नमस्कार दोस्तों , मेरा नाम है ओंकार । मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका एक बार फिर से स्वागत है । तो क्या आप फेसबुक टाइप या फिर एडवांस वेबसाइट बनाना चाहते हो ? जिसमें File Uploading के साथ साथ Log In Page और लोगों के अकाउंट हो जैसे कि Facebook या दूसरी वेबसाइट पर होता है । उस तरह की वेबसाइट भी आप बना सकते हैं यह काम किस तरह से किया जाता है और इस तरह की वेबसाइट बनाने के लिए क्या कुछ सीखना पड़ता है ? इसके बारे में हम आज इस आर्टिकल में जानेंगे तो दोस्तों सबसे पहले मैं आपको इस आर्टिकल में क्या-क्या जानने को मिलेगा यह बता देता हूं ।
![]() |
what is php ? how to learn |
◆ Php Language क्या है ?
◆◆ Php कैसे सीखें ?
◆◆◆ Php से वेबसाइट कैसे बनाए ?
◆◆◆◆ Php के लिए क्या टूल्स होने चाहिए ?
◆◆◆◆◆ Php Language के क्या फायदे है ?
# 1 ] Php Language क्या है ?
दोस्तों पीएचपी एक स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज है जिसके तहत हम एक एडवांस फेसबुक टाइप वेबसाइट बना सकते हैं । पीएचपी का फुल फॉर्म Hypertext Preprocessor है । यह एक ओपन सोर्स स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज है जो कि बहुत सारे यूजर इस्तेमाल करते आ रहे हैं । अब अगर आप यह सोच रहे होंगे कि ओपन सोर्स स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज क्या होता है तो दोस्तों मैं यहां पर आपको बता दूं कि ओपन सोर्स स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज यानी कि आप जब भी इस लैंग्वेज को सर्वर पर इस्तेमाल करोगे तो सर्वर पर यह वेबसाइट उसी वक्त चेंज कर देगा । पीएचपी आपके सर्वर के साथ हमेशा कनेक्ट रहती है । इस वजह से इसे ओपन स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज कहा जाता है ।
अगर बात करें इस लैंग्वेज से किस तरह के वेबसाइट बनाए जा सकते हैं तो आप फेसबुक , फ्लिपकार्ट या फिर Cupid या याहू Flikr जैसे वेबसाइट भी एचपी द्वारा बनाए गए है । Flikr में जिस तरह अपनी फाइल अपलोड करते हो या डाउनलोड करते हो तो उसी तरह की वेबसाइट आप पीएचपी में बना सकते हो ।
# 2 ] Php कैसे सीखें ?
वैसे तो दोस्तो पीएचपी लैंग्वेज सीखने के लिए यूट्यूब पर बहुत सारे वीडियो ट्यूटोरियल उपलब्ध है । आप अपने हिसाब से या आपको जो भी चैनल पसंद है उस चैनल से आप पीएचपी लैंग्वेज सीख सकते हो । दोस्तों अगर आपको वीडियो देखकर पीएचपी लैंग्वेज सीखना थोड़ा मुश्किल लगता है तो आप w3schools.com वेबसाइट से भी पीएचपी लैंग्वेज सीख सकते हो । आप वहां पर पीएचपी के स्क्रिप्टिंग कोड देख कर उसे किसी नोटबुक पर लिखकर बार बार ट्राई कर सकते हो । इससे वह पीएचपी कोड आपके ध्यान में पूरी तरह से रह जाएंगे । दोस्तों पीएचपी लैंग्वेज को इस तरह आप आसान तरीके से सीख सकते हो ।
#3 ] Php से वेबसाइट कैसे बनाए ?
दोस्तों पीएचपी टाइप वेबसाइट बनाना वैसे तो ज्यादा आसान भी नहीं होता है , क्योंकि इसमें आपको अलग तरह की लैंग्वेज देखने को मिलती है । अगर आपने इससे पहले कोई HTML से वेबसाइट बनाई होगी तो आपको थोड़ा बहुत समझ में आ जाएगा । PHP स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज होने की वजह से इसमें बहुत सारी कोडिंग भी होती है । अगर बात करें इसके कोडिंग की तो कुछ इस तरह से आप इसका हेडिंग स्टार्ट कर सकते हो ।
अगर आप कुछ आसान तरीके से वेबसाइट बनाने की बात कर रहे हो तो आपको ऐसे बहुत सारे इंटरनेट पर वेबसाइट मिल जाएगी जो कि पीएचपी कोर्स अवेलेबल करवा देती है । हमने पिछले पोस्ट में w3school.com की बात की थी । वह भी एक अच्छी वेबसाइट है पीएचपी कोड को पाने के लिए इसका इस्तेमाल आप बेझिझक कर सकते हैं ।
दोस्तों पीएचपी स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज होने की वजह से इसे अपने सर्वर पर रन करने के लिए अलग तरह का एप्लीकेशन होना जरूरी है । यह लैंग्वेज अगर आप अपनी वेबसाइट में इस्तेमाल करना चाहते हो तो सबसे पहले आपके पास एक कंप्यूटर या लैपटॉप होना भी जरूरी है । क्योंकि यह एप्लीकेशन Window 7 से लेकर Window 10 तक सपोर्ट करता है । इसका लिनक्स वर्जन बी उपलब्ध है । तो आप पीएचपी को सीखने के लिए या पीएचपी द्वारे वेबसाइट बनाने के लिए XAMPP SERVER का ऐप डाउनलोड कर लीजिए । इसमें आपको आसानी से पीएचपी इस्तेमाल करने को आ सकती हैं । दोस्तों XAMP SERVER क्या है यह भी हम आने वाली एक पोस्ट में जरूर देखेंगे ।
इसके बाद दोस्तों आपके पास एक SUBLIME TEXT 3 ऐप होना भी जरूरी है । अगर आपके पास कंप्यूटर में ऑलरेडी एक नोटपैड है तो उसका इस्तेमाल आप Xampp या इपीएचपी चलाने के लिए ना करें । इसके लिए आप एक अलग सा नोटपैड ऐप ले लीजिए अगर मेरी सलाह मानें तो आप SUBLIME TEXT 3 का इस्तेमाल करें ।
Scripting कोड को सर्वर पर RUN करने के लिए आपके पास इंटरनेट सुविधा होना भी जरूरी है । साथ में आपको Chtome या दूसरा कोई Browser होना जरूरी है । तभी पीएचपी आपके सर्वर पर रन हो जाएगी । तो इन 4 बातों का आप PHP इस्तेमाल करते वक्त ख्याल रखें ।
# 5 ] PHP Language के क्या फायदे है ?
# 1 ] दोस्तों एक तो यह कि एक ओपन सोर्स स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज है । यानी इस लैंग्वेज के साथ हमेशा अपने सर्वर के साथ कनेक्ट कर सकते हो।
# 2 ] जब भी आप अपने XAMPP APPLICATION में PHP CODING चेंज करके प्रोग्राम रन करोगे उसी वक्त आपके वेबसाइट पर उस हिसाब से चेंज हो जाएंगे ।
# 3 ] PHP लैंग्वेज सीखने में उतने भी कॉम्प्लिकेटेड यानी मुश्किल भी नहीं है इसलिए आप लैंग्वेज सी करें एडवांस वेबसाइट बना सकते हो ।
# 4 ] PHP वेबसाइट में आप एचटीएमएल का भी इस्तेमाल कर सकते हो इस वजह से लैंग्वेज इस्तेमाल करने में आसान हो जाती है ।
सफल वह है जो अपने दुश्मनों पर नहीं बल्कि अपनी इच्छाओं पर विजय पा लेता है। OKTECHGALAXY.COM / Motivation
0 टिप्पणियाँ