ग्रीन स्क्रीन इफेक्ट क्या होता है ? ग्रीन स्क्रीन इफेक्ट कैसे बनाएं ? what is green screen effect ?

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार । हमारी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका स्वागत है । दोस्तो आज का यह आर्टिकल मैं वीडियो एडिटिंग का शौक रखने वाले लोगों के लिए लेकर आया । दोस्तों आपने कई जगह पर वीडियो एडिटिंग की होगी या एडिटिंग करना चाहते हो । तो ऐसे में हमें बहुत सारे टूल्स , सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ती है । दोस्तों इसमें हमें KINEMASTER जैसे एक बेहतर वीडियो एडिटर का भी इस्तेमाल करना पड़ता है । अगर आपने कभी KINEMASTER का उपयोग किया होगा तो आपको ग्रीन स्क्रीन इफेक्ट का भी थोड़ा बहुत नॉलेज पता होगा । इसमें बहुत सारे ऑब्जेक्ट , फोटो और वीडियोस को एक साथ मिलाकर एक ग्रीन स्क्रीन इफेक्ट बनाया जाता है । अगर आपको ग्रीन स्क्रीन इफेक्ट क्या है पता नहीं तो मैं आज आपको ग्रीन स्क्रीन इफेक्ट के बारे में ही बताऊंगा


green screen effect kya hai ? What is green screen effect
green screen kya hai ?

ग्रीन स्क्रीन इफेक्ट क्या होता है ?

◆◆ ग्रीन स्क्रीन इफेक्ट कैसे बनाएं ?

◆◆◆ ग्रीन स्क्रीन इफेक्ट को कैसे इस्तेमाल करें ?

◆◆◆◆ ग्रीन स्क्रीन इफेक्ट के वीडियो एडिटिंग में फायदे ?


# 1 ] ग्रीन स्क्रीन इफेक्ट क्या होता है ?

दोस्तों आपने कई बार देखा होगा किसी मूवी मेकिंग में , कि वहां पर ग्रीन पर्दा लगाया हुआ होता है । वह इसलिए होता है क्योंकि वहां पर शुट चल रहा होता है । मगर आपकी घर बैठे ही ग्रीन स्क्रीन इफेक्ट वीडियो बनाना है , तो उसके लिए हमें बहुत सारे PNG फॉरमैट फोटो , वीडियोस और सॉन्ग की जरूरत पड़ती है । अब आप सोच रहे होंगे वीडियो एडिटिंग के लिए ग्रीन स्क्रीन वीडियो या फिर ग्रीन कलर ही क्यों । तो दोस्तों इसे साधारण भाषा में ग्रीन स्क्रीन कहा जाता है मगर इसमें हमें ग्रीन कलर के साथ ब्लू कलर भी इस्तेमाल किया हुआ देखने को मिलता है । जब ग्रीन स्क्रीन इफेक्ट बनाया जाता है तो उसके लिए यह दो कलर ( ग्रीन या ब्लू ) या इसमें से कोई भी एक कलर इस्तेमाल किया जाता है । इसलिए क्योंकि यह दोनों कलर एडिटिंग में बैकग्राउंड हटाने के लिए एकदम बेहतर कलर होते हैं । इससे बाकी की वीडियो खराब नहीं होती । इसलिए यह इफेक्ट या फिर ग्रीन स्क्रीन वीडियो एडिटिंग में जरूरी होता है । जब CGI द्वारा फिल्म की शूटिंग की जाती है तब वहां पर बैकग्राउंड हटाने के लिए भी ग्रीनस्क्रीन ही इस्तेमाल की जाती है ।




# 2 ] ग्रीन स्क्रीन इफेक्ट कैसे बनाए ?

दोस्तों ग्रीन स्क्रीन इफेक्ट वीडियो हमें इंटरनेट पर मिल जाती है । यूट्यूब पर बहुत सारे ग्रीन स्क्रीन वीडियो वाले यूट्यूब चैनल मौजूद है । आप चाहे तो वहां से अपने लिए ग्रीन स्क्रीन इफेक्ट वीडियो एडिटिंग के लिए लेकर इस्तेमाल कर सकते हो या फिर आप खुद भी बना सकते हो । हमने पिछली एक पोस्ट में यह इफेक्ट कैसे बनाए इसका थोड़ा सा इंफॉर्मेशन ले लिया था । अगर आप चाहे तो यहां पर क्लिक करके वह पोस्ट पढ़ सकते हो । अगर आपने ग्रीन स्क्रीन इफेक्ट अपने फोन में बनाने की सोचा है तो उसके लिए आपको KINEMASTER एप्लीकेशन की जरूरत पड़ सकती है । अगर आप यह काम कंप्यूटर में करना चाहते हो तो इसके लिए आपको Filmora जैसा एक सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करना पड़ेगा । दोनों में सेम प्रोसेस है मगर आपकी वीडियो अगर बहुत ही लंबी और बड़ी है तो आप यह काम अपने कंप्यूटर में करें ।


सबसे पहले उस एप्लीकेशन को ओपन करें ओपन करने के बाद न्यू फाइल पर क्लिक करें या फिर एम्प्टी फाइल पर भी क्लिक कर सकते हो । अब आपको सबसे पहले एक बैकग्राउंड कलर चुनना है । इसमें आप ग्रीन कलर ही चुने । अपने हिसाब से टेक्स्ट और इमेज को ऐड करें और उसे मूविंग इफेक्ट भी अपने हिसाब से दे । इसमें आप सॉन्ग या म्यूजिक भी इस्तेमाल कर सकते हो । पूरी फाइल बनने के बाद इसे एक बार प्ले करके देखें और सेव करे ।


3 ] ग्रीन स्क्रीन इफेक्ट को कैसे इस्तेमाल करें ?

दोस्तों ग्रीन स्क्रीन इफेक्ट को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है । इसके लिए आपके वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर में Croma Key जैसा एक ऑप्शन होना जरूरी है । तभी आप इसे एकदम आसानी से इस्तेमाल कर सकते हो । अगर आपको यह इफेक्ट अपने वीडियो में इस्तेमाल करना है तो सबसे पहले वह वीडियो ले उसके बाद उस वीडियो पर ग्रीनस्क्रीन वाली वीडियो उस पर ले । अब उसे अपने हिसाब से वीडियो पर लगाए और क्रोमा की द्वारा उस वीडियो का बैकग्राउंड कलर हटाए ।


4 ] ग्रीन स्क्रीन इफेक्ट के वीडियो एडिटिंग में फायदे

1 ] ग्रीन स्क्रीन इफेक्ट से वीडियो एडिटिंग करना आसान होता है इससे बैकग्राउंड कलर एकदम कम समय में हटाए जा सकते हैं ।


2 ] ग्रीन स्क्रीन बनाना सीख गए तो इससे हम VFx जैसी एडिटिंग कर सकते हो और इससे हमें खुद का वीडियो एडिटिंग लैब भी शुरू करने को मिल सकता है


3 ] अगर आपको PNG फॉरमैट और JPG ,। SVG जैसे फॉर्मेट कैसे इस्तेमाल करना है वह पता है । तो आप एक अच्छा सा VFx इफेक्ट या फिर ग्रीन स्क्रीन इफेक्ट बना सकते हो ।


5 ] अगर आपका कोई यूट्यूब चैनल है तो ग्रीन स्क्रीन इफेक्ट के साथ आप एक अच्छा इंट्रो बना सकते हो । इससे विजिटर्स को वीडियो देखने में अच्छा लगेगा ।


5 ] अगर आपका कोई यूट्यूब चैनल है तो आप को उस चैनल पर वीडियो पर अलग-अलग लिंक , लोगो और इंट्रो लगाने पड़ते हैं । पर बार-बार यह सब करने में बहुत ज्यादा वक्त जाया हो जाता है । तो आप यही काम ग्रीनस्क्रीन ने बनाए तो एक ही बार में आप वह सारी चीजें वीडियो पर लगा सकते हो ।


दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " ग्रीन स्क्रीन इफेक्ट क्या होता है ? ग्रीन स्क्रीन इफेक्ट कैसे बनाएं ? ग्रीन स्क्रीन इफेक्ट को कैसे इस्तेमाल करें ? ग्रीन स्क्रीन इफेक्ट के वीडियो एडिटिंग में फायदे ?

तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।


जिंदगी आसान कभी नहीं होती इसे आपको आसान बनाना पड़ता है! कुछ अंदाज से और कुछ नजर अंदाज से। OKTECHGALAXY.COM / Motivation

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ