Cartosat 3 satellite क्या है ? कार्टोसेट 3 सैटेलाइट की पूरी जानकारी . Cartosat 3 satellite के भारत के लिए फायदे ?

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार। मेरे वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों हाल ही में भारत की स्पेस एजेंसी ISRO ने एक उपग्रह को अंतरिक्ष में लांच कर दिया है । तो दोस्तों आज के हेडिंग से और मेरी बातों से तो आपको पता चल ही गया होगा कि आज हम किस टॉपिक पर आर्टिकल देखने वाले हैं । सही समझा दोस्तों आज हम इसरो के CARTOSAT 3 सैटेलाइट के बारे में जानकारी लेने जा रहे हैं । तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि

What is Cartosat 3 satellite? Cartoset 3 Satellite complete information. Advantages of Cartosat 3 satellite for India?

CARTOSAT 3 उपग्रह क्या है ?
◆◆ CARTOSAT 3 उपग्रह के भारत के लिए फायदे ?



#1 ] CARTOSAT 3 उपग्रह क्या है ?

दोस्तों आज 9:28 IST को सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र इसरो द्वारा CARTOSAT 3 उपग्रह को अंतरिक्ष में भेजा गया है । यह एक HIGH RESULATION फोटो खींच कर पृथ्वी तक भेजने वाला एक उपग्रह है । यह 3 GENERATION वाला उपग्रह सबसे बेहतर फोटोस को खींचकर पृथ्वी तक भेजने का काम करता है । इस उपग्रह के साथ ही अमेरिका के भी 13 उपग्रह इसरो द्वारा अंतरिक्ष में भेजे गए हैं । PSLV C47 द्वारा इसका प्रक्षेपण किया गया है । chandrayaan-2 के मिशन के बाद भारत के लिए यह भी एक मिशन काफी फायदे का और महत्वपूर्ण माना जाता है ।

               यह सैटेलाइट पृथ्वी से कम से कम 500 किलोमीटर ऊपर पृथ्वी के चक्कर काटेगा और इसरो या फिर भारतीय सेना को धरती की HIGH RESULATION फोटो भेजता रहेगा । इस सेटेलाइट का वजन 1625 किलोग्राम तक है । CARTOSAT 3 उपग्रह CARTOSAT  श्रेणि का नौवा उपग्रह है । अपने पूर्ण कार्यकाल में यह 5 से 10 साल तक काम करता रहेगा और अगर इसरो चाहे तो इसे ज्यादा दिनों तक भी काम में रख सकती है । मगर इसके लिए उसका ठीक-ठाक होना भी जरूरी है नहीं तो इस सैटेलाइट को पृथ्वी पर गिरा सकती है । मगर यह बात तो 5 से 10 साल बाद की है इसलिए अभी इसकी चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है ।

# 2 ] CARTOSAT 3 उपग्रह के भारत के लिए फायदे ?

दोस्तों आजकल तो आप देखते ही हो कि इंडियन आर्मी और बाकी जगह पर किस तरह से आतंकियों के हमले होते हैं । इससे बचने के लिए और सेना तक अपने इलाके की पूरी इंफॉर्मेशन सही मिलने के लिए CARTOSAT 3 भेजा गया है । क्योंकि इसमें HIGH RESULATION वाले कैमरा लगे हुए हैं । यहां तक कि अगर जमीन या फिर किसी कार पर पड़ा हुआ एक छोटा सा टुकड़ा भी यह सेटेलाइट देख सकता है । इससे सेना को अपने आसपास के इलाके की पूरी जानकारी मिलती रहेगी और वह अपना काम अभी से बेहतर कर पाएगी ।

        अगर भारत में 5G तकनीक शुरू हो जाती है तो , यह इससे भी बढ़कर यह सैटेलाइट काम करेगा । क्योंकि 5G तकनीक सिर्फ इंटरनेट स्पीड के लिए नहीं होती है इसके और भी कहीं ज्यादा फायदे होते हैं । इसके बारे में विस्तार से हम अगले आर्टिकल में पूरा जानेंगे । तो अगर इसमें 5G तकनीक मर्ज की जाए यानी जोड़ी जाए तो कुछ ही सेकंड में भारतीय सेना और पुलिस का काम आसान हो जाएगा । तो दोस्तों यह छोटा सा आर्टिकल आपकी नॉलेज बढ़ाने के लिए था आशा करता हूं कि यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा ।



दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " CARTOSAT 3 उपग्रह क्या है ? CARTOSAT 3 उपग्रह के भारत के लिए फायदे ? "


तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।


जब आप एक ही जोक पर दोबारा नहीं हंसते, तो एक ही दुख पर भी दोबारा परेशान भी नहीं होना चाहिए OKTECHGALAXY.COM / Motivation

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ