नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार । मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका स्वागत है । हॉलीवुड फ़िल्मों का कौन दीवाना नहीं होता है , हर किसीको हॉलीवुड फिल्मे पसंद । दोस्तो आपने कई बार हॉलीवुड फिल्म देखी होगी , क्या आप यह जानते हो कि वह फिल्म में कैसे फिल्माई जाती है और कैसे एडिट की जाती है । शायद ही किसी ने इनकी एडिटिंग इंटरनेट पर देखी होंगी । पर मैं आज आपको हॉलीवुड की फिल्मों के कुछ ऐसे फैक्ट्स और ट्रिक बताऊंगा जो आप देखकर चौक जाओगे । दोस्तों आज हम बात करेंगे हॉलीवुड के VFX के बारे में इसमें आपको मैं बताऊंगा कि
![]() |
WHAT IS VFx |
◆ VFX क्या है ?
◆◆ VFX कैसे करते हैं ?
◆◆◆ VFX करने के फायदे
◆◆◆◆ मोबाइल में VFx कैसे इस्तेमाल करें
◆◆◆◆◆ मोबाइल से VFX वीडियो कैसे बनाए हैं ?
#1 ] VFX क्या है ?
VFx का पूरा मतलब होता है विजुअल इफैक्ट्स ।इसमें कंप्यूटर में बनाए हुए इफेक्ट्स को सूट किए हुए सीन में मिक्स करके एक सीन बनाया जाता है । जब विजुअल इफैक्ट्स बनाए जाते हैं तो उसमें बहुत सारी चीजें जैसे कि एनिमल्स , क्रशेस , एक्शन सीन , क्रिएचर , एलियंस जैसे चीजें विजुअल इफैक्ट्स द्वारा बनाई जाती है । दोस्तो आपने कई बार हॉलीवुड फिल्में देखी होंगी, उसमे आपने कई ऐसे दृश्य देखे होंगे , जो कि वास्तविक नहीं होते हैं । जैसे कि स्पेस , गैलेक्सी या फिर कोई एक्शन सीन हो या डबल रोल जैसे सीन को फिल्माने के लिए VFx का इस्तेमाल किया जाता है । VFx में जो दृश्य फिल्माने है वह दृश्य या कोई व्यक्ति को छोड़कर बाकी सब एरिया को ग्रीन कपड़े से ढका जाता है और वह दृश्य फिल्माए जाते हैं और बाद में एडिटिंग करके वह ग्रीन कलर हटाया जाता है और वहां पर जो भी बैकग्राउंड चाहिए वह लगा दिया जाता है । अब आप यह पूछ रहे होंगे या यह सोच रहे होंगे कि ग्रीन कलर ही क्यों । वैसे तो दोस्तों कोई और भी कलर इसमें हटाए जाते हैं । पर जो ग्रीन कलर का स्क्रीन होता है वह हटाने में या उस पर एडिटिंग करने में आसानी होती है , इसलिए ग्रीन कलर ही ज्यादातर इस्तेमाल किया जाता है ।
दोस्तों VFx का इस्तेमाल ज्यादातर हॉलीवुड मूवीस में ही किया हुआ हमें देखने को मिलता है । इंडिया में देखा जाए तो VFx का इस्तेमाल काफी सालों से किया जा रहा है पर पहले इसमें इतना एडवांस तकनीक नहीं देखने को मिलता था । पर अब इंडिया में भी काफी सारी फिल्मों में VFx किया हुआ हम देख सकते हैं । VFx इफेक्ट एक ऐसा इफेक्ट है जो कि बैकग्राउंड के कलर को हटाने का काम करता है और नए बैकग्राउंड लगाने का ऑप्शन प्रोवाइड करता है । अब हम VFx को फिल्मों में और वीडियो एडिटिंग में कैसे फायदे होते हैं वह देख लेते हैं
#2 ] VFX कैसे करते हैं
VFx करने के लिए सबसे पहले जो जो हिस्से हटाने है या फिर बदलने है वह हिस्से ग्रीन कलर की स्क्रीन से छुपाए जाते हैं । फिर वहां पर पूरा शूट किया जाता है । अब जो सीन या फिर वीडियोस शूट किया है उसमें वह ग्रीनस्क्रीन भी आ जाता है तो उसे हटाने के लिए वीडियो एडिटर का Croma Key का इस्तेमाल किया जाता है । क्रोमा कि वह एक फीचर होता है जिसके तहत अगर आप कोई भी एक वीडियो में से एक कलर चुनते हो तो वह कलर हट जाता है और बैकग्राउंड नजर आना बंद हो जाता है । इसी वजह से जब हम कोई भी VFx इफेक्ट वाली वीडियो देखते हैं तो उसमें हमें अलग तरह का बैकग्राउंड दिखाया जाता है क्योंकि वह स्क्रीन Croma Key से हटाई जाती है
अगर आप VFx इफेक्ट वाली कोई वीडियो एडिट करना चाहते हो या बनाना चाहते हो तो सबसे पहले यूट्यूब पर बहुत सारे ग्रीन स्क्रीन इफेक्ट मौजूद है आपको जो भी पसंद है उसे सर्च करके डाउनलोड करें और उसे VFx एडिटिंग में इस्तेमाल करें । आगे हम जानेंगे कि मोबाइल से किस तरह वीडियो एडिटिंग की जा सकती है । अगर भारत की बात करें तो भारत में क्रीष 3 , रावन , ओम शांति ओम , रोबोट 2.0 जैसी फिल्में भी VFx का इस्तेमाल करके बनाई गई है । आपने कभी किसी मूवी का शुट देखा होगा तो वहां पर आपको कैरेक्टर के ऊपर या फिर ग्रीन या ब्लू पर्दे पर छोटे-छोटे डॉट लगाए हुए देख होंगे । यह डॉट्स इसलिए होते हैं कि बाद में उसके बैकग्राउंड के साथ सारा वीडियो या फिर कैरेक्टर मूव हो । बाद में वह सीन एडिट करने में इस्तेमाल किए जाते हैं । इससे पता चलता है कि कैमरा कहा और कितना घुमाना है और बाद में उसे एडिट किस तरह से करना है इसलिए या डॉट में बहुत ही जरूरी होते हैं । इसे ट्रैकिंग पॉइंट भी कहा जाता है । एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से इन ट्रैकिंग पॉइंट को सीन में आसानी से मिक्स किया जा सकता है ।
# 3 ] VFX करने के फायदे
# 1 ] VFX से कम बजट में एक अच्छा सेट बनाया जा सकता है या बैकग्राउंड बनाकर फिल्म में इस्तेमाल किया जा सकता है । क्योंकि कोई भी फिल्म बनाते वक्त एक अच्छे सेट की जरूरत पड़ती है और ऐसे बड़े बड़े सेठ बनाने से अच्छा है कि वहां पर वह VFx की मदद से जो चाहे वह वह सेट बना सकें ।
# 2 ] सिंपल बैकग्राउंड और VFx वाले बैकग्राउंड में बहुत फर्क होता है । रियल बैकग्राउंड देखने में इतने अच्छे नहीं लगते पर अगर वही बैकग्राउंड को VFx की मदद से बनाया जाए तो वह देखने में एकदम बढ़िया लगते हैं ।
## 3 ] VFx की मदद से हम कैरेक्टर के पीछे का बैकग्राउंड हटा सकते हैं या फिर बदल भी सकते हैं यह एक सिंपल प्रोसेस है बैकग्राउंड हटाने के लिए
## 4 ] हालांकि यह प्रोसेस थोड़ा महंगा जरूर है पर फिर भी VFx वाली फिल्में देखने में बहुत ही अच्छी लगती है और दर्शक भी ऐसी फिल्मों को पसंद करते हैं । क्योंकि उसमें एक अलग तरह की दुनिया दिखाई जाती है ।
### 5 ] अगर आपके पास कोई VFx एडिटिंग का कोर्स हो तो आपको फिल्मों की एडिटिंग के लिए भी काम मिल सकता है । क्योंकि ऐसे कोर्स बहुत ही कम लोग करते हैं और इसकी जरूरत बहुत ही ज्यादा है ।
### 6 ] अगर शूटिंग करते समय उस शुट में कुछ गलतियां हो जाती है तो फिर उसे आसानी से एडिट करने का और ठीक करने का एक अच्छा तरीका यही है कि उसे VFx मैं एडिट करें या फिर वह ग्रीन स्क्रीन से एडिट किया जाए । इससे वह सीन दोबारा से छूट नहीं करना पड़ेगा इससे पैसे और समय भी बच जाएगा |
4 ] मोबाइल में VFx कैसे इस्तेमाल करें ?
दोस्तो मोबाईल से व्हिडिओ एडिट करते वक्त हमे सबसे पहले इंटरनेट से ग्रीन स्क्रीन इफेक्ट डाउनलोड करने पड सकते हैं । आप यूट्यूब से ग्रीन स्क्रीन इफेक्ट को डाउनलोड कर ले । अब यहां पर हम देखेंगे किस तरह हम वीडियो में इफेक्ट इस्तेमाल कर सकते हैं
इसके लिए आपके पास KINEMASTER जैसा एक वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर होना जरूरी है । इसे ओपन करें और आपका कोई भी एक वीडियो एडिटिंग के लिए उस में ऐड करें । उसमें आपको एक लेयर का ऑप्शन दिख जाएगा उस पर क्लिक करें । उसने आप फोटो और वीडियो भी अपने वीडियो में ऐड कर सकते हो । अब आपको वह वीडियो या ग्रीन स्क्रीन इफेक्ट सेट करना है । वह इफेक्ट स्क्रीन पर आने के बाद उसे सबसे पहले एडजस्ट करें ज़ूम आउट , ज़ूम इन करके सेट करे । ऑप्शन में फाइल मूविंग ऑप्शन जैसे की ROTATION , DOOR , FLIP ,MIRROR जैसे ऑप्शन आपको दिख जाएंगे । वहां पर आपको एक CROMA KEY का ऑप्शन दिख जाएगा पर क्लिक करें और जो भी कलर आप हटाना चाहते हो उसे उसे चुने । आपको वहां पर वह कलर एडजस्ट करने के लिए भी एक ऑप्शन मिल जाएगा उसे लेफ्ट राइट सरकाकर आप वह कलर एडजेस्ट कर सकते हो । जब तक वह कलर पूरी तरह दिखाई ना दे तब तक उसे एडजस करें । वीडियो प्ले करके देख सकते हो आपको ग्रीन स्क्रीन वीडियो का बैकग्राउंड नहीं दिखाई देगा । तो कुछ इस तरह से हम एक VFx के कर इस्तेमाल कर सकते हो |
#5 ] अपना VFx मोबाइल से कैसे बनाएं ?
दोस्तों आपने अभी एक ट्रिक ऊपर देखा कुछ उसी ट्रिक का इस्तेमाल करके हमें अपना एक ग्रीन स्क्रीन इफेक्ट या फिर VFx बनाना होता है । तो चलिए दोस्तों यह किस तरह हम बना सकते हैं देख लेते हैं ।
सबसे पहले KINEMASTER को ओपन करें । ओपन करने के बाद वहां पर 1 एम्प्टी प्रोजेक्ट ले । अब मीडिया पर क्लिक करके एक बैकग्राउंड इमेज ले या फिर एक सिंपल ग्रीन कलर ले । यहां पर आपको सिर्फ ग्रीन कलर चुनना है । अब उसके बाद आप इस पर कुछ टेक्स्ट वगैरह लिख सकते हैं और इमेज ऐड कर सकते हो इमेज अगर PNG फॉरमैट में हो तो जरूर इस्तेमाल करे इससे उस इमेज का बैकग्राउंड उस स्क्रीन में नहीं आएगा और उसे मुंह करने में आसानी हो जाएगी । आप इमेज और टेक्स्ट को अपने हिसाब से मूवेबल बनाई और एक अच्छी फाइल तैयार करें । इसमें आप सॉन्ग या म्यूजिक डालकर भी एक अच्छी फाइल बना सकते हो । फाइल बनने के बाद उससे सेव करें । अब उस फ़ाइल को किस तरह से इस्तेमाल करना है यह तो अपने ऊपर देखा ही है सेम प्रोसेस से आप यह फाइल भी अन्य वीडियो में इस्तेमाल कर सकते हो ।
दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " VFX क्या है ? VFX कैसे करते हैं ? VFX करने के फायदे | मोबाइल में VFx कैसे इस्तेमाल करें / मोबाइल से VFX वीडियो कैसे बनाए हैं ? "
जिंदगी में सुकून चाहते हो तो लोगो की बातो को दिल से लगाना छोड़ दो। OKTECHGALAXY.COM / Motivation
0 टिप्पणियाँ