नकली नोट कैसे पहचाने ? MANI एप क्या है ? MANI ऐप कैसे डाउनलोड करें ? MANI ऐप कैसे इस्तेमाल करें ? MANI ऐप के फायदे , नकली नोट कैसे पहचाने ?

नमस्कार दोस्तों । मेरा नाम है ओंकार । मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका स्वागत है । क्या आपने कभी नकली नोट देखी है या कभी आपको झासा देकर फसाकर नकली नोट दिए है ? तो अब ऐसे नहीं हो सकता क्युकी गूगल के प्ले स्टोर पर एक ऐसा भी ऐप आ चुका है जो नकली नोट पहचान ने में मदद करता है ।  एप आरबीआई द्वारा हाल ही में लॉन्च किया है तो यह ऐप क्या है और किस तरह से इस्तेमाल किया जाता है यह जान इस आर्टिकल में जाने वाले हैं ।

How to identify a fake note? What is a MANI app? How to download MANI app? How to use MANI app? Benefits of MANI app, how to identify fake notes?
How To Identify Real Currency Notes

MANI एप क्या है ?

◆◆ MANI ऐप कैसे डाउनलोड करें ?

◆◆◆ MANI ऐप कैसे इस्तेमाल करें ?

◆◆◆◆ MANI ऐप के फायदे


# 1 ] MANI एप क्या है ?

दोस्तो MANI ऐप RBI द्वारा लॉन्च किया हुआ NOTE IDENTIFIER ऐप है । जो कि एक्यूरेट नकली नोट पहचान लेता है । दोस्तो आजकल नकली नोट बनाने वाले लोग नकली नोट बनाने के लिए नए नए आइडिया लाते है । दोस्तो MANI ऐप का फुल फॉर्म MOBILE AIDED NOTE IDENTIFIER है ।

      दोस्तो नोट बंदी के बाद नकली नोट बनाने का लोगो का प्रयास कम हुआ जरूर है । पर पूरी तरह बंद नहीं हुआ है । मै ऐसा इसलिए बोल रहा हूं क्युकी कुछ महीनों पहले कुछ नकली नोट भी देखने को मिले थे । तो ऐसे में नकली नोट बाजार में आना या उपलब्ध होना पूरी तरह संभव है । तो अगर आपका इनकम बहोत ज्यादा है और आपका पैसे का लेनदेन ज्यादा है तो MANI ऐप आपके बहोत फायदे का है ।


# 2 ] MANI ऐप कैसे डाउनलोड करें ?

वैसे तो दोस्तों गूगल प्ले स्टोर पर नकली नोट पहचानने के बहोत सारे ऐप उपलब्ध थे पर वह ऐप फेक थे । उसमे नकली नोट नहीं पहचाने जाते थे । RBI जो भारत का बड़ा और महत्वपर्ण BANK है । RBI ने उनका ऐप गूगल प्ले स्टोर पर ऑफिशली अपलोड कर दिया है ।

      दोस्तो अगर आप MANI ऐप को डाउनलोड करना चाहते हो तो नीचे के DOWNLOAD बटन पर क्लिक करके MANI ऐप को डाउनलोड कर सकते हो ।


# 3 ] MANI ऐप कैसे इस्तेमाल करें ?

सबसे पहले MANI ऐप को डाउनलोड करें । डाउनलोड करने के बाद इंस्टॉल और ओपन करे । ऐप को इंस्टॉल करने के बाद इससे कैमरा और टॉक बैक के लिए परमिशन दें इससे यह ऐप आपको नोट स्कैन करने के बाद वॉइस कमांड से बता देगा कि वह कितने रुपए का नोट है नीचे फोटो में देखकर आप देख सकते हो कि किस तरह से इसका इंटरफ़ेस बनाया गया है ।


# 4 ] MANI ऐप के फायदे

# 1 ] दोस्तों मानी ऐप आपके नोट एक से 2 सेकंड में स्कैन करके बता देगा कि कितने रुपए का नोट है । यानी यह ऐप नोट स्कैन करने के लिए एकदम फास्ट है ।
# 2 ] अगर आपने मुड़ा हुआ नोट भी स्कैन करने को फोन के कैमरा के सामने रख दिया तो भी स्कैन कर देता है ।


# 3 ] नोट का छोटा सा हिस्सा स्कैन करोगे तो यह ठीक से स्कैन नहीं करेगा । इसके लिए आपको पूरा या आधा नोट अपने फोन के कैमरा के सामने स्कैन करना पड़ेगा ।


# 4 ] आने वाले समय में इसमें अपडेट आया तो आप 10 से 12 नोट भी स्कैन कर सकते हो और उसका हिसाब भी आपको MANI ऐप बता देगा । इससे आपको हिसाब किताब करने में मदद मिल सकती है ।


# 5 ] यह ऐप नोट की पहचान किसी भी एंगल से कर सकता है । इसके लिए यह नोट का नंबर या कितने का नोट है यह स्कैन कर देता है ।



दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " MANI एप क्या है ? MANI ऐप कैसे डाउनलोड करें ? MANI ऐप कैसे इस्तेमाल करें ? MANI ऐप के फायदे , नकली नोट कैसे पहचाने ? "

तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।


अपने लक्ष्य को निर्धारित करना इसे हासिल करनें का पहला कदम है  OKTECHGALAXY.COM / Motivation

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ