Adf.ly क्या है ? Adf.ly साइनअप और लॉगिन कैसे करें ? Adf.ly से पैसे कैसे कमाएं ?

नमस्कार दोस्तों , मेरा नाम है ओंकार | मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका स्वागत है | दोस्तों क्या आप घर बैठे बैठे पैसा कमाना चाहते हो तो दोस्तों यह काम भी आसान है , बहुत ही आसान । दोस्तों इंटरनेट पर ऐसी कई सारी वेबसाइट है जो यूआरएल शार्टनर के द्वारा आपको पैसा कमाने का मौका देती है । दोस्तों इसके लिए आपको कोई भी लिंक शेयर करनी पड़ती है और एक सिंपल सा साइनअप करके अकाउंट बनाना पड़ता है । तो यह काम कैसे होता है और किस तरह हम पैसे कमा सकते हैं इसकी पूर्ण इंफॉर्मेशन हम आगे जाने वाले हैं । सबसे पहले दोस्तों आप यह जान लो कि इस आर्टिकल में क्या कुछ नया जानने को मिलेगा जिससे आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो ।

What is adf.ly? How to signup and login Adf.ly? How to short Url from adf.ly? How to earn money from adf.ly? Adfly क्या है ?
What Is Adf.ly
Adf.ly क्या है ?
◆◆ Adf.ly साइनअप और लॉगिन कैसे करें ?
◆◆◆ Adf.ly से Url शॉर्ट कैसे करें ?
◆◆◆◆ Adf.ly से पैसे कैसे कमाएं ?

# 1 ] Adf.ly क्या है ?

दोस्तो कुछ दिन पहले हमने POP UP ऐड के बारे में एक आर्टिकल देखा था । उसमें आपने POP UP ऐड क्या होते हैं वह तो जान लिया था । दोसतो ADF.LY का काम भी यही है । यह एक ऐड नेटवर्क है जो यूजर को पॉपअप ऐड प्रोवाइड कर देता है । इससे आप पैसे कमा सकते हैं । Adf.ly द्वारा पैसे कमाए जाते हैं ।

तो अगर आपकी कोई ब्लॉग , वेबसाइट या फिर यूट्यूब चैनल है तो आप इससे पैसे कमा सकते हो । इसके लिए आपको कुछ ब्लॉग या यूट्यूब चैनल पर वीडियो होना भी जरूरी है । क्योंकि Adf.ly सिर्फ एक यूआरएल शोर्टर्नर वेबसाइट होने की वजह से URL को शॉट कर देता है । और यूजर के यूआरएल पर क्लिक करने के बाद ही आपको पैसे मिलते हैं । यहकिस तरह से होता है ये हम जानने वाले ही है ।

दोस्तों इंटरनेट पर ऐसी बहुत सी यूज़फुल ऐप होती है । जिनके लिंक शेयर करने पर आपको पैसे मिल जाते हैं । मगर उस काम की कोई गारंटी नहीं होती । क्युकी वह ऐप आपको सिर्फ कॉइन देती है । जिससे हमें कॉइन जमाकर उन्हें पैसे में कन्वर्ट करना काफी मुश्किल हो जाता है । तो अगर आपके पास कोई वेबसाइट है और उसके बड़े बड़े लिंक वगैरह है । तो फिर उन्हें शार्ट करके भी आप पैसे कमा सकते हो । यह काम आपको Adf.ly द्वारा करने को मिलता है । यह एक सिंपल प्रोसेस है जो आप आसानी से कर सकते हो और अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो ।

Adf.ly साइनअप और लॉगिन कैसे करें ?

दोस्तों Adfly वेबसाइट पर या नेटवर्क पर अकाउंट बनाने के लिए आपके पास गूगल का खाता या फिर फेसबुक का खाता होना जरूरी है । दोस्तों तभी आप पर Adf.ly अकाउंट बनाकर उसे यूज कर सकते हो । Adf.ly द्वारा पैसे कमाने के लिए ऐड फ्लाइट पर अकाउंट होना बहुत ही जरूरी है । तो आप यहां पर क्लिक करके साइन अप पेज तक जा सकते हो । वहां पर आपकी इंफॉर्मेशन फील करके आप एक खाता बनाएं ।

खाता बनाते वक्त आप अपना नाम ईमेल एड्रेस पासवर्ड हमेशा याद रखें । क्योंकि हम आने वाले कुछ आर्टिकल्स में बाकी एड नेटवर्क के बारे में भी बहोत सारी जानकारी लेंगे । तो आप सेम अकाउंट से सारे काम कर सकते हो । दोस्तों एक बार आपने साइन अप कर लिया तो फिर आप फिर से दोबारा यहां पर क्लिक करके Adf.ly की मैन वेबसाइट पर आ जाए और लॉगिन करें और अपने डैशबोर्ड तक जाए ।

Adf.ly से Url शॉर्ट कैसे करें ?

दोस्तों अगर आपको ऑनलाइन पैसे कमाने हैं तो आपके यूआरएल यानी वेबसाइट के लिंक को शार्ट करना ही होगा और यही काम ऐड फ्लाइट करता है । सबसे पहले यूआरएल को शार्ट करने के लिए Adf.ly वेबसाइट पर एंटर करें । इंटर करने के बाद अपना Adf.ly का डैशबोर्ड ओपन करें । डैशबोर्ड पर आप अपने अर्निंग का एनालिसिस देख सकते हो ।अगर आपको अपने यूआरएल की शॉर्टलिंक बनानी है ।

तो ऊपर SHRINK बॉक्स में अपने यूट्यूब चैनल या फिर जो भी लिंक आप शार्ट करना चाहते हो ।  उसे वहां पर टाइप किया पेस्ट करें । पेस्ट करने के बाद आपको SHRINK पर क्लिक करना है । आपके उस लिंक की एक दूसरी शॉर्टलिंक तैयार हो जाएगी । अब दोस्तों यह शार्ट हुई लिंक को ही आपको सबको शेयर करना है ।

जब यूजर शॉर्टलिंक से रियल लिंक में जाएगा , तब एक पॉपअप ऐड शो हो जाती है और उसी POP UP ऐड के पैसे आपको मिल जाते हैं । आप कुछ इस तरह अपनी अर्निंग ( कमाई ) देख सकते हो ।

Adf.ly से पैसे कैसे कमाएं ?

##1 ] दोस्तो मेंने बताया हुए प्रोसेस के अनुसार आपने अपने वेबसाइट के या फिर कोई अन्य यूआरएल लिंक को Adf.ly द्वारा शार्ट करके लोगों में या दोस्तों में शेयर किया और लोगों ने इस लिंक को इस्तेमाल किया तो ही आपको पैसे मिलते रहेंगे | 


## 2 ] अगर आपके पास कोई वेबसाइट यूट्यूब चैनल हो तो आप ज्यादा से ज्यादा लिंक Adf.ly द्वारा शार्ट कर सकते हो और शेयर कर सकते हो । इससे आप की कमाई ज्यादा हो सकती है आप इससे कम से कम 1 महीने का 3 से ₹4000 कमा सकते हो ।


## 3] अगर आपके पास कोई वेबसाइट या फिर यूट्यूब चैनल ब्लॉग नहीं है तो आप दूसरे कोई भी यूआरएल शेयर कर सकते हो और उससे भी पैसे कमा सकते हो । जैसे कि कोई Earning ऐप या वेबसाइट का यूआरएल या फिर यूट्यूब के इंपॉर्टेंट ( महत्वपूर्ण ) यूआरएल को आप इस पर शेयर कर सकते हो ।


दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " Adf.ly क्या है ? Adf.ly साइनअप और लॉगिन कैसे करें ? Adf.ly से Url शॉर्ट कैसे करें ? Adf.ly से पैसे कैसे कमाएं ? "

तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।


अपने लक्ष्य को ऊँचा रखो और तब तक मत रुको जब तक आप इसे हासिल नहीं कर लेते है OKTECHGALAXY.COM / Motivation

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ