Memes क्या होते है ? Memes कैसे बनाए जाते हैं ? What are meme How are memes created? Best app for memes? How to use memes app?

नमस्कार दोस्तों , मेरा नाम है ओंकार । मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका स्वागत है । दोस्तों आप सोशल मीडिया में से फेसबुक , इंस्टाग्राम या फिर ट्विटर तो इस्तेमाल करते ही होंगे । दोस्तों वहां पर आपको ज्यादातर कॉमेडी फोटो या फिर Memes देखने को मिलते हैं । तो दोस्तों यह Memes क्या होते हैं यह तो आपको पता ही होगा | पर जिन लोगों को Memes क्या होते हैं यह पता नहीं है उनके लिए आजकल आर्टिकल है । जिन्हें Memes क्या होते हैं पता है और जिन्हें पता नहीं है वह लोग भी यह आर्टिकल पूरा जरूर पढ़ें क्योंकि आने वाले कुछ समय में Memes के आपके लिए बहुत सारे फायदे होने वाले हैं । सबसे पहले यह ज़ानलो की इस आर्टिकल से आपको क्या कुछ नया जानने को मिलेगा ।

Meme क्या होते हैं ? Memes कैसे बनाए जाते है ? What are meme How are memes created? Best app for memes? How to use memes app?
Memes App

Meme क्या होते हैं ?
◆◆ Memes कैसे बनाए जाते है ?
◆◆◆ Memes के लिए best ऐप
◆◆◆◆ Memes ऐप कैसे इस्तेमाल करे ?

# 1 ] Meme क्या होते हैं ?

दोस्तो इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे वीडियो और फोटोस होती है जिनमें लोकप्रिय या फिर पॉपुलर डायलॉग होते हैं । अब उसमें अगर कुछ काम का या फिर फनी डायलॉग होगा तो उसे मेमर्स उसे दूसरे वीडियो में मैच कर देते हैं या फिर फोटो में वह डायलॉग भी लगा देते हैं और ऐसे ही फोटो या फिर वीडियो को मेंस कहा जाता है । आजकल फेसबुक पर ऐसे बहुत सारे ग्रुप और पेजेस शुरू हो गए हैं जो मेम्स शेयर करते हैं । इंस्टाग्राम पर भी आपको बहुत सारे मेंस पेज मिल जाएंगे ।


       दोस्तों जो भी वीडियो या फिर डायलॉग ट्रेंडिंग पर होता है । ज्यादातर मीमर्स उस डायलॉग को  मेंस में भी इस्तेमाल कर देते हैं । आजकल फेमस होने के लिए भी मेंस का इस्तेमाल किया जाता है । कुछ दिन पहले रानू मंडल को भी मीम्स में इस्तेमाल किया था और फेस ऐप द्वारा बनाए गए फोटोस को भी बहुत बार Memes कर चुके हैं ।  अगर बात करें मेंस में वीडियो इस्तेमाल किए जाने की तो इसके लिए हेरा फेरी और फिर हेरा फेरी फिल्म के बहुत सारे डायलॉग मेंस में इस्तेमाल कर किए जा चुके हैं ।

       ज्यादातर में मेंमर्स फिर हेरा फेरी और हेरा फेरी यह दोनों फिल्मों को ही मेंस में इस्तेमाल करना पसंद करते हैं इसीलिए यह फिल्म भी यूट्यूब पर बहुत व्यूज सारे पा चुकी है ।


# 2 ] Memes कैसे बनाए जाते है ?

Memes बनाने के लिए आपके पास फोटो एडिटर या फिर वीडियो एडिटर जैसे गुण गया होना जरूरी है । अगर आपको भी Memes बनाने है तो उसके लिए आपके पास सही डायलॉग को सही पिक्स में लगाने की नॉलेज होनी जरूरी है । वीडियो बनाते वक़्त भी आपको सही डायलॉग पर सही वीडियो लगाना आना भी जरूरी है । तभी आप एक अच्छे Memers बन सकते हो । यानी कि मैं Memer बनने के लिए आपको फोटो या वीडियो एडिटिंग आना जरूरी है ।


# 3 ] Memes के लिए best ऐप

दोस्तो Memes बनाने की शुरुआत 2018 से 2019 के बीच में हुई थी । तब से अब तक इंटरनेट पर बहुत सारे Memes शेयर किए जा चुके हैं । बहुत सारे फोटो और वीडियो के द्वारा बनाए गए Memes को कई पढ़ने के लिए से या फिर स्टोर रखने के लिए एक ऐप की भी जरूरत पढ़ने ही वाली थी तो ऐसे में प्लेस्टोर पर मैं उसके लिए भी एक आप आज गया है ।


     अगर आपको भी Memes देखना और तैयार करके शेयर करना पसंद है तो आप प्ले स्टोर से एप फ्री डाउनलोड कर सकते हो । उसके लिए आपको प्ले स्टोर को ओपन करके Memers Indian Templete नाम से एक ऐप डाउनलोड करनी होगी । नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके आप वह ऐप डाउनलोड कर सकते हो । इसमें आपको मेंस बनाने के लिए इंडियन टेंपलेट मिल जाएंगे और वहां से आप अपने मेंस बना सकते हो ।

     

     इस ऐप में आपको इंडियन Templete के साथ बेस्ट Meme Group भी मिल जाते हैं । इसे आप फॉलो करके नए मेंस पा सकते हो । अलग-अलग पेजेस को फॉलो करके आपको नए Memes का अनुभव ले सकते हो । अगर आप इस ऐप पर अपना अकाउंट बनाते हो तो आप अपने Templetes और Memes भी अपलोड कर सकते हो ।


# 4 ] Memes ऐप कैसे इस्तेमाल करे ?

ऐप को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले मैं इस ऐप को डाउनलोड करें । डाउनलोड करने के बाद अपना फोन नंबर देकर अकाउंट बनाए । अकाउंट बनाने के बाद आप इस ऐप के ग्रुप और पेजेस को फॉलो कर सकते हो और अपने मैम से शेयर कर सकते हो । साथ में ग्रुप पर आपको उसमें उनको गैलरी में सेव करने का और व्हाट्सएप के जरिए दोस्तों को शेयर करने का भी ऑप्शन मिल जाएगा । इसमें आपको नॉनवेज टेंपलेट साथ में कई तरह के टेंपलेट मिल जाएंगे ।



दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " Meme क्या होते हैं ? Memes कैसे बनाए जाते है ? Memes के लिए best ऐप ?Memes ऐप कैसे इस्तेमाल करे ? "


तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।


जिस-जिस पर इस दुनिया ने हँसा है , उसने इतिहास रचा है OKTECHGALAXY.COM / Motivation

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ