नमस्कार दोस्तों , हम हाजिर है एक नए आर्टिकल के साथ । मेरा नाम है ओंकार | हमारे वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपको सबसे पहले स्वागत है । दोस्तों अगर आप एक न्यू ब्लॉगर या पब्लिशर हो और कुछ नया करके पैसे कमाना चाहते हो तो यह आर्टिकल भी आपके लिए ही बना है । दोस्तो आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे मीडियाफायर वेबसाइट के बारे में । दोस्तों इस वेबसाइट से आप पैसे तो नहीं कमा सकते मगर यह एक ब्लॉगर के लिए या यूट्यूब पर के लिए बहुत ही जरूरी वेबसाइट है । इस वेबसाइट में ऐसा क्या खास है जो जरूरी है यह हम आज देखने वाले हैं । तो दोस्तों सबसे पहले मैं बता देता हूं कि इस आर्टिकल में आपको क्या जाने को मिलेगा ।
![]() |
What Is MediaFire |
# 1 ] मीडियाफायर क्या है ?
दोस्तो मीडियाफायर एक ऐसी वेबसाइट है जिस पर आप कोई भी फाइल अपलोड कर सकते हो । फिर चाहे वह इमेज हो या फिर कोई ऐप कोई म्यूजिक या फिर वीडियो हो । आप इस वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हो । अगर आपके पास कोई Zip File या कोई Rar फाइल है तो इस वेबसाइट पर आप उसे आसानी से अपलोड कर सकते हो । वेबसाइट पर फाइल अपलोड करने के लिए आपको सबसे पहले इस वेबसाइट पर अकाउंट बनाना पड़ेगा । अकाउंट बनाने की प्रोसेस एकदम सिंपल है । यह हम नीचे एक सेक्शन में देखेंगे ।
# 2 ] मीडियाफायर वेबसाइट के फायदे
##1 ] दोस्तों कभी कभी हमें किसी App की जानकारी या फिर आपका लिंक अपने विजिटर को देना पड़ता है मगर आप चाहते हो कि कोई भी उस लिंक के साथ उस ऐप तक पहुंचे और आपको पैसे भी मिले तो मीडियाफायर वेबसाइट से आपको कमा सकते हो ।
##2 ] मीडियाफायर वेबसाइट आपको डायरेक्ट पैसे नहीं देती । मगर आपको जो फाइल अपलोड करने के लिए स्टोरेज चाहिए होता है वह यह वेबसाइट आपको दे देती ।
##3 ] किसी भी फॉर्मेट की फाइल आप मीडियाफायर वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हो । इंटरनेट पर ऐसे और भी वेबसाइट है मगर सबसे ज्यादा पॉपुलर और इस्तेमाल की जाने वाली वेबसाइट मीडियाफायर ही है ।
## 4 ] ऐप अपलोड करने के बाद यह वेबसाइट आपको एक अलग यूआरएल दे देती है । जिसे आप दोस्तों में और नजदीकी लोगों में शेयर कर सकते हो । इस यूआरएल का इस्तेमाल करके आप किसी भी यूआरएल शार्टनर वेबसाइट में इस्तेमाल कर सकते हो और पैसे कमा सकते हो ।
## 5 ] POP UP ऐड वेबसाइट से किस तरह से पैसे कमाए जाते हैं यह हमने एक आर्टिकल में देखा है । अगर आप चाहे तो यहां पर क्लिक करके वह आर्टिकल पढ़ सकते हो और मीडियाफायर वेबसाइट और Adfly को इस्तेमाल करना भी सीख सकते हो ।
# 3 ] मीडिया फायर पर अकाउंट कैसे बनाएं ?
सबसे पहले आपको मीडियाफायर वेबसाइट की ऑफिशियल पेज पर एंटर करना है । मीडिया फायर वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें । इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको कुछ इस तरह का पेज दिखाई देगा । जहां पर आपको Create Account का एक आइकन भी दिखाई देगा वहां क्लिक करें ।
वैसे तो दोस्तों मिडियाफायर अकाउंट के लिए स्टोरेज कैपेसिटी के अनुसार आपको पैसे देने पड़ सकते है पर आप BACIC प्लान से शुरू कर सकते हो । BASIC प्लान में आपको FREE 10 जीबी मिल जाता है । आपको डायरेक्ट लोग इन करना है FACEBOOK या ट्विटर द्वारा भी LOGIN कर सकते हो । नहीं तो CREATE NEW ACCOUNT पे क्लिक करके NAME , EMAIL और PASSWORD फिल करके भी अकाउंट बना सकते हो ।
# 4 ] मीडियाफायर को इस्तेमाल कैसे करें ?
सबसे पहले आपके पास वेबसाइट या यूट्यूब चैनल मौजूद होना चाहिए । अगर नहीं भी हो तो भी कोई प्रॉब्लम नहीं है । पर आपके पास कोई इंपॉर्टेंट फाइल जैसे कि Zip File , Txt File , कोई Photo , या वीडियो जो इंटरनेट पर नहीं हो ऐसे फाइल इंपॉर्टेंट ( महत्वपूर्ण ) होने चाहिए । अगर वह फाइल्स इंटरनेट पर पहले से मौजूद हो तो आपकी फाइल कोई नहीं देखेंगे । तो ऐसे इंपॉर्टेंट फाइल्स मीडियाफायर पे अपलोड करे। फाइल अपलोड करने का आइकन आपके प्रोफ़ाइल या अकाउंट में आपको मिल जाएगा वहां से कोई भी फाइल MediaFire पर अपलोड करे और उसकी लिंक कॉपी करें ।
मीडियाफायर पर अपलोड की हुई फाइल से कॉपी की हुई लिंक को आपको Adfly के अकाउंट में जाकर एक शार्ट लिंक बनानी है । वहां पर भी आपको एक लिंक मिल जाएगी । वो लिंक अगर अगर आप दोस्तो में या सोशल मीडिया पर शेयर करते हो तो आप पैसे कमा सकते हो । अगर
मीडियाफायर फाइल कि लिंक आप डायरेक्टली शेयर करते हो तो आप पैसे नहीं कमा सकते । तो दोस्तों याद रखें , इससे पैसे कमाने है तो लिंक को शोर्टनर द्वारा शार्ट करके ही शेयर करे ।
अच्छा बोलने से बेहतर है कि हम कुछ अच्छा करें। OKTECHGALAXY.COM / Motivation
0 टिप्पणियाँ