Clone phone क्या है ? Clone phone से Data Transfer कैसे करें ? How to transfer data from clone phone?

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार | मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका स्वागत है । दोस्तों क्या आपने कभी नया फोन लिया होगा तो आपको पुराने फोन का डाटा उसमें लेना पड़ता है । तो ऐसे में वह पुराना डाटा लेने में हमें बहुत सारा टाइम लगता है । क्योंकि उसमें हमारा बहुत सारा डाटा रहता है जो कि हमें मोबाइल कंप्यूटर को जोड़कर या फिर फाइल ट्रांसफर एप्लीकेशन से दूसरे फोन में भेजना पड़ता है और इस काम के लिए बहुत सारा टाइम निकल जाता है । तो आजकल नए और एडवांस फोन आ रहे हैं । उसमें आपको क्लोन फोन का भी एक ऑप्शन मिल जाता है । तो दोस्तों यह ऑप्शन है क्या और किस तरह हम इसका इस्तेमाल कर सकते हैं यही आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे ।

Clone Phone feature क्या है ?  What is a clone phone feature? How to transfer data from clone phone? Advantages of clone phone feature?
Clone Phone Feature

# 1 ] Clone phone क्या है ?

दोस्तों आपके पास नया फोन है जो कि Android Pie या फिर लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ बना हुआ है । तो आपको उसमें एक ऑप्शन मिलता है जिसका नाम है क्लोन फोन । दोस्तों यह ऑप्शन आपको अपने पुराने फोन का डाटा नए फोन में आसानी से लेने में मदद करेगा । जिस तरह हम कंप्यूटर से डिलीट हुआ डाटा रिकवर करते हैं कुछ ऐसे ही यह काम करता है । इसे आप क्लाउड सिस्टम द्वारा डाटा लेना भी कह सकते हैं । मगर यह थोड़ा सा डिफरेंट है । क्लाउड में हम ऑनलाइन ही फोटो रखते हैं और ऑनलाइन ही डाउनलोड करते हैं पर क्लोन फोन में आपको फोन से ही फोन में डाटा डाउनलोड करना पड़ता है ।

          दोस्तों क्लोन फोन ऑप्शन काफी फायदे का है । क्योंकि पुराना और इंपॉर्टेंट आटा डाउनलोड करना जरूरी होता है पर कभी-कभी हमें तो वो डाटा रिकवर करने में या दूसरे फोन में नहीं लेने आता । तो जब भी हम फोन बदलते हैं तो पुराने फोन में कुछ प्रॉब्लम क्रिएट होने की वजह से कम डाटा नहीं ले पाते । जैसे कि फोन स्टार्ट ना होना या फिर उसमें चार्जिंग कैपेसिटी कम होना । जैसे प्रॉब्लम हो सकते हैं और ऐसे में हमें SHARE IT , XENDER जैसे डाटा ट्रांसफर एप्लीकेशन से डाटा ट्रांसफर करने में बहुत सारा टाइम निकल जाता है और इतना टाइम आपका फोन वर्क नहीं कर पाता है । तो आप क्लोन फोन से वह काम कुछ ही मिनटों में कर सकते हो । क्लोन फोन में आपकी ज्यादा बैटरी यूज नहीं होती और क्लोन फोन को स्टैंडबाई पर भी यूज कर सकते हो ।


# 2 ] क्लोन फोन से डाटा ट्रांसफर कैसे करें ?

दोस्तो क्लोन फोन फीचर नए फोन में ही आपको देखने को मिलता है । मगर डाटा वापस पाने के लिए यह एप्लीकेशन दोनों फोन में होना जरूरी है । अगर आपके पुराने फोन में यह ऑप्शन नहीं मिलता है तो इससे आपको प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा । डाउनलोड करने के बाद इसे इंस्टॉल और ओपन करें । ओपन करते वक्त नए और पुराने दोनों फोन का क्लोन फोन एप्लीकेशन ओपन करें ।

एप्लीकेशन ओपन करने के बाद आपको कुछ इस तरह का पेज देखने को मिलेगा

अगर आपको नए फोन में पुराने फोन से डाटा लेना है तो New Phone पर क्लिक करें और अगर पुराने फोन से डांटा मैं फोन में सेंड करना है तो Old Phone ऑप्शन पर क्लिक करें ।


अगर आप New Phone क्लिक करते हो तो आपके पास QR कोड आ जाएगा । इसे आपको पुराने फोन से स्कैन करना है । अगर आप पुराने फोन से डाटा भेज रहे हो तो आपको QR को स्कैन करने का ऑप्शन मिल जाता है । यह स्केनर आप नए फोन पर लेकर स्कैन कर सकते हो ।


यह करते वक्त आपके सामने QR कोड ठीक से स्कैन नहीं होता है । तो आप WIFI URL और पासवर्ड का इस्तमाल करके भी डांटा रिसीव कर सकते हो ।


# 3] क्लोन फोन फीचर के फायदे

##1 ] क्लोन फोन फीचर आपको कम से कम समय में डाटा ट्रांसफर करने का आसान रास्ता देता है ।


## 2 ] कम चार्ज में ज्यादा से ज्यादा काम और स्टैंड बाय पर भी काम करता है क्लोन फोन ऑप्शन ।


## 3 ] अगर आपके पुराने फोन में है बड़ा और हैवी डाटा तो उसे भी कुछ ही मिनटों में ट्रांसफर कर देगा ।


## 4 ] अगर आप इसे टाइम टू टाइम अपडेट करते रहते हो तो क्लोन फोन ऑप्शन डाटा सेंड और रिसीव करने के लिए कम ही समय इस्तेमाल करेगा ।



दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " Clone phone क्या है ? Clone phone से Data Transfer कैसे करें ? Clone phone फीचर के फायदे ? "

तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।


जब तक तुम दौड़ने का साहस नहीं जुटाओगे , तब तक तुम्हारे लिए प्रतिस्पर्धा में जितना सदा असंभव बना रहेगा  OKTECHGALAXY.COM / Motivation


एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ

बेनामी ने कहा…
काफी बढ़िया पोस्ट दिया आपने । ऐसा पोस्ट नाही किसी वेबसाइट पर नाही कहीं देखा है नाही कभी पढ़ा है । आप एक सबसे अच्छे ब्लॉगर , डेवलपर और वेब डजाइनर हो । सच में आज तक मैंने कई वेबसाइट देखे । पर आपकी वेबसाइट जैसा एक भी नहीं । आपकी आने वाली पोस्ट के लिए हमेशा इंतज़ार रहता है । Keep it up and God bless you
OMkar Karande ने कहा…
Thank You , Very much Brother । आपकी कमेंट में दिल से आदर करता हूं । ऐसे ही वेबसाइट को प्यार देते देते रहे । और नहीं पोस्ट कि जानकारी के लिए हमेशा वेबसाइट विजिट करें । आपका दिल से शुक्रिया ।