Android Studio क्या है? Android Studio कैसे Install करे ? Android Studio के Features . What is Android Studio? How to install Android Studio? Features of Android Studio

नमस्कार दोस्तों , मेरा नाम है ओंकार मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका स्वागत है । दोस्तो हमने अब तक ऐप बनाने के लिए जो कुछ ऐप्स और टूल्स कि जरूरत पड़ती है उनके बारे में 2 से 3 आर्टिकल में इंफॉर्मेशन ली है । और ऐप बनाते वक़्त ऑनलाइन ऐप किस तरह बनाए जाते हैं उसकी भी इंफॉर्मेशन ली है । मगर दोस्तों आपको खुद कोडिंग करके ऐप बनाना है तो आपको क्या कुछ टूल्स की जरूरत पड़ेगी उसके बारे में इंफॉर्मेशन दूंगा । आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि ।

Programming Language कैसे सीखें
How To Use ANDROID STUDIO

 Android Studio क्या है?

◆◆ Android Studio कैसे डाउनलोड करे ?

◆◆◆ Android Studio कैसे INSTALL करे ?

◆◆◆◆ Android Studio के FEATURES



#1 ] Android Studio क्या है ?

दोस्तो ऐप बनाना और उससे पैसे कमाना आज हर 10 में 7 लोगो का सपना होता है । वैसे यह काम आसान तो नहीं होता । मगर आप Android Studio को सीख ले तो यह आपको मुश्किल भी नहीं लगेगा । एंड्रॉयड स्टूडियो एक ऐसा एप्लीकेशन है जो आपको JAVA , KOTLIN जैसे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को इस्तेमाल करके ऐप बनाने का मौका देता है । वैसे तो आपको ऐप बनाने के लिए प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की नॉलेज होना भी जरूरी है । नई रिलीज हुई KOTLIN लैंग्वेज सीखने के लिए आसान है । आप गूगल कोटलिन सीख सकते हो । 

            एंड्रॉयड स्टूडियो में आपके ओपन करने के बाद हर वक़्त TIPS मिल जाते है । जिसे आप आसानी से सीख सकते हो । अगर आप अपने ऐप के प्रोग्रामिंग में गलत कोड इंटर करते हो तो यह ऐप आपको बता देगा की क्या गलत है । और उसे किस तरह ठीक कर सकते है । JAVA , KOTLIN लैंग्वेज में अगर आपको HTML या C++ के कोड भी मिक्स करने हो तो एंड्रॉयड स्टूडियो में कर सकते है ।


#2 ] Android Studio कैसे डाउनलोड करे 

दोस्तो सबसे पहले आप यह जान लो कि android-studio ऐप मोबाइल यूजर के लिए नहीं है ।  यह सिर्फ कंप्यूटर में ही चल जाता है । यह एप्लीकेशन Window 7 , 8 और 10 के लिए और साथ में लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए भी उपलब्ध है । एंड्रॉयड स्टूडियो डाउनलोड करने के लिए अलग-अलग वेबसाइट पर उपलब्ध है । अगर आप इसे अभी तुरंत डाउनलोड करना चाहते हो तो यहां पर क्लिक करें और अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के अनुसार इसे डाउनलोड करें ।

         डाउनलोड करते वक्त ध्यान दे कि यह ऐप 1.5 जीबी तक डाटा खर्च करता है । तो डाउनलोड करने से पहले आपको यह ध्यान रखें कि आपके पास इतना डाटा मौजूद है और एक बात का हमेशा याद रखें कि अगर आपको कोई प्रोग्रामिंग लैंग्वेज आती है या फिर आप प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेस सीखकर ऐप बनाना चाहते हो तो ही इसे डाउनलोड करें और प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखे ।


#3 ] Android Studio कैसे INSTALL करे ?

दोस्तो कंप्यूटर में ऐप इंस्टॉल करना किसे नहीं आता तो ऐसे में मैंने यह सेक्शन क्यों रखा है ऐसा आप सोच रहे होंगे,  तो आप गलत हो । दोस्तों कुछ ब्लॉगर या डेवलपर ऐसे होते हैं जो कि पहली बार किसी एप का इंस्टॉल करना चाहते हैं और ऐसे में उन्हें यह पता होना जरूरी है कि कोई एप पीसी में कैसे इनस्टॉल करें । जिस तरह हम मोबाइल से कोई ऐप इंस्टॉल करते वक्त Apk फाइल को ओपन करके नेक्स्ट क्लिक करके फाइनली इंस्टॉल पर क्लिक करते हैं । कुछ इसी तरह का प्रोसेस कंप्यूटर में भी होता है ।

     तो यह ऐप इंस्टॉल करने के लिए सबसे पहले इसे डाउनलोड कर ले और फिर कंप्यूटर में जाकर वह फाइल को खोज ले । फिर उस फाइल को डबल क्लिक करके आगे निकल जाए । अगर यह एप्लीकेशन स्टोरेज के लिए परमिशन मांगे तो परमिशन भी दे दे । फिर नेक्स्ट पर क्लिक करते जाए । थोड़ी देर लोड होने के बाद इंस्टॉल हो जाएगा । लास्ट में आपको पूछा जाएगा कि इसका शॉर्टकट बनाना है या नहीं । आप इसका शॉर्टकट बनाने के लिए क्लिक करें और ओके कर दें । शॉर्टकट से यह ऐप आपके कंप्यूटर के मेन स्क्रीन पर आ जाएगा ।


#4 ] Android Studio के FEATURES

##1 ] अगर Android-Studio के फीचर की बात करें तो इसमें आप कई सारे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को एक साथ रखकर एक प्रोग्रामिंग कोड बना सकते हो । इसके लिए आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की नॉलेज होना भी जरूरी है ।


##2 ] अगर आपको एंड्रॉयड स्टूडियो इस्तेमाल करना नहीं आता है , तो यह एप्लीकेशन आपको इसे ओपन करने के बाद टिप्स देता रहेगा । जिससे आपको यह एप्लीकेशन सीखने में मदद मिल जाएगी ।


##3 ] अगर आपको प्रोग्रामिंग करते वक्त कोई गलत कोड या टैग लगा देते हो तो भी यह एप्लीकेशन आपको बता देगा की क्या गलत कोड टाइप किया है । और उसके अनुसार आप उस कोड में चेंज करके उस कोड को ठीक कर सकते हो ।


##4 ] ऐप बनाते वक्त बहुत सारे आइकन और फोटोस की भी जरूरत पड़ती है तो इसमें वह आइकन पहले से मौजूद है जो आप एक ऐप बनाते वक्त इसे आराम से इस्तेमाल कर सकते हो ।



दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " Android Studio क्या है ? Android Studio कैसे डाउनलोड करे ? Android Studio कैसे INSTALL करे ? Android Studio के FEATURES "

तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।


हम कई बार असफल हो सकते है लेकिन हार नहीं सकते। OKTECHGALAXY.COM / Motivation

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ