकल मैं आपको क्या कुछ POP UP ऐड के बारे में जानने को मिलेगा यह मैं सबसे पहले आपको बता देता हूं ।

What is Popup Ads? Why does Popup Ads come? Types of POP UP ADS | How to OFF Popup Ads? Popup Ads को OFF कैसे करें ?
What Is Pop Up Ads

Popup Ads क्या होती है ?
◆◆ Popup Ads क्यों आती है ?
◆◆◆ Popup Ads के प्रकार
◆◆◆◆ Popup Ads को OFF कैसे करें ?

# 1 ] Popup Ads क्या होती है ?

दोस्तो आप कई बार इंटरनेट पर कुछ ऐसी वेबसाइट खोलने की कोशिश करते हो । जो कि जरूरी होती है । जैसे कि हमने ऊपर देखा Movie डाउनलोड करने की वेबसाइट या फिर यूट्यूब चैनल से किसी वेबसाइट पर जाने पर हमें POP UP ADS देखने को मिलती हैं । यह वो ADS होती है जो कि बंद करने पर दूसरे पेज या वेबसाइट तक पहुंचा देती है । 

        इसका सीधा मतलब आप यह लगा सकते हो कि जो Ads फिर चाहे वह इंटरनेट से या फिर Android App से आपके फोन तक पहुंचे और आपको किसी दूसरे वेबसाइट तक पहुंचाए वह Ads Popup Ads होते है । दोस्तो Popup Ads से यूजर बहोत निराश हो जाते हैं क्यों कि यूजर को जो उस वेबसाइट से इंफॉर्मेशन या फिर फ़ाइल डाउनलोड करनी होती हैं वह वो FILE Popup Ads की वजह से डाउनलोड नहीं कर पाता । और वह यूजर उस वेबसाइट को इस्तेमाल करना छोड़ देता है ।



# 2 ] Popup Ads क्यों आती है ?

दोस्तो आजकल अपने Product , App और Website को प्रोमोट करने के लिए इंटरनेट का या डिजिटल तकनीक का इस्तेमाल होता है । ऐसे में उन वेबसाइट और प्रोडक्ट के ऐड इंटरनेट पर या किसी वेबसाइट पर आना तो संभव है । में भी मानता हूं कि ऑनलाइन तरीके से अपने प्रोडक्ट को प्रोमोट करने में कोई नुकसान या प्रॉब्लम नहीं है । पर दोस्तो ऐड और Popup Ads में फर्क होता है । जैसे कि आप देख सकते हो । Ads यूजर के क्लिक करने के बाद ही ओपन होते है । यानी जब यूजर उस ऐड को पसंद करता है तो वो ऐड ओपन करेगा । POP UP ऐड में इसके विपरीत होता है । Popup Ads यूजर के क्लिक के बिना ही ओपन हो जाते है ।

     अगर बात करें कि यह ऐड हमेशा क्यों आते है और हमेशा ही क्यों ओपन हो जाते है । तो दोस्तों इसका सिंपल सा मतलब है । की यह ऐड ओपन होने से वो यूजर उनकी वेबसाइट तक पहुंच जाता है और इससे उस वेबसाइट को एक वेबसाइट विजिटर मिल जाता है । और अगर आपके मन में ऐसा सवाल है कि वेबसाइट का मालिक ऐसे ऐड क्यों लगाता है । तो ऐसे Popup Ads से उन वेबसाइट के मालिक को कोई लेना देना नहीं होता है ।  उन्हें सिर्फ उन ऐड से मिलने वाले पैसे से मतलब होता है ।



# 3 ] Popup Ads के प्रकार

WEBSITE के जरिए आनेवाली Popup Ads
APPLICATION के जरिए आनेवाली ऐड

##1 ] WEBSITE के जरिए आनेवाली Popup Ads

दोस्तो आपके मोबाइल पर आनेवाली ऐड या तो वेबसाइट ओपन करने के बाद आती है या फिर एंड्रॉयड एप्लीकेशन के जरिए आती है । किसी वेबसाइट पर आनेवाली पॉप उप एड आपको ज्यादातर Text Ads या फिर कोई App Install के लिए आते है । और यही Ads हमे परेशान करते रहते हैं ।


## 2 ] APPLICATION के जरिए आनेवाली ऐड

दोस्तो आजकल गूगल प्ले स्टोर पर कोई ना कोई एप्लीकेशन लॉन्च या अपलोड हो रहा । आपको तो पता ही होगा वो एप्लीकेशन सिर्फ पैसे कमाने के लिए ही गूगल प्ले स्टोर पर अपलोड किए जाते हैं । पर कुछ ऐप प्ले स्टोर पर ज्यादा लोग पसंद नहीं करते हैं तो ऐसे ऐप को Popup Ads से प्रोमोट करना पड़ता है । दोस्तो ऐसा नहीं है कि सभी एप्लीकेशन पर Ads होते । कुछ बड़ी कंपनी के ऐप्स जैसे कि गूगल , माइक्रोसॉफ्ट के ऐप्स पर Ads नहीं होते है ।  क्यों की यह कंपनियां अपने कस्टमर का पूरा खयाल रखती है । वह अपने कस्टमर के निराशा में नहीं डालते ।  


# 4 ] Popup Ads को OFF कैसे करें ?

वैसे तो दोस्तों , किसी वेबसाईट पर आनेवाली Popup Ads और एप्लीकेशन से आनेवाली Popup Ads को OFF करने का प्रोसेस अलग अलग है । तो हम सबसे पहले वेबसाइट पर आनेवाली Popup Ads बंद करने के बारे में ट्रिक देखते है ।


##1 ] किसी Website पर आनेवाली Popup Ads कैसे बंद करे ?

दोस्तों किसी वेबसाइट पर आने वाली पॉप अप ऐड को रोकने के लिए या ऑफ करने के लिए एक सिंपल सा ट्रिक मैं आपको यहां पर बता देता हूं । दोस्तों अगर आप क्रोम ब्राउज़र इस्तेमाल करते हो तो क्रोम ब्राउजर में आपको सेटिंग ऑप्शन मिलेगा । सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें । उसके बाद आपको सेटिंग में SITE SETTING का ऑप्शन भी मिल जाएगा , वहां पर क्लिक करें ।  SITE SETTING में आपको POP UP और ADD जैसे दो ऑप्शन देखेंगे । इन दोनों ऑप्शन को आपको बंद रखना है यानी ऑफ कर देना है । अगर आप इसे अनेबल करते हो तो आपके फोन में POP UP ऐड दिखना शुरू हो जाएंगे । दोस्तों क्रोम ब्राउज़र में यह दो ऑप्शन पहले से ही अनेबल होते हैं । आपको सिर्फ इन दोनों ऑप्शन को डिसएबल करना है ।


## 2 ] APP द्वारा आनेवाली Popup Ads

दोस्तों स्टोर पर ऐसे बहुत सारे ऐप होते हैं , जिन पर बहुत सारे ऐड लगे होते हैं । और जब हम इसे ओपन करते हैं या फिर भी इंस्टॉल करते हैं । तो Popup Ads आते ही है । अब दोस्तों आपको यह जानकर हैरानी होगी कि ऐप द्वारा आने वाले ऐड हम बंद नहीं कर सकते । अगर उस एप के प्रो वर्जन में ऐड नहीं होंगे । तो आप उस ऐप का प्रो वर्जन या फिर मोड वर्जन भी डाउनलोड कर सकते हो । प्रो वर्जन के लिए आपको कुछ पैसे चुकाने पड़ सकते हैं । तो आप यह देख ले कि उस ऐप का कोई मोड़ वर्जन भी अवेलेबल है या नहीं । अगर हो तो उसे जरूर डाउनलोड कर ले । मगर मोड़ वर्जन डाउनलोड करने से पहले यह जान लें कि वह सेफ है या नहीं । क्योंकि मोड़ वर्जन को उस ऑफिशियल ऐप की कंपनी द्वारा बनाया नहीं होता है । मोड वर्जन हमेशा डेवलपर कस्टमाइज करते हैं तो । ऐसे में वह कितना सेफ है उस ऐप डेवलपर पर निर्भर रहता है । आपको मोड़ वर्जन के बारे में जानकारी लेना पसंद है तो नीचे ENTER क्लिक करें ।



दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " Popup Ads क्या होती है ? Popup Ads क्यों आती है ? Popup Ads के प्रकार | Popup Ads को OFF कैसे करें ? "

तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।


पहाड़ की ऊंचाई आगे बढ़ने से नहीं रोकती बल्कि आपके जूते में पड़े कंकड़ आपको आगे बढ़ने से रोकते हैं OKTECHGALAXY.COM / Motivation

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ