Broadcast Vs Podcast ? Broadcast Aur Podcast me fark jaane

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका दिल से एक बार स्वागत है । दोस्तों आज का यह आर्टिकल बनने वाला है एकदम खास । क्योंकि इस आर्टिकल में मैं आपको ब्रॉडकास्ट और पॉडकास्ट के बारे में जानकारी देने जा रहा हूं । दोस्तो आजकल तो बहुत सारे यूज़र और इंटरनेट उपभोक्ता लाइव टीवी शोज और वीडियोस शेयर करते हैं । जिसे हम लाइव आना या फिर लाइव कवरेज भी कहते हैं ।दोस्तों अपना नॉलेज लोगों तक पहुंचाने के लिए हमें  खुद को और अपनी आवाज को इस्तेमाल करना पड़ता है।

   अब आप यह सोच रहे होंगे कि हमारे आवाज को और खुद को का क्या मतलब है ? तो दोस्तों कोई भी इंफॉर्मेशन हम तक पहुंचने के लिए हमें वह दृश्य रूप देखनी पड़ती है या फिर सुनकर उस इंफॉर्मेशन को जानना पड़ता है । तो ब्रॉडकास्ट और पॉडकास्ट में यही अंतर है । इन दोनों में क्या अंतर है यह हम इस आर्टिकल में आज देखेंगे । तो दोस्तों सबसे पहले आप यह जान लो कि इस आर्टिकल में आपको क्या-क्या जानने को मिलेगा ।

Broadcast Vs Podcast
Broadcast Vs Podcast

Broadcast क्या होता है ?
◆◆ Whatsapp Broadcast क्या है ?
◆◆◆ Podcast क्या होता है ?
◆◆◆◆Broadcast और Podcast में अंतर फर्क

# 1 ] Broadcast क्या होता है ?

दोस्तों ब्रॉडकास्ट शब्द का इस्तेमाल हमने कभी ना कभी जरूर किया है या यह शब्द कभी ना कभी तो सुना ही है । जैसे कि टीवी चैनल पर शो का ब्रॉडकास्ट होता है । आपने कभी देखा होगा तो आपको पता चल जाएगा कि ब्रॉडकास्ट लिस्ट आपके व्हाट्सएप पर भी उपलब्ध होती है । आप कैसे और किस तरह से हम ब्रॉडकास्टिंग कर सकते हो वह में आज बताऊंगा । दोस्तो ब्रॉडकास्ट का सीधा मतलब है कि कोई भी फाइल एक साथ कई लोगों तक पहुंचाना । कुछ इस तरह जिस तरह हम कोई फोटो या वीडियो अपने दोस्तों में शेयर करते हैं । ब्रॉडकास्ट का काम भी कुछ ऐसा ही होता है ।

        हम हर रोज टीवी या मोबाइल पर वीडियो देखते हैं उसमें से कुछ वीडियोस लाइव तरीके से हमारे पास आते हैं । टीवी पर आने वाले फिल्में भी ब्रॉडकास्टिंग के द्वारा ही हमारे तक पहुंचाई जाती है । इसके लिए कंपनी के पास ब्रॉडकास्टिंग के लिए बड़ी बड़ी एंटीना और मशीन होती है और वह सेटेलाइट से हमेशा कनेक्ट रहती है । जिस तरह हम एक लाइव स्ट्रीम करते हैं ब्रॉडकास्ट का काम भी कुछ उसी तरह का होता है ।


# 2 ] Whatsapp Broadcast क्या है ?

दोस्तो पिछले एक पोस्ट में हमने whatsapp के Hidden Feature के बारे में बात की थी । दोस्तों whatsapp Broadcast भी कुछ उसी फीचर में गिना जाता है । Whatsapp के जरिए हम Broadcast कर सकते हैं और इस तरह हम एक ही मैसेज को एक ही टाइम में हर व्यक्ति तक पहुंचा सकते हैं । व्हाट्सएप के लिए ब्रॉडकास्ट लिस्ट कैसे बनाते है जानने के लिए यहां क्लिक करें । आपको इस लिंक पर जाने के बाद आप ब्रॉडकास्ट लिस्ट कैसे बनाई जाती है और एक मैसेज हर एक व्यक्ति तक कैसे पहुंचाया जाता है वह जानने को मिलेगा ।

# 3 ] Podcast क्या होता है ?

दोस्त पॉडकास्ट शब्द भी अपने कही ना कही तो सुना ही होगा । दोस्तों पॉडकास्ट पहले इंडिया मे इतना प्रचलित नही हुआ करता था । पर अब इंडिया मे भी बहुत सारे पॉडकास्ट होने लगे है । दोस्तो आप पहले रेडिओ वगैरे सुना करते थे । उसमे आपको कुछ साँग और न्यूज सुनने को मिलती थी । बस इतना ही काम पॉडकास्ट का होता था । यह काम एफएम रेडियो कि द्वारा किया जाता था । पर अब आम लोग जिनको अपनी आवाज लोगों तक पहुंचाना पसंद है वह भी पॉडकास्ट का सहारा लेकर अपने आवाज लोगो पहुंचाते रहते हैं । इसमें वह कुछ इमोशनल स्टोरी मोटिवेशनल और इंस्पिरेशनल थॉट बताते  हैं। यह काम पॉडकास्ट में होता आ रहा है ।

    क्या आपको पता है कि आप भी अपनी आवाज के जरिए अपने विचार लोगों तक पहुंचा सकते हैं और अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो । इसके लिए आपको एक ब्रॉडकास्ट या पॉडकास्ट ऐप लेकर अपना रजिस्टर कुकू या अन्य एफएम के साथ करके अपनी आवाज को पॉडकास्ट द्वारा लोगों तक पहुंचा सकते हो । बहुत सारे लोगों ने एफएम पर आकर अपने विचार लोगों तक पहुंचाए हैं और अच्छे खासे पैसे भी कमाए हैं ।



# 4 ] Broadcast और Podcast में अंतर / फर्क

दोस्तो उपर से अब तक का यह पोस्ट पढ़कर आपको Broadcast और Podcast में अंतर थोड़ा बहुत तो समझ में आया गया होगा । आपसे ऐसे समझ सकते हो कि BROADCAST यानी वीडियो फाइल एक ही समय में हर एक व्यक्ति तक पहुंचाना और PODCAST का मतलब है कि अपनी आवाज एफएम रेडियो एप द्वारा पहुंचाना । दोस्तों दोनों में भी आपको पैसे कमाने का पूरा मौका मिल जाता है । अब किस तरह से अपने आपको ब्रॉडकास्ट और पॉडकास्ट को प्रेजेंट करते हो इस पर आपका इनकम देखा जा सकता है । तो दोस्तों मेरे ख्याल से आपको दोनों में से एक तो ऑनलाइन काम के लिए जरूर शुरू करना ही चाहिए । आपकी राय हमें कमेंट में जरूर बताएं । अगर आप ब्रॉडकास्ट या पॉडकास्ट में से किसी भी एक का इस्तेमाल करते हो तो कमेंट में बताना ना भूले । हम आपको पूरा सपोर्ट जरूर देंगे ।


दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " Broadcast क्या होता है ? Whatsapp Broadcast क्या है ? Broadcast क्या होता है ? Broadcast और Broadcast में अंतर फर्क "


तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।


अगर आप जीत गए तो आप खुश हो जाओगे और हार गए तो समझदार OKTECHGALAXY.COM / Motivation

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ