नमस्कार दोस्तों , मेरा नाम है ओंकार । मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों कुछ दिन पहले हमने मोबाईल का इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाए ? इसके बारे में एक आर्टिकल में जान लिया था । उस आर्टिकल में हमने Nm यानी नैनोमीटर की भी थोड़ी बात की थी । वह इंफॉर्मेशन बहोत थोडिसी दी थी । पर आजके इस आर्टिकल में आपको मोबाइल के नैनोमीटर की पूरी इंफॉर्मेशन मिलेगी । दोस्तो आज आपको इस आर्टिकल में क्या कुछ जानने को मिलेगा।
◆ प्रोसेसर का Nm ( नैनोमीटर ) क्या होता है ?
◆◆ कैसे काम करता Transistor ?
◆◆◆ क्या होंगे आपको Nm के फायदे ?
# 1 ] प्रोसेसर का Nm ( नैनोमीटर ) क्या होता है ?
दोस्तो नैनोमीटर को सामान्यता Nm के संक्षिप्त रूप में जाना जाता है । दोस्तो हमारे फोन में जो प्रोफेसर चिप लगा होता है उसपर बहोत सारे Transistor लगे होते है । हमारे फोन के जो भी फंक्शन होते हैं जैसे कि CPU , RAM , GPU , जैसे ऑप्शन चलते है । Nm या तो एक बार में हमारे फोन स्टार्ट हो सकता है या स्टॉप हो सकता है । इस लिए Transistor हमारे फोन के लिए बहोत उपयोगी है । हमारे फोन में जितने ज्यादा Transistor होंगे उतना अच्छा हमारा फोन काम करेगा । यह कैसे होता है वो हम देखेंगे । Transistor यानी Nm हमारे फोन के कई सारे काम का Calculation करता है । आपको प्रोसेसर पर Transastor कैसे होते हैं यह जानना है तो यह 👇 देख लो ।
दोस्तो Transastor देखने में कुछ नैनोमीटर के आकार के होते है । इसी कम साइज के वजह से इन्हें नैनोमीटर कहा जाता है । अब हम जब भी किसी प्रोसेसर के देखते है तो वहा हमें पता चलता है कि वह प्रोसेसर 14 Nm पे या 7 Nm पे Based है । इसका मतलब क्या आप जानते हो । अगर नहीं जानते हो तो मै बता देता हूं ।
दोस्तो हमारे फोन के प्रोसेसर पर जितने ज्यादा Transastor होंगे उतना हमारा फोन ज्यादा स्पीड से काम करेगा । अब इतने से Prossesor पर ज्यादा से ज्यादा प्रोसेसर लगाने के क्या करना होगा ? उन Transistor को छोटा करना पड़ेगा , तभी प्रोसेसर पर ज्यादा Transastor लगाए जाएंगे । जब Transastor को छोटा किया जाता है तब उनका आकार बहोत छोटा यानी कुछ Nanometre हो जाता है । इसी कम हुई आकार की वजह से Nm में 40 Nm से 7Nm तक पहुंच गया है । Transistor का साइज इतना कम होगा आपका फोन भी उतने तेजी से काम करेगा ।
दोस्तो हर प्रोसेसर बनाने वाली कंपनी प्रोसेसर बनाते वक़्त अलग अलग टेक्नोलॉजी का उपयोग करती है । कुछ मामलों में कम से कम Nm भी फिके पड़ते है । क्युकी हर कंपनी का Transistor और Prossesor बनाने का फार्मूला अलग होता है और Count करने की पद्धति भी अलग है । अगर बात करे Intel और सैमसंग की , तो Intel का 10 Nm भी Samsung के 7 Nm के Transistor को मात देता है । यह इसलिए हर 1 कंपनी प्रोसेसर की 1 मिलीमीटर जगह में अलग अलग संख्या में Transastor लगा देती है ।
# 3 ] क्या होंगे आपको Nm के फायदे ?
तो अब तो आप समझ ही गए होंगे कि Nm क्या है और कैसे काम करता है । अब इसके फायदे हमारे लिए क्या है यह भी जानना उतना ही जरूरी है । क्युकी हर कंपनी उनके कस्टमर को अच्छी चीजें मिल जाए इसके लिए प्रयत्न करते हैं ।
# 1 ] दोस्तों आप जब भी कोई मोबाइल या कंप्यूटर खरीदने की सोच रहे हो तब उसके Camera , Battery , RAM के साथ उसका Nm ( नैनोमीटर ) भी चेक करके उसे खरीदे । क्युकी कम से कम नैनोमीटर वाला फोन बहोत ही तेजी से काम करता है । आप अगर फोन खरीदने के बाद स्पीड की वजह से परेशान नहीं होना चाहते तो Nm भी चेक करके ।
# 2 ] दोस्तो अगर आप अपने फोन में MultiTasking यानी बहोत सारे काम एक साथ करते हो तो आपको तो आपको उस फोन के प्रिसेसर का Nm देखकर ही फोन खरीदना चाहिए ।
# 3 ] दोस्तो अगर आप फोन खरीदते वक्त उस फोन की बैटरी का mAh देखकर उसे खरीदते हो तो आप पूरी तरह से गलत सोचते हो । क्युकी Battery की प्रकार बहोत सारे होते है , जैसे कि Lithium battery , Aluminium-ion battery । और इनकी Battery Backup की क्षमता अलग हो सकती है । अगर आप भेहतर बैटरी वाले फोन कि सोच रहे हो तो कम Nm वाला फोन एकबार जरूर खरीद ले ।
दुनिया की कोई भी ताकत तथा कोई भी अड़चन आपको सफ़ल होने से नहीं रोक सकती । OKTECHGALAXY.COM / Motivation
0 टिप्पणियाँ