नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार । मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों क्या आपने कभी गूगल मैप का इस्तेमाल किया है या किया ही होगा । क्योंकि आजकल हर कोई गूगल मैप का इस्तेमाल किसी ना किसी कारण के लिए करता ही है । वैसे तो दोस्तों गूगल मैप को हम इंटरनेट या ब्राउजर से भी देख सकते हैं और एप्लीकेशन द्वारा भी देख सकते हैं । पर आपको गूगल का एक ऐसा एप्लीकेशन भी पता है क्योंकि आपको 3D VIEW भी दिखा देता है जी हां दोस्तों उस ऐप का नाम है गूगल अर्थ ।
दोस्तों हमने पिछले एक आर्टिकल में गूगल मैप से रिलेटेड कुछ ऐसी ट्रिक देखे थे जो आपके लिए एकदम काम के साबित हो चुके होंगे । तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल का उद्देश्य यह है कि आप इस आर्टिकल से गूगल अर्थ एप्लीकेशन में क्या कुछ और काम की इंफॉर्मेशन है वही जान सको ।
◆ गूगल अर्थ क्या है ?
◆◆ गूगल अर्थ कैसे काम करता है ?
◆◆◆ गूगल अर्थ मैं 3D फोटो कैसे अपलोड करें ?
◆◆◆◆ गूगल अर्थ कैसे इस्तेमाल करें ?
◆◆◆◆◆ गूगल अर्थ के फायदे ?
# 1 ] गूगल अर्थ क्या है ?
वैसे तो दोस्तों गूगल में आप का इस्तेमाल तो सभी करते हैं । गूगल अर्थ भी गूगल मैप का ही एक एडवांस वर्जन है इसमें आप 2D मैप के जगह 3D में मैप को देख सकते हो | यह भी एक मैप के लिए बनाया गया ऐप है । जिसे अपने पृथ्वी यानी अर्थ को पूरा जानने के लिए बनाया गया है । जिस तरह हम गूगल मैप में 2D मैप देखते है तो वहीं इस एप्लीकेशन में 3D सपोर्ट होने की वजह से मैप भी 3D देख सकते है ।
गूगल अर्थ मैप का एक ऐसा अधिकृत एप्लीकेशन है जिसे बनाते वक्त ही पूरे पृथ्वी का जायजा लेकर और पृथ्वी जैसा ही बनाया है । इसका शुरुआती नाम अर्थ व्यूजर ( EARTH VIEWER ) था । गूगल अर्थ का ओनर Keyhole.Inc है । 11 जून 2001 को रिलीज हुआ यह एप्लीकेशन मैप के लिए काफी पॉपुलर ऐप है |
गूगल अर्थ का मेन काम यही है कि आसपास की बिल्डिंग और रोड वगैरा की 3D प्रिंटिंग आपके सामने दिखाएं । हमने एक आर्टिकल में देखा था कि गूगल 3डी मैपिंग या 3D प्रिंटिंग किस तरह से करता है । आप चाहे तो यहां क्लिक करके भी वह आर्टिकल पढ़ सकते हो और इस विषय की पूरी जानकारी ले सकते हो ।
दोस्तो हम गूगल अर्थ इस्तेमाल करते समय सिर्फ इसका एप्लीकेशन डाउनलोड करते हैं और इस्तेमाल करते हैं । मगर गूगल अर्थ को आपके सामने 3डी दृश्य दिखाना इतना आसान नहीं लगता क्योंकि इसमें बहुत सारा टीमवर्क और पैसा लगता है ।
गूगल अर्थ से आपके सामने कोई भी दृश्य 3D में दिखाने के लिए गूगल अर्थ की एक टीम 3D कैमरे के साथ कार में रोड का जायजा लेकर रोड के हर हिस्से की 3D तस्वीर गूगल अर्थ के पास भेज देती है और दूसरी एक टीम हेलीकॉप्टर में 3D कैमरा लगाकर सारे बिल्डिंग्स और पर्वतों का 3D स्कैन करके वह डांटा गूगल अर्थ के पास भेज देती है और उस हिसाब से गूगल अर्थ अपने एप्लीकेशन और डाटा में वह डाटा डाल देता है और हमें एक 3D ऑब्जेक्ट मैप दिखा देता है ।
3D फोटो को मैप में कन्वर्ट करने के लिए गूगल मैप के पास एक इंटेलिजेंस टीम होती है । जो फोटो का डाटा मैप के डाटा के साथ कन्वर्ट कर देती है और वह सारी फाइलें और डाटा गूगल अर्थ अपने मैप के डाटा में डाल देता है और उसके हिसाब से गूगल मैप के हर वर्जन में चेंज कर देता है ।
# 3 ] गूगल अर्थ मैं 3D फोटो कैसे अपलोड करें ?
दोस्तो सबसे पहले मैं आपको बता देता हूं कि गूगल अर्थ में 3D फोटो अपलोड करने का कोई ऑप्शन तो नहीं है । मगर आने वाले समय में यह ऑप्शन इस ऐप में आ सकता है । गूगल अर्थ जो 3D फोटो आपको गूगल अर्थ में दिखाता है या 3डी में ऑब्जेक्ट का हिस्सा दिखाता है उसे गूगल की टीम स्कैनिंग करके या फोटो खींचकर गूगल अर्थ में दिखाया जाता है । हम जो कुछ दुकानों की या किसी जगह की 3D फोटो में देखते हैं उसमें से कुछ फोटोस गूगल मैप पर अपलोड की होती है और वह हम गूगल अर्थ में भी देख सकते हैं । तो याद रखें कि आने वाले कुछ समय में ऐसा कोई अपडेट आता है तो हम उसके बारे में भी एक आर्टिकल आपके लिए जरूर लेकर आएंगे ।
# 4 ] गूगल अर्थ कैसे इस्तेमाल करें ?
गूगल अर्थ गूगल मैप का ही एक एडवांस एप्लीकेशन है तो इसे इस्तेमाल करना वैसे तो कुछ मुश्किल नहीं है । बस इसे डाउनलोड करके इंस्टॉल और ओपन कर ले । अब सर्च बार मैं आपको जो भी लोकेशन सर्च करनी है वह टाइप करें और सर्च करें । लोकेशन का नाम सर्च होकर आने के बाद आपको स्क्रीन पर 3D का एक ऑप्शन मिल जाएगा उसे क्लिक करें । जैसे ही आप 3D ऑप्शन पर क्लिक करते हो । सारा मैप चारो ओर से स्लाइड होना शुरू हो जाएगा ।
यहां से शुरू होता है गूगल अर्थ का असली काम । आप मैप का सेटिंग चेंज करके पूरा गूगल अर्थ एप्लीकेशन जान सकते हो । गूगल मैप के सेटिंग में आपको 3D फोटोस का ऑप्शन मिल जाएगा अगर आप उसे ऑन करते हो तो ही आप 3D VIEW देख सकते हो तो इससे आपको गूगल अर्थ इतना अच्छा फील नहीं होगा । इस आर्टिकल में हम गूगल अर्थ के सेटिंग के बारे में नहीं बात करेंगे , क्युकी इससे पूरा आर्टिकल लंबा हो जाएगा ।
# 5 ] गूगल अर्थ के फायदे
## 1 ] गुगल अर्थ छोटासा एप्लीकेशन है और इस्तेमाल करना काफी आसान है । ऐप छोटा होने की वजह से कोई भी लोकेशन सर्च करने में समय कम लेता है । हम दुनिया के किसी भी हिस्से को सर्च सकते है ।
## 2 ] इसमें हम दुनिया का कोई भी हिस्सा थ्रीडी मे तो देख सकते है । और उस हिस्से को चारो ओर स्लाईड कर के भी देखा जा सकता है ।
## 3 ] गूगल अर्थ में तो आपको 3D इमेज मिल जाती है । यह तो इसका एक अच्छा फायदा ही है । मगर इसमें आपको हर इमेज हाई क्वालिटी की मिल जाती है । जिसे देखकर इंफॉर्मेशन पाना काफी आसान हो जाता है ।
## 4 ] एक जगह से दूसरी जगह की दूरी नापने में भी गूगल का अर्थ इस्तेमाल होता है और गूगल मैप से बढ़िया तरीके से कोई भी दूरी नापी जा सकता है ।
लगातार मिल रही असफलताओ से निराश नहीं होना ,कभी-कभी गुच्छे की आखरी चाबी ताला खोल देती है। OKTECHGALAXY.COM / Motivation
0 टिप्पणियाँ