नमस्कार दोस्तों , मेरा नाम है ओंकार । मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । मैं हूं इस वेबसाइट का होस्ट । दोस्तों अगर आप YouTube चैनल पर काम करते हो या YouTube पर आना चाहते हो ? YouTube पर अपना कैरियर बनाने की सोच रहे हो । तो आपके लिए एक बुरी खबर है । जी हां दोस्तों , क्योंकि YouTube कुछ ऐसा करने वाला है जिसे सुनकर आपके यूट्यूब पर काम करने की इच्छा टूट जाएगी । क्योंकि YouTube 10 दिसंबर 2019 को अपनी turms Of Service चेंज करने वाला है । अबे क्या पॉलिसी है क्या और नए या पुराने YouTuber के लिए इसके क्या क्या नुकसान या प्रॉब्लम है यही आज हम जानेंगे । तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि
◆ YouTube की नई Policy क्या है ?
◆◆ YouTube की नई पॉलिसी बनाने का क्या मकसद है ?
◆◆◆ YouTube चैनल बनाते वक्त क्या करना जरूरी है ?
# 1 ] YouTube की नई Policy क्या है ?
दोस्तों कुछ ही दिन पहले यूट्यूब में उनके ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर नई Policy आने की घोषणा की है । यह पॉलिसी 10 दिसंबर 2019 को इंडिया में लागू होगी । कुछ Country में यह पॉलिसी पहले से ही शुरू है । अब हम जानते हैं कि YouTube की नई पॉलिसी है क्या ?
नए और पुराने दोनों क्रिएटर के लिए यह पॉलिसी YouTube लाने वाला है । उसके तहत अगर कोई नया या पुराना YouTuber अपने चैनल पर एजुकेशन से रिलेटेड कोई भी वीडियो डालता नहीं है तो YouTube उस चैनल का मोनेटाजइजेशन डिसएबल कर देगा । दरअसल यूट्यूब को 2019 की कमाई में बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ा था । क्योंकि YouTube मे जो वीडियो पर ऐड होते हैं , उनका पैसा तो क्रिएटर को मिल ही जाता है । पर वह ऐड देखने से वह प्रोडक्ट कोई खरीदता नहीं है । तो इससे यूट्यूब को नुकसान ही उठाना पड़ता है । क्योंकि सिर्फ एड्स देखने से यूट्यूब नहीं कमा पाता । जब वह चीज कोई YouTube द्वारा खरीदता है । तभी YouTube को पैसा मिलता है । इस वजह से YouTube लॉस में चला जा रहा था । इसलिए YouTube ने नए और पुराने दोनों क्रिएटर के लिए यह पॉलिसी लागू कर देने की सोची है और यह पॉलिसी 10 दिसंबर से इंडिया में लागू हो जाए ।
# 2 ] YouTube की नई Policy बनाने का क्या मकसद है ?
दोस्तो आपने अभी जाना की यूट्यूब उन क्रिएटर के चैनल का मोनेटाइजेशन डिसेबल कर देगा , जिनके मोनेटाइजेशन के वजह से YouTube को फायदा नहीं हो रहा । उसका सीधा साधा मतलब यही है कि YouTube जिन चैनल से पैसा नहीं कमा पा रहा उन चैनल के मोनेटिजेशन ऑफ कर देगा । यहां पर यूट्यूब ने ऐसा कुछ नहीं कहा कि नए चैनल भी बंद कर देगा । आप चाहे तो इसके बाद भी YouTube channel बना सकते हो। अगर आपका चैनल पुराना है या फिर नया है उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा ।
अब आप सोच रहे होंगे कि हमारा मोनेटाइजेशन ऑन तो है और उन वीडियो पर लगे Ads से यूट्यूब पैसा नहीं कमा पा रहा । तो अगर आपने यूट्यूब की पॉलिसी चेक की होगी तो आपको पता चल जाएगा कि, यूट्यूब यह कहता है कि क्रिएटर उनके एंप्लॉय नहीं है जो कि उनको हर महीने सैलरी दी जाए । यह अब अपने आप पर डिपेंड रहता है कि आपके चैनल में लगे वीडियो से YouTube कितना पैसा कमाता है। अब YouTube को सिर्फ वही चैनल यूट्यूब पर चाहिए जो YouTube की कमाई बढ़ा दे ।
# 3 ] हमें YouTube चैनल बनाते वक्त क्या करना जरूरी है ?
दोस्तों अब आते हैं हमें इससे किस तरह से safe रहना जरूरी है , या इस से बचने के लिए हमें क्या करना पड़ेगा ? दोस्तों चैनल बनाते वक्त आपको यह ध्यान में रखना है कि उस चैनल पर ज्यादा से ज्यादा कॉन्टेंट एजुकेशन से रिलेटेड हो और अपने वीडियो में अपना खुद का ही कॉन्टेंट हो । क्योंकि यूट्यूब ज्यादा कॉपीराइट वाले चैनल को भी सीधा टारगेट करेगा । क्योंकि कॉपीराइटेड और कॉपीराइट क्लेम से भी यूट्यूब को नुकसान उठाना पड़ता है । इसलिए आप वह कॉन्टेंट हटा दे या फिर नया चैनल बनाते वक्त ज्यादा से ज्यादा यूट्यूब प्राइवेसी पॉलिसी का ख्याल रखें तभी आप एक अच्छा यूट्यूब चैनल बना सकोगे और मोनेटाइजेशन भी सुरक्षित रखने में आसानी होगा ।
आप वही करते हैं जो आप हमेशा से ही करते आये हैं तो आपको वही मिलेगा जो हमेशा से ही मिलता आया है। OKTECHGALAXY.COM / Motivation
0 टिप्पणियाँ