प्रोसेसर का Nm ( नैनोमीटर ) क्या होता है ? Transistor कैसे काम करता ? What is the Nm (nanometer) of the processor? How does the transistor work?

नमस्कार दोस्तों , मेरा नाम है ओंकार । मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों कुछ दिन पहले हमने मोबाईल का इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाए ? इसके बारे में एक आर्टिकल में जान लिया था । उस आर्टिकल में हमने Nm यानी नैनोमीटर की भी थोड़ी बात की थी । वह इंफॉर्मेशन बहोत थोडिसी दी थी । पर आजके इस आर्टिकल में आपको मोबाइल के नैनोमीटर की पूरी इंफॉर्मेशन मिलेगी । दोस्तो आज आपको इस आर्टिकल में क्या कुछ जानने को मिलेगा

What is the Nm (nanometer) of the processor? How does the transistor work? What will be the benefits of Nm?

प्रोसेसर का Nm ( नैनोमीटर ) क्या होता है ?

◆◆ कैसे काम करता Transistor ?
◆◆◆ क्या होंगे आपको Nm के फायदे ?


# 1 ] प्रोसेसर का Nm ( नैनोमीटर ) क्या होता है ?

दोस्तो नैनोमीटर को सामान्यता Nm के संक्षिप्त रूप में जाना जाता है । दोस्तो हमारे फोन में जो प्रोफेसर चिप लगा होता है उसपर बहोत सारे Transistor लगे होते है । हमारे फोन के जो भी फंक्शन होते हैं जैसे कि CPU , RAM , GPU , जैसे ऑप्शन चलते है । Nm या तो एक बार में हमारे फोन स्टार्ट हो सकता है या स्टॉप हो सकता है । इस लिए Transistor हमारे फोन के लिए बहोत उपयोगी है । हमारे फोन में जितने ज्यादा Transistor होंगे उतना अच्छा हमारा फोन काम करेगा । यह कैसे होता है वो हम देखेंगे । Transistor यानी Nm हमारे फोन के कई सारे काम का Calculation करता है । आपको प्रोसेसर पर Transastor कैसे होते हैं यह जानना है तो यह 👇 देख लो ।


# 2 ] कैसे काम करता Transastor ?

दोस्तो Transastor देखने में कुछ नैनोमीटर के आकार के होते है । इसी कम साइज के वजह से इन्हें नैनोमीटर कहा जाता है । अब हम जब भी किसी प्रोसेसर के देखते है तो वहा हमें पता चलता है कि वह प्रोसेसर 14 Nm पे या 7 Nm पे Based है । इसका मतलब क्या आप जानते हो । अगर नहीं जानते हो तो मै बता देता हूं ।

 

      दोस्तो हमारे फोन के प्रोसेसर पर जितने ज्यादा Transastor होंगे उतना हमारा फोन ज्यादा स्पीड से काम करेगा । अब इतने से Prossesor पर ज्यादा से ज्यादा प्रोसेसर लगाने के क्या करना होगा ? उन Transistor को छोटा करना पड़ेगा , तभी प्रोसेसर पर ज्यादा Transastor लगाए जाएंगे । जब Transastor को छोटा किया जाता है तब उनका आकार बहोत छोटा यानी कुछ Nanometre हो जाता है । इसी कम हुई आकार की वजह से Nm में 40 Nm से 7Nm तक पहुंच गया है । Transistor का साइज इतना कम होगा आपका फोन भी उतने तेजी से काम करेगा । 

        दोस्तो हर प्रोसेसर बनाने वाली कंपनी प्रोसेसर बनाते वक़्त अलग अलग टेक्नोलॉजी का उपयोग करती है । कुछ मामलों में कम से कम Nm भी फिके पड़ते है । क्युकी हर कंपनी का Transistor और Prossesor बनाने का फार्मूला अलग होता है और Count करने की पद्धति भी अलग है । अगर बात करे Intel और सैमसंग की , तो Intel का 10 Nm भी Samsung के 7 Nm के Transistor को मात देता है । यह इसलिए हर 1 कंपनी प्रोसेसर की 1 मिलीमीटर जगह में अलग अलग संख्या में Transastor लगा देती है ।

# 3 ] क्या होंगे आपको Nm के फायदे ?

तो अब तो आप समझ ही गए होंगे कि Nm क्या है और कैसे काम करता है । अब इसके फायदे हमारे लिए क्या है यह भी जानना उतना ही जरूरी है । क्युकी हर कंपनी उनके कस्टमर को अच्छी चीजें मिल जाए इसके लिए प्रयत्न करते हैं । 


# 1 ] दोस्तों आप जब भी कोई मोबाइल या कंप्यूटर खरीदने की सोच रहे हो तब उसके Camera , Battery , RAM के साथ उसका Nm ( नैनोमीटर ) भी चेक करके उसे खरीदे । क्युकी कम से कम नैनोमीटर वाला फोन बहोत ही तेजी से काम करता है । आप अगर फोन खरीदने के बाद स्पीड की वजह से परेशान नहीं होना चाहते तो Nm भी चेक करके । 

# 2 ] दोस्तो अगर आप अपने फोन में MultiTasking यानी बहोत सारे काम एक साथ करते हो तो आपको तो आपको उस फोन के प्रिसेसर का Nm देखकर ही फोन खरीदना चाहिए ।

# 3 ] दोस्तो अगर आप फोन खरीदते वक्त उस फोन की बैटरी का mAh देखकर उसे खरीदते हो तो आप पूरी तरह से गलत सोचते हो । क्युकी Battery की प्रकार बहोत सारे होते है , जैसे कि Lithium battery , Aluminium-ion battery । और इनकी Battery Backup की क्षमता अलग हो सकती है । अगर आप भेहतर बैटरी वाले फोन कि सोच रहे हो तो कम Nm वाला फोन एकबार जरूर खरीद ले ।


दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " प्रोसेसर का Nm ( नैनोमीटर ) क्या होता है ? Transistor कैसे काम करता ? कम Nm के आपको फायदे होते है ? "


तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।

दुनिया की कोई भी ताकत तथा कोई भी अड़चन आपको सफ़ल होने से नहीं रोक सकती  OKTECHGALAXY.COM / Motivation

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ