नमस्कार दोस्तों , मेरा नाम है ओंकार । मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका स्वागत है । दोस्तों अभी हाल ही में व्हाट्सएप ने एक सबसे अच्छा और यूज़फुल अपडेट हमारे लिए लाया है । दोस्तों व्हाट्सएप तो आप इस्तेमाल करते ही हो , तो आपने कई बार देखा होगा कि व्हाट्सएप अपने यूजर के अनुसार और प्ले स्टोर पर आए कमेंट और रिक्वायर्ड के अनुसार कई सारे अपडेट व्हाट्सएप में करता ही है । तो हम हाल ही का व्हाट्सएप अपडेट भी इस पोस्ट द्वारा देख लेंगे।कई सारे लोगों को व्हाट्सएप पर एक फिंगरप्रिंट सिक्योरिटी भी चाहिए था । जो कि आज काफी पॉप्युलर सिक्योरिटी में से एक है । तो वह व्हाट्सएप ने दे दिया है। इसे किस तरह से इस्तेमाल करना है और किस तरह से अपने व्हाट्सएप में अनेबल करना है इस पर ही पूरा आज का आर्टिकल मौजूद है।
◆ Whatsapp Fingerprint Lock
◆◆ Fingerprint Lock कैसे Unable करें ?
◆◆◆ Fingerprint Lock कैसे Disable करें ?
◆◆◆◆ Fingerprint Lock के फायदे
# 1] Whatsapp Fingerprint Lock
दोस्तों आजकल हर किसी के पास फिंगरप्रिंट सेंसर वाले ही फोन ज्यादा देखने को मिलते हैं और यूजर अपने हर एक ऐप को ज्यादातर फिंगरप्रिंट से ही लॉक करते हैं । क्योंकि फिंगरप्रिंट एक सबसे फास्ट काम करने वाला सिक्योरिटी ऑप्शन माना जाता है । इसलिए Whatsapp ने भी अपने अपडेट में Fingerprint Lock का ऑप्शन लाया है । यह एक ऐसा ऑप्शन है जिसमें दूसरा कोई पर्याय नहीं है , यानी कि आप इसमें सिर्फ अपने फिंगर से ही व्हाट्सएप को ओपन कर सकते हो । तो दोस्तों Whatsapp Fingerprint Lock कैसे अनेबल करें यह भी अब हम जान लेते हैं ।
#2 ] Fingerprint Lock कैसे Unable करें ?
# 1 ] Fingerprint Lock व्हाट्सएप में Unable करना एकदम ही आसान काम है । तो इसे कैसे इनेबल करें ? इसका प्रोसेस कुछ इस तरह है ।
# 2 ] सबसे पहले अपने Whatsapp को ओपन करें । ओपन करने के बाद Whatsapp के ACCOUNT SETTING में जाए ।
# 3 ] SETTING में आपको PRIVACY का एक ऑप्शन दिखाई देगा । PRIVACY ऑप्शन में सबसे नीचे यानी लास्ट में आपको FINGERPRINT LOCK का ऑप्शन होगा ।
# 4 ] बस आप को उसे ON यानी Unable करना है । अनेबल करने के बाद आपको अपना फिंगर fingerprint के Sensor पर लगाना है । इसके बाद Whatsapp का फिंगरप्रिंट लॉक Unable हो जाएगा ।
# 3 ] Fingerprint Lock कैसे Disable करें ?
दोस्तों अगर आपको Whatsapp का फिंगरप्रिंट लॉक इस्तेमाल करने में परेशानी हो रही है । जैसे कि व्हाट्सएप देर से अनलॉक होना या फिर आपको इसकी आदत नहीं है । तो आप इसे डिसएबल भी कर सकते हो ।
इसके लिए आपको सेम यही प्रोसेस फॉलो करना है । यानी कि आपको
# 1 ] सबसे पहले अपने Whatsapp Account में एंटर होना है ।
# 2 ] उसके बाद ACCOUNT SETTING में एंटर होना है ।
# 3 ] सेटिंग में आपको फिर से PRIVACY में जाकर फिंगरप्रिंट लॉक डिसएबल करना है ।
# 4 ] इससे आपका व्हाट्सएप फिंगरप्रिंट लॉक ऑफ हो जाएगा । और आप डायरेक्टली वॉट्सएप ओपन कर पाओगे ।
# 4 ] Fingerprint Lock के फायदे
• ] Whatsapp का Fingerprint Lock इस्तेमाल करने में बहुत ही आसान है और यह एकदम फास्ट काम करता है । इसमें अगर आपका फिंगर गलत लगता है तो 30 सेकंड का टाइम मिल जाता है और आप दोबारा से अपना फिंगर लगाकर व्हाट्सएप अनलॉक कर सकते हो ।
•• ] WET FINGER से अगर आप व्हाट्सएप अनलॉक करने की कोशिश करोगे तो यह ज्यादा टाइम लेगा या फिर अनलॉक भी नहीं हो पाएगा ।
••• ] जब आप व्हाट्सएप को फिंगर से अनलॉक करते हो तो वहां पर आपको सिर्फ फिंगर प्रिंट का ही ऑप्शन शो होता है यानी कि आप दूसरा कोई ऑप्शन व्हाट्सएप को अनलॉक करने के लिए नहीं इस्तेमाल कर सकते हैं । इससे अगर आपका फोन किसी और के पास हो तो वह ऑनलाइन नहीं कर सकता ।
•••• ] अगर बार-बार आपका फिंगरप्रिंट गलत हो जाता है और आप व्हाट्सएप के अंदर जाकर इसे बंद नहीं कर सकते तो आपको इसे अपने सेटिंग से भी बंद करने का ऑप्शन दे दिया है इसके लिए आपको अपने फोन की सेटिंग में जाकर अपने फोन का फिंगर बंद करना पड़ेगा या फिर बदलना पड़ेगा तब यह डिसएबल हो जाएगा । और आप वॉट्सएप ओपन कर सकते हो ।
तो दोस्तों आज के आर्टिकल में हमने जाना कि “ Whatsapp Fingerprint Lock , Fingerprint Lock कैसे Unable करें ? Fingerprint Lock कैसे Disable करें ? Fingerprint Lock के फायदे ”
सफल व्यक्ति वह है, जो अपने दुश्मनों पर नहीं; बल्कि अपनी सभी इच्छाओं पर विजय पा लेता है। OKTECHGALAXY.COM / Motivation
0 टिप्पणियाँ