नमस्कार दोस्तों , मेरा नाम है ओंकार । मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों क्या आप अपना खुद का एक Android App गूगल प्ले स्टोर पर अपलोड करना चाहते । तो दोस्तों अगर आप एक एप डेवलपर बनना चाहते हो तो आपको यह पोस्ट एक बार जरूर पढ़ना चाहिए । क्योंकि इस पोस्ट में , मैं आपको एक Android App प्ले स्टोर पर किस तरह से अपलोड किया जाता है और उसके लिए किन चीजों की जरूरत पड़ती है यह बताने वाला हूं । तो दोस्तों चलिए सबसे पहले मैं आपको इस पोस्ट में क्या क्या देखने को मिलेगा इसके बारे में बता देता हूं ।
![]() |
WHAT IS API TARGET LEVEL |
◆ ANDROID APP कैसे बनाएं ?
◆◆ APP अपलोड करने के लिए किन चीजों की जरूरत पड़ती है ?
◆◆◆ ANDROID APP कैसे अपलोड करें ?
◆◆◆◆ API LEVEL क्या होता है ?
◆◆◆◆◆ API LEVEL टारगेट्स क्या होता है ?
◆◆◆◆◆◆ API टारगेट गूगल क्यों बढ़ाता है ?
◆◆◆◆◆◆ API लेवल का TARGET 28 कैसे बनाएं ?
# 1 ] ANDROID APP कैसे बनाएं ?
दोस्तो पिछले एक पोस्ट में हमने देखा था कि ऑनलाइन तरीके से App कैसे बनाएं । दोस्तों अगर आपको कोई वेबसाइट है या आप कोई मैसेजिंग वगैरह App बनाना चाहते हो तो आप ऑनलाइन तरीके से बना सकते हो । इसके लिए आपको मेरा पुराना वाला वह पोस्ट एक बार पढ़ लेना चाहिए । ANDROID App बनाने के बहुत सारे रास्ते हैं । इसमें से ऑनलाइन ऐप बनाना और खुद ही प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखकर ऐप बनाना ऐसे दो रास्ते हैं ।
अगर आप एक सिंपल सा ऐप ऑनलाइन तरीके से बनाना चाहते हो तो आप पुरानी पोस्ट जरूर पढ़ें । अगर आप चाहते हो कि कोई मैसेजिंग , एडिटिंग वगैरह का ऐप बनाना तो उसके लिए आपको JAVA , KOTLIN , C+ , PYTHON जैसी लैंग्वेज सीखनी पड़ेगी । अगर आप इस भाषा में से कौन सी भी एक भाषा सीखते हो तो आप आसानी से ऐप बना सकते हो । अगर आप चाहते हो कि एक बड़ी वेबसाइट जैसे कि फेसबुक जैसी वेबसाइट बनाए तो आपको उसके लिए PHP लैंग्वेज सीखनी पड़ेगी । तो यह लैंग्वेज एक सिंपल लैंग्वेज है इसके TUTORIAL आप यूट्यूब पर देख कर सकते हो । PHP के बारे में हम आने वाली पोस्ट में बात करेंगे |
# 2 ] ANDROID APP अपलोड करने के लिए किन चीजों की जरूरत पड़ती है ?
दोस्तों अगर आप प्ले स्टोर पर ऐप अपलोड करते हो तो आप उससे पैसे भी कमा सकते हो । गूगल द्वारा मिले Adds अपने ऐप में लगाकर आप पैसे आसानी से कमा सकते हो । हमने अभी देखा कि किस तरह से APP बनाए जाते हैं । तो दोस्तों अगर आप ने अपना ऐप बनाया है तो उसे सबसे पहले प्ले स्टोर पर अपलोड करना भी जरूरी है । इसके लिए आप सबसे पहले बनाया हुआ ऐप अपने कंप्यूटर में या फोन में डाउनलोड करके ले फिर गूगल के प्ले कंसोल में लॉगिन हो जाए । इसमें आप अपने गूगल खाते का उपयोग करके लॉगिन हो सकते हो । इसका मतलब एंड्राइड ऐप अपलोड करने के लिए आपको अपना एक गूगल अकाउंट भी लगेगा । उसके बाद आपको अपने APP के कम से कम 8 स्क्रीनशॉट होना जरूरी है । वह पहले ही निकाल ले कुछ 80 से 100 शब्दों का एक इंग्लिश डिस्क्रिप्शन और हिंदी डिस्क्रिप्शन टाइप करके रखें । इसकी भी जरूरत गूगल के प्ले स्टोर में ऐप अपलोड करने में लगती है ।
अपने ऐप का एक बैनर टाइप वॉलपेपर बनाकर रखें यह वॉलपेपर आप अलग-अलग साइज में बनाए क्योंकि जब आप अपने APP को अपलोड करोगे तो वहां पर जो साइज पूछा है उस साइज में यह वॉलपेपर या फिर बैनर होना जरूरी है । आप ऑनलाइन ही से उसे रेसाइज कर सकते हो । सबसे जरूरी बात है कि आपको अपना $25 यानी करीब ₹1800 गूगल को पहले पे करना पड़ेगा । जब आप गूगल को $25 पे करते हो तभी आप आगे का प्रोसेस कर सकते हो । जैसे कि ऐप अपलोड करना वॉलपेपर सेट करना या तू स्क्रीनशॉट अपलोड करना यह कुछ काम आप आगे जाकर कर सकते हो । दोस्तों जब अपने ऐप को अपलोड करते हो तो APP में Adds वगैरा लगाने को भी आपको आना चाहिए । अगर आप को अपने आप में ऐड लगाना कैसे होता है वह पता नहीं है । तो उस पर भी हम एक आर्टिकल लेकर आएंगे ।
# 4 ] API लेवल क्या होता है ?
API का मतलब Application Programing Interface यानि की Application को Program करने वाला system होता है । दोस्तों आजकल हम 9.0 वर्जन वाले यानी कि ANDROID PIE वर्जन वाले ऐप इस्तेमाल करते हैं । जब वो APP अपडेट होता है तो हमें भी उसे अपने फोन में अपडेट करके लेना पड़ता है । क्योंकि पुराने वर्जन वाले ऐप हमारे फोन में सपोर्ट नहीं करते । API लेवल का भी कुछ इस तरह का होता है । जब APP DEVELOPER बनाता है तो उसका API लेवल कम होता है । मगर जब गूगल अपना नया वर्जन लेकर आता है , तो उन App को भी अपडेट होना पड़ता है । पुराने ऐप को नए में अपडेट करना ही तो API TARGET INCREASE होता है ।
जब APP DEVELOPER सबसे पहले App बनाते थे तो 20 या 22 API होता था तब हमारे फोन भी मार्शमैलो या लॉलीपॉप वर्जन के थे । मगर अब फोन में लेटेस्ट वर्जन चलते हैं । तो इसे GOOGLE ने अब इस बार 28 किया है । तो आप अब जब भी ऐप बनाओगे तो लेटेस्ट वर्जन का यानी API 28 का ही ऐप आपको बनाना होगा । नही तो आपका अपलोड किया हुआ App यूजर के फोन नहीं ठीक से नहीं चलेगा । ऐप ठीक से काम करना तो दूर की बात है आपका APP 28 API के बिना अपलोड भी नहीं होगा ।
# 5 ] API लेवल टारगेट्स क्या होता है
GOOGLE जैसे ही अपना नया वर्जन लाता है तो उसके हिसाब से डेवलपर को भी अपना ऐप नए API के साथ अपडेट करना पड़ता है । तो यह API लेवल बढ़ जाता है । जब API लेवल बढ़ जाता है तो इसे नया API का नया टारगेट कहा जाता है । जब आप अपना कम API वाला ऐप गूगल के प्ले स्टोर पर अपलोड करते हो तो अपलोड नहीं हो पाता । वहां पर गूगल आपको बता देता है कि नए API टारगेट के साथ ऐप अपलोड करें नहीं तो यूजर के लिए परेशानी होगी ।
# 6 ] GOOGLE API टारगेट गूगल क्यों बढ़ाता है
दोस्तो कई सारे लोग सोचते है की गूगल के प्ले स्टोर पर ऐप अपलोड करके पैसे कमाए । पर कुछ लोग खुदका कोई भी ऐप बनाते नहीं है । वह लोग ऑनलाइन ही कोई ऐप बनाते है और अपलोड कर देते है । इनमे से कुछ ऐप्स अच्छे भी होते है मगर कुछ ऐप्स बिल्कुल Useless होते है उनका कुछ भी काम नहीं होता है , सिर्फ Ads लगे होते है । इससे ऐप इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति कम रेटिंग दे देती है । सिर्फ Ads लगाके ऐप अपलोड करना ये बात Google की Adsense पॉलिसी के खिलाफ भी इसलिए ऐसे यूजलेस ऐप को हटाने के लिए Google ऐप का API TARGET बढ़ाता रहता है ।
# 7 ] API लेवल का TARGET 28 कैसे बनाएं
दोस्तों APP को बनाने के दो रास्ते हमने देखे हैं । आप किसी भी रास्ते से ऐप बनाने जाओगे तो आपको 28 API लेवल का ही बनाना पड़ेगा । आप ऑनलाइन बनाने की सोच रहे हो तो यहां पर क्लिक करके जाने की 28 API वाले एप कौन सी वेबसाइट बना कर देती है । अगर खुद का है बनाना चाहते हो प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखकर तो वह आप यूट्यूब से सीख सकते हो । आपके कंप्यूटर में अगर Android Studio नाम का ऐप है तो आप वह ऐप बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हो । उसके लिए उसे ओपन करने के बाद न्यू प्रोजेक्ट बनाते हो तो वहां पर आपको सबसे पहले आपका नाम और API लेवल ही सिलेक्ट करना होता है तो वहां पर आप लेटेस्ट वर्जन चुने और वहां APP बनाना शुरू करे ।
महान कार्य ताकत से नहीं लगातार लगे रहने से होते है। OKTECHGALAXY.COM / Motivation
0 टिप्पणियाँ