नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार । मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका स्वागत है । तो दोस्तों हम अभी लगातार दो पोस्ट लेकर आए हैं और यह हमारा तीसरा पोस्ट आज के दिन का । तो आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि प्ले स्टोर पर उपलब्ध टॉप 4 FM RADIO के बारे में । दोस्तों आपने कई सारे फोन पर FM चला कर देखें होंगे , जिसमें आपको केबल लगाकर उसे नेटवर्क के लिए कहीं पर लगाना पड़ता था फिर नेटवर्क कम ज्यादा होने की वजह से वह ठीक से काम नहीं कर पाता था और आपको अच्छे से गाने नहीं सुनने को मिलते थे । पर दोस्तो आज का जमाना एडवांस हो चुका है । प्ले स्टोर पर FM RADIO के ऐसे नए-नए एप्लीकेशन आते रहते हैं जो कि कम नेटवर्क में भी अच्छी तरह काम करते हैं । तो आज का यह आर्टिकल हम इसी के बारे में ही जानेंगे ।
![]() |
Top FM Radio Android Apps |
TOP 4 FM RADIO ANDROID APPS
- ◆ NEWS ON AIR
- ◆ INDIA RADIO
- ◆ RADIO GARDEN
- ◆ KUKU FM
# 1 ] NEWS ON AIR
दोस्तों अगर बात करें NEWS ON AIR एफएम ऐप की , इसमें आपको इंडियन नए और पुराने दोनों सॉन्ग मिल जाते हैं । Songs ढूंढने के लिए इसमें अलग इंटरफेस दिया गया है जो कि एकदम आसानी से सॉन्ग ढूंढने में मदद करता है अगर आप न्यूज़ पढ़ने के शौकीन है तो इसमें यह भी ऑप्शन देखने को मिल जाता है ।
अगर आपको व्हिडिओ के साथ साथ लाईव्ह टीव्ही शो देखना भी पसंद है तो इसका ऑप्शन आपको NEWS ON AIR में मिल जायेगा । इसके लिए ऊपर 4 से 5 ऑप्शन दिये गये है । आपको जो भी देखना है जैसे लाईव्ह टीव्ही शो या फिर न्यूज़ चैनल्स आप ऊपर क्लिक करके उसे ओपन कर सकते हो । इसके लिए इस ऐप के मेन पेज में आपको ऊपर के राइट साइड में वह ऑप्शन मिल जाएंगे । NEWS ON AIR ऐप को डाउनलोड करने के लिए DOWNLOAD BUTTON पे क्लिक करें ।
# 2 ] INDIA RADIO
दोस्तों INDIA RADIO की बात करें तो यह भी एक अच्छा FM RADIO ऐप्स है । अगर आप रेडियो सुनने के शौकीन हैं तो फिर भी यह ऐप आपके लिए एकदम अच्छा है । दोस्तों इस ऐप में आप सिर्फ एफएम रेडियो ही नहीं बल्कि मोटिवेशनल स्पीच भी सुन सकते हो । अगर बात करें इसके मोटिवेशन स्पीच की तो इसमें KUKU FM से कम मोटिवेशनल स्पीच देखने को मिलती है । पर यह भक्ति सॉन्ग और मोटिवेशनल स्पीचेस के लिए अच्छा ऐप है । INDIA RADIO ऐप को डाउनलोड करने के लिए DOWNLOAD BUTTON पे क्लिक करें ।
# 3 ] RADIO GARDEN
दोस्तो आपने प्ले स्टोर पर गानों के लिए तो कई सारे ऐप्स देखे होंगे जैसे कि Gaana.com , Wynk Music , Amazon Music जैसे कुछ एप्स गानों के लिए है । मगर दोस्तों इन ऐप में आप सिर्फ गाने सुन सकते हो अगर बात करें इन पर रेडियो एफएम सुनने की तो यह इन एप्स पर मौजूद नहीं है ।
दोस्तो RADIO GARDEN एक सबसे अच्छा FM RADIO का ऐप्स है क्योंकि इसमें आप उन सारे रेडियो स्टेशन के सिग्नल ढूंढ सकते हो या पकड़ सकते हो । इसकी वॉइस क्वालिटी भी एकदम ही बढ़िया है । RADIO GARDEN ऐप को ओपन और इंस्टॉल करके आप सिर्फ अपने लोकेशन की परमिशन देते हो , तो यह ऐप ऑटोमेटिकली उन सिग्नल को या फिर स्टेशन को खुद ही सर्च करके गाना शुरू कर देता है । इससे आपको बार-बार नया स्टेशन ढूंढने की या फिर सिग्नल प्रॉब्लम की चिंता नहीं रहेगी । इसमें आपको चैनल सर्चिंग करने का ऑप्शन और गाना स्टॉप करने का भी ऑप्शन मिल जाता है । RADIO GARDEN ऐप में आपको ज्यादा फीचर तो नहीं मिलेंगे मगर जितने फीचर्स है वही आपके लिए काफी है । RADIO GARDEN ऐप को डाउनलोड करने के लिए DOWNLOAD BUTTON पे क्लिक करें ।
#4 ] KUKU FM
दोस्तों अगर आपको अपना हररोज का काम करते वक्त गाने या फिर मोटिवेशनल स्पीच वगैरह सुनना अच्छा लगता है , तो आप KUKU FM ऐप बेझिझक इस्तेमाल कर सकते हो । अगर आप सोचते हो कि मोटिवेशनल स्पीच और बुक्स यूट्यूब पर भी उपलब्ध है वहां से क्यों नहीं देख सकते , तो दोस्तों दरअसल ऐसा है कि अगर आप यूट्यूब से मोटिवेशनल स्पीच वगैरा सुनने की चाहते हो तो वहां पर आपको वह वीडियो हमेशा शुरू रखना पड़ता है । ऐसा करने पर आपको आपका काम छोड़कर स्पीच देखने का काम करना पड़ता है । अगर आप वही मोटिवेशनल स्पीच KUKU FM द्वारा सुनते हो तो आपको कोई भी वीडियो वगैरा नहीं देखना पड़ेगा । जैसे आप एक FM सुनते हो उसी तरह इसमें आप मोटिवेशनल स्पीच भी सुन सकते हो ।
दोस्तों KUKU FM में आपको इमोशनल कहानियां , इंस्पिरेशनल बुक्स , मोटिवेशनल स्पीच के साथ-साथ भक्तिमय , धार्मिक गाने और योग पुरुषों की कहानियां भी सुनने को मिलती है । अगर आप KUKU FM को पूरे दिन चलाओ तो भी आपका ज्यादा डाटा नहीं कटेगा और आप इससे इंस्पायर्ड हो सकते हो । इसमें आप जो चाहे वह चैनल सब्सक्राइब कर सकते हो और अपनी प्लेलिस्ट भी बना सकते हो । KUKU FM ऐप को डाउनलोड करने के लिए DOWNLOAD BUTTON पे क्लिक करें ।
दोस्तो इन 4 FM RADIO ऐप में से आपको कौन सा अच्छा और आसान लगा यह कमेंट में जरूर बताएं । साथ ही हमें फीड बर्नर द्वारा सब्सक्राइब और इस पोस्ट को अपने दोस्तों और फैमिली में शेयर जरूर करें ।
भरोसा जीता जाता है माँगा नहीं जाता है, ये वो दौलत है जो कि पाया जाता है कमाया नहीं जाता । OKTECHGALAXY.COM / Motivation
0 टिप्पणियाँ