Google Lens क्या है ? Google Lens कैसे काम करते है ? Google Lens इस्तेमाल कैसे करे ? Google Lens के फायदे और नुकसान क्या है ? What is Google Lens? How do Google Lens work?

नमस्कार दोस्तों , मेरा नाम है ओंकार । मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तो पिछली एक पोस्ट में हमने यह जाना था कि अनजान फोटो से उस फोटो कि इंफॉर्मेशन कैसे निकाले ? आज का पोस्ट भी कुछ उसी तरह का है । फर्क सिर्फ यह है इस पोस्ट में आपको फोटो सर्च करने के लिए अलग ट्रिक दिखने को मिलेगी । दोस्तो आज हम बात करेंगे Google Lens के बारे में । इस पोस्ट मी में आपको बताऊंगा कि Google Lens क्या है ? कैसे काम करता है ? इसे इस्तेमाल कैसे करे ? और Google Lens के फायदे और नुकसान क्या है ? इस पोस्ट को ध्यान से और पूरा पढ़े ।

What is Google Lens? How do Google Lens work? How to use Google Lens? What are the advantages and disadvantages of Google Lens?

Google Lens क्या है ?

◆◆ Google Lens कैसे काम करते है ?

◆◆◆ Google Lens इस्तेमाल कैसे करे ?

◆◆◆◆ Google Lens के फायदे और नुकसान क्या है ?




# 1 ] Google Lens क्या है ?

गूगल लेंस एक Google द्वारा प्रोवाइड कराया गया सर्विस या फिर एक ऐसा ऑप्शन है । इसके इस्तेमाल से आप एक फोटो जैसे अनेक फोटो इंटरनेट पर सर्च कर सकते है । Google Lens की शुरुआत गूगल ने कुछ ही महीने पहले की थी । इसका इस्तेमाल करने में बहुत ही आसान है और इससे हम आसानी के साथ में जो फोटो चाहिए वह इंटरनेट पर ढूंढ सकते हैं । अगर आपको किसी फोटो का छोटा सा हिस्सा सर्च करना है और आप चाहते हो कि उस फोटो में से एक ही हिस्सा सर्च हो । तो उसका ऑप्शन Google Lens में उपलब्ध है । Google Lens ब्राउज़र और ऐप में भी उपलब्ध है ।


# 2 ] Google Lens कैसे काम करते है ?

गूगल लेंस क्या है ? वो तो आपको पता चल ही गया होगा । अब मैं आपको Google Lens काम कैसे करता है उसके बारे में जानकारी देता हूं । जब आप इसी ब्राउज़र पर जैसे कि Chrome ब्राउज़र पर इमेज सर्च करते हो तो वहां पर आपको एक गूगल लेंस का एक icon शो होता है । अब जब उस पर क्लिक करते हो तो उस फोटो पर एक हिस्से को सिलेक्ट करने का एक ऑप्शन सामने आ जाता है । उस पर अगर आप क्लिक करते हो तो नीचे आपको जो भी आपने सिलेक्ट किया है उस हिसाब से फोटो शो होना शुरू हो जाते हैं । Google Lens आपने फोटो के हिस्से को सिलेक्ट किया है उस हिस्से को स्कैन करता है और उन सारी वेबसाइट पर उससे को सर्च करता है जिसपर वह फोटो है । और  आपके सामने शो करवा देता है ।


# 3 ] Google Lens इस्तेमाल कैसे करे ?

# Google Lens Browser से कैसे इस्तेमाल करें ?

## Google Lens एप से कैसे इस्तेमाल करें ?


1 ] Browser से Google Lens कैसे इस्तेमाल करें  ?

सबसे पहले कोई एक ब्राउज़र ओपन करें।  उसके बाद आपको जो इमेज चाहिए वो इमेज सर्च करें । इमेज में आपको एक छोटा सा आइकन शो होगा । आइकन पर क्लिक करने के बाद फोटो का वह हिस्सा चुने जिस के जैसा फोटो आपको चाहिए । यानी अगर उस फोटो में कई सारे लोग या चीजे है और अब आप चाहते हो कि उस फोटो में से किसी एक हिस्से जैसी फोटो आपको मिले , तो उस हिस्से को चुने । लोड होने के बाद उस फोटो के नीचे सिलेक्ट की हुई हिस्से जैसी और भी कई सारी फोटो आपके सामने शो हो जाएगी । तो दोस्तों आप इस तरह से ब्राउज़र से Google Lens का इस्तेमाल कर सकते हो । Google Lens का आइकन आपको कुछ इस तरह से जो होगा नीचे में फोटो में देखकर आपको पता चल जाएगा ।


# 2 ] गूगल लेंस एप से Google Lens कैसे इस्तेमाल करें ?

Google Lens एप्स मे इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपने गूगल प्ले स्टोर से Google Lens नाम का एक ऐप डाउनलोड कर ले । डाउनलोड बटन पर क्लिक करके आप गूगल लेंस एप तक पहुंच जाओगे । अब उस ऐप को इंस्टॉल कर ले और ओपन करें । 


       Google Lens एप हमें हमारे फोन का कैमरा इस्तेमाल करने की भी परमिशन देता है । इसका मतलब यह हुआ कि हम कुछ चीज है या कोई भी ब्रांड के नाम को स्कैनिंग करके उस चीज के बारे में इंफॉर्मेशन ले सकते हैं । Google Lens एप को इस्तेमाल करने के लिए आपको अपना एक गूगल खाता भी इस से जोड़ना पड़ता है ।


             गूगल लेंस एप हमें भाषा को ट्रांसलेट करने का भी ऑप्शन देता है । हम अगर किसी भाषा को Google Lens ऐप के थ्रू स्कैन करते हैं । तो उसका ट्रांसलेशन हमें मिल जाता है । नीचे मैं आपको Google Lens में लिया गया एक स्क्रीनशॉट दे रहा हूं कौन सा ऑप्शन किस काम के लिए इस्तेमाल होता है वह आप फोटो को देखकर जान सकते हो ।



# 4 ] Google Lens के फायदे और नुकसान क्या है ?


Google Lens फायदे

#1 ] फोटो को ढूंढ कर डाउनलोड करते वक्त हमें जो फोटो चाहिए वह हम नहीं ढूंढ पाते । तब कोई भी एक फोटो मिल जाए तो हम Google Lens की मदद से उस फोटो से रिलेटेड बाकी फोटो भी देख सकते हो और डाउनलोड कर सकते हैं ।


## 2 ] कुछ फोटोस साइज में छोटी होती है तब आपको उस फोटो को डाउनलोड करने का मन नहीं रहता । Google Lens की मदद से आप उस फोटो को स्कैनिंग करके उस फोटो जैसे और भी फोटो को डाउनलोड कर सकते हो ।


### 3 ] एक ही फोटो से हम हर एक हिस्से की फोटो स्कैनिंग करके दूसरी फोटो भी ले सकते हैं डाउनलोड कर सकते हैं ।


#### 4 ] Google Lens फोटो हर एक वेबसाइट से स्कैनिंग करता है । उस वजह से वह फोटो किस वेबसाइट पर है वह भी आपको पता चल जाता है और अगर आप उस फोटो से रिलेटेड और भी जानकारी जानना चाहते हो तो उस वेबसाइट के अंदर जाकर बाकी इंफॉर्मेशन ले सकते है ।



Google Lens नुकसान

अगर हम बात करें Google Lens से होने वाले नुकसान की तो इस से ज्यादा कुछ नुकसान तो हमें नहीं देखने को मिलते हैं । बस हम कुछ मामलों में सेम या उस से रिलेटेड फोटो मिल नहीं पाती । क्योंकि कुछ ऐसी वेबसाइट होती है जिनके फोटो कॉपीराइटेड होते हैं और वह फोटो दूसरी वेबसाइट पर हमें देखने को मिल सकती । इस वजह से हम कुछ फोटो को स्कैनिंग करके Google Lens से नहीं खोज सकते । बहुत ही कम साइज के फोटो या ब्लर फोटो को सर्च कर पाना मुश्किल हो जाता है ।


दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " Google Lens क्या है ? Google Lens कैसे काम करते है ? Google Lens इस्तेमाल कैसे करे ? Google Lens के फायदे और नुकसान क्या है ? "

तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।


अच्छी किताबे और अच्छे लोग तुरंत समाज में आते ही नहीं उन्हें आपको पढ़ना पड़ता है | OKTECHGALAXY.COM / Motivation

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ