CCPA एक्ट क्या है ? CCPA Act ब्लॉगिंग में क्यों लागू होने जा रहा है ? CCPA एक्ट के ब्लॉगर और गूगल खाता धारको के लिए फायदे. What is the CCPA Act? Important updates about the California Consumer Privacy Act (CCPA)

नमस्कार दोस्तों , मेरा नाम है ओंकार । मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों हाल ही में अगर आपने अपना गूगल ऐडसेंस अकाउंट चेक किया होगा तो आपको एक नोटिफिकेशन भी देखने को मिला होगा । अगर आपने नहीं देखा तो एक बार अपना ऐडसेंस अकाउंट देखें आपको वहां पर एक ऐडसेंस नोटिफिकेशन देखने को मिलेगा । दोस्तों यह एक गूगल पॉलिसी का नोटिफिकेशन है जो कि 1 जनवरी से कैलिफोर्निया में गूगल अकाउंट के लिए लागू होने वाला है । तो दोस्तों CCPA Act एक्चुअल में क्या है , और ब्लॉगर के लिए क्यों आया है , वह आज हम जाने वाले हैं । तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आप जानेंगे कि

What is the CCPA Act? Why is CCPA going to be implemented? CCPA Act benefits bloggers and Google account holders

CCPA एक्ट क्या है ?

◆◆ CCPA क्यों लागू होने जा रहा है ?

◆◆◆ CCPA एक्ट के ब्लॉगर और गूगल खाता धारको के लिए फायदे


# 1 ] CCPA एक्ट क्या है ?

दोस्तों CCPA का फुल फॉर्म है California Consumer Privacy act । या एक्ट 2018 में अमेरिकन कोर्ट में पारित हुआ और इसे पूर्ण रुप से लागू होने में अब कुछ ही दिन बाकी है । तो यह इसलिए क्योंकि यह कैलिफोर्निया में लागू होने वाला है जिसके तहत आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है । पर बहुत सारे ब्लॉगर या नए यूट्यूबर ऐसा कोई नोटिफिकेशन ऐडसेंस में देखने पर डर जाते हैं । इसलिए मैं आज आपको इसका सही इस्तेमाल और फायदा बताने जा रहा हु

दोस्तों कई सारी वेबसाइट इंटरनेट पर होती है जो कि आपका डाटा सेल कर देती है यानी कि किसी और वेबसाइट को बेच देती है । क्योंकि हम उनकी प्राइवेसी पॉलिसी पढ़ने के पहले सारी पॉलिसी को एक्सेप्ट कर देते हैं । तो ऐसे में उस वेबसाइट को पूर्ण अधिकार मिलता है आपका डाटा सेल करने का । तो इसीलिए ही गूगल ने एक्ट 1 जनवरी 2020 को लागू करने की योजना बनाई है और यह लागू भी हो जाएगा ।

# 2 ] CCPA क्यों लागू होने जा रहा है ?

दोस्तों CCPA से आपको ऐसा लगता होगा कि यह नियम और पॉलिसी सिर्फ को कैलिफोर्निया में ही लागू होगी तो ऐसा भी नहीं है । जिस तरह Google ब्लॉगर के लिए और अपने खाता धारको के लिए प्राइवेसी पॉलिसी को बढ़ावा देता है । उसी तरह ही आने वाले कुछ समय में यह एक्ट इंडिया में भी लागू होने की पूरी संभावना है । क्योंकि सिर्फ एक देश से ही डाटा लीक नहीं होता है । डाटा लीक होने के लिए हर एक देश और वहां की वेबसाइट उतनी ही जरूरी होती है । अगर गूगल आने वाले समय में इंडिया में भी ऐसे मामले देखता है तो इंडिया में भी यह एक्ट लागू कर सकता है । पर अगर आप अभी की सोच रहे हो तो यह अभी तक इंडिया में लागू नहीं हुआ है ।  इसलिए इंडियन ब्लॉगर और यूट्यूबर को इस नोटिफिकेशन से डरने की अभी कोई जरूरत नहीं है ।

# 3 ] CCPA Act के ब्लॉगर और गूगल खाता धारको के लिए फायदे

  दोस्तों ऐसा नहीं है कि सिर्फ कैलिफोर्निया में ही डाटा लीक या डाटा सेल होने की घटनाएं घटी है ।  यह तो पूरे वर्ल्ड में ही शुरू है । Google ने सिर्फ अभी के लिए ही कैलिफोर्निया में यह एक्ट ब्लॉगर, यूट्यूबर और वेबसाइट के लिए लागू किया है । इससे कैलिफोर्निया जैसे देश के ब्लॉगर और गूगल के खाता धारक सुरक्षित रहेंगे । क्योंकि ज्यादातर जब हम किसी वेबसाइट पर अकाउंट ओपन करते हैं या करने को कहा जाता है तो गूगल का ही खाता ज्यादातर इस्तेमाल होता है । ऐसे में गूगल की पूरी जिम्मेदारी बनती है कि वह डाटा गूगल के ही पास सुरक्षित रहे । इससे डाटा सेलिंग और डाटा परचेसिंग जैसे मामलों में कमी देखने को मिलेगी और यूजर का डाटा सुरक्षित रहेगा । यूजर का डाटा सुरक्षित होगा तो दूसरी वेबसाइट और कंपनियां वह डांटा जैसे चाहिए वैसे इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे ।

      इस एक्ट के तहत घरेलू जानकारी, बायोमेट्रिक जानकारी, किसी की खरीदारी, आर्थिक जानकारी या फिर व्यक्तिगत जानकारी को कोई भी कंपनी और वेबसाइट किसी और दूसरी कंपनी को उस व्यक्ति के जानकारी के बगैर नहीं बेच सकेगी ।




      आपने कई बार देखा होगा कि शेयर मार्केट या बड़ी-बड़ी कंपनियों के आपको कॉल आते रहते हैं । तो वह कहते हैं कि आपने हमारी वेबसाइट पर आपके ईमेल द्वारा रजिस्ट्रेशन किया है इसलिए हम आपको कॉल कर रहै है । तो दोस्तों ऐसा कुछ नहीं होता हमारा ही डाटा किसी वेबसाइट या कंपनी ने किसी दूसरी कंपनी को बेचा हुआ होता है । इसलिए हमारी इंफॉर्मेशन उस कंपनी या फिर वेबसाइट तक पहुंच जाती है और वह हमें कॉल करके परेशान करते हैं । तो यही सेम प्रोसेस होता है डाटा सेल होने पर या डाटा खरीदने पर । ऐसी परेशानी ना हो इसलिए गूगल ने एक सुरक्षित रास्ता निकाला है । अब अगर आप चाहते हो कि आपका डाटा सेल ना हो या लीक ना हो तो ,  यह एक्ट इंडिया में भी लागू होना चाहिए । कमेंट में जरूर बताएं ।


दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " CCPA एक्ट क्या है ? CCPA क्यों लागू होने जा रहा है ? CCPA एक्ट के ब्लॉगर और गूगल खाता धारको के लिए फायदे "

तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।


इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है, क्योंकि सफलता का आनंद उठाने के लिए ये ज़रूरी हैं OKTECHGALAXY.COM / Motivation

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ