Redeem Code क्या होता है ? Redeem Code कैसे ख़रीदे ? Redeem Code कैसे इस्तेमाल करे ? How to buy Redeem Code?

नमस्कार दोस्तों , मेरा नाम है ओंकार । मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों मोबाइल के कुछ तकनीकी कारणों की वजह से मैं कई दिनों से कोई पोस्ट नहीं डाल पाया । पर आज से हम नए और इंटरेस्टिंग टॉपिक पर कंटिन्यू बात करेंगे । तो दोस्तों आज मैं आपको Redeem code के बारे में जानकारी देने जा रहा हूं । रिडीम कोड की जरूरत हमें बहुत सारे ऑनलाइन काम के लिए हो सकती है । तो यह रिडीम कोड क्या है इसके बारे में आज हम जानेंगे मैं । आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा कि 

What is Redeem Code? Advantages of Redeem Code | How to buy Redeem Code? How to use Redeem Code?

Redeem Code क्या होता है ?


◆◆ Redeem Code के फायदे 


◆◆◆ Redeem Code कैसे पाएं ?

दोस्तो रेडियम कोड एक ऐसा कोड नंबर होता है , जो आपके पास होने से आप ऑनलाइन कुछ खरीदते वक्त इसका इस्तेमाल कर सकते हो । जैसे कि अगर आपको गूगल के प्ले स्टोर से कोई PAID  APP डाउनलोड करना है और आप चाहते हो कि बिना बैंक अकाउंट प्ले स्टोर में जोड़ें और बिना बैंकिंग पेमेंट कीये  वह ऐप आप डाउनलोड कर सको तो उसके लिए रिडीम कोड को उपयोग में लाया जा सकता है । इसे हम वाउचर या गिफ्ट कार्ड भी कह सकते हैं । Redeem Code में कुछ अल्फाबेट और नंबर जैसा कोड होता है । उसी कोड का इस्तेमाल करके आप ऑनलाइन ऐप के लिए भुगतान कर सकते हो । और वह ऐप डाउनलोड कर सकते हो ।


# 2 ] Redeem code के फायदे 

दोस्तों रिडीम कोड से ऐप डाउनलोड करना एक ऐसा एकमात्र रास्ता है जिसे इस्तेमाल करके आप एकदम सिक्योर ली कोई भी PAID APP डाउनलोड कर सकते हो । अगर आप PUBG, FREE FIRE  जैसे गेम या और कोई गेम खेलते हो और आपको डायमंड वगैरा खरीदने की जरूरत पड़ती है तो आप इस Redeem Code के साथ खरीद सकते हो । 

        अगर आप कोई ऐप डाउनलोड करते वक्त ऑनलाइन पेमेंट करते हो तो आपको कम से कम 5 या 10% का डिस्काउंट मिल जाता है वही काम अगर आप रेडियम कोड को इस्तेमाल करके करते हो तो इससे ज्यादा का फायदा आपको मिल जाता है । यह फायदा रेडियम कोड के इस्तेमाल के लिए मिलता ही है और एक फायदा इसका यह भी है कि अगर आप रिडीम कोड को खरीदते हो तो यह कॉमर्स कंपनीया जैसे कि Amazon , Flipkart से भी आपको मिलता है । अब आप सोच रहे हो कि  ई-कॉमर्स कंपनी हमें क्यों रेडियम कोड में फायदा कैसे देंगी । दोस्तों जब आप रेडियम कोड को खरीदते हो तो आपको वह ऑनलाइन खरीदने पड़ता है और वहां पर आपको कम से कम 5% अकाउंट भी तो मिल जाता है ।


# 3 ] Redeem code कैसे ख़रीदे ?

रेडियम कोड को पाने के लिए आपका उसे सबसे पहले खरीदना पड़ता है । Redeem Code ऑनलाइन इकॉमर्स कंपनियों के जरिए हम खरीद सकते हैं । जैसे कि Amazon , Flipkart Snapdeal जैसी कंपनियों पर उपलब्ध रहते हैं ।इसे आप अपने हिसाब से खरीद सकते हैं । यानी अगर आपको प्ले स्टोर से PUBG , FREE FIRE से कुछ ₹300 का खरीदना या डाउनलोड करना है तो आप 300 रुपए का रेडियम कोड खरीद सकते हो । अपने ई-कॉमर्स कंपनियों के अकाउंट पर जो भी पता दिया होगा उस पते पर एक पार्सल आ जाएगा । उसमें आपको Redeem Code शो होगा । उस कोड को आपको इस्तेमाल करना होता है |


# 4 ] Redeem code कैसे इस्तेमाल करे ?

दोस्तो आपको जब भी कोई ऐप या टोकन वगैरह इंटरनेट से खरीदते हो तब आपको यह Redeem Code इस्तेमाल करना पड़ता । दोस्तों प्ले स्टोर से अब वह ऐप चाहिए जिस ऐप को खरीदना है । उस ऐप के नाम के नीचे उस ऐप का प्राइस दिखाईं होगा उस पर क्लिक करें । पेमेंट मेथड कंटिन्यू करें । आपको Redeem Code से वह प्रोडक्ट ऐप खरीदने का ऑप्शन दिखाई देगा , उस पर क्लिक करें । अब वहां पे , आपके पते पर आया हुआ Redeem Code एंटर करें और फिर REDEEM पर क्लिक करें । वह ऐप्स डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा ।


            जब भी आपको किसी एप के प्रो फीचर्स के लिए पेमेंट करना पड़ता है जैसे की Picsart, Kinemaster जैसे एप के प्रो फीचर्स या Font वगैरा डाउनलोड करने के लिए भी उन्हें खरीदना पड़ता है । तो वहां पर भी यह मेथड सेम काम करता है । आप वही प्रोसेस फॉलो करके वह फीचर्स अपने आप में ले सकते हो ।


            PUBG , Free Fire गेम को खेलते वक्त उस गेम में डायमंड वगैरा लेते वक्त भी ज्यादातर Redeem Code का इस्तेमाल ज्यादा किया जाता है तब आप भी Redeem Code का उपयोग कर सकते हो ।


दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " Redeem Code क्या होता है ? Redeem Code के फायदे | Redeem Code कैसे ख़रीदे ? Redeem Code कैसे इस्तेमाल करे ? "

तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।


ज़िन्दगीं में लक्ष्य या मुकाम पाने के लिए सबसे आवश्यक चीज़ मेहनत तथा धैर्य है  OKTECHGALAXY.COM / Motivation

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

Unknown ने कहा…
Sir ek redeem code ka use kitni bar kiya ja skta he??? Mtlb rs200 ka redeem code ho or agr rs150 ka hi redeem krna h to ky shes rashi ka upyog kr skte h ya vo redeem code ek bar m upyog hone k bad disable ho jayga
Plz btay