File Manager क्या होते है ? File Manager को इस्तेमाल करने के Tricks ? Top 3 Best File Manager For Android

नमस्कार दोस्तों , मेरा नाम है ओंकार । मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तो आज मैं आपके लिए ऐसे 3 बेस्ट File Manager ऐप लेकर आया हूं । जिसे इस्तेमाल करते वक्त बहुत ही अच्छा Experience आपको मिलेगा । आप तो जानते ही हो फाइल मैनेजर क्या होता है अगर नहीं जानते तो मैं आगे विस्तार से बता देता हूं । दोस्तो इस आर्टिकल में हम क्या कुछ जानने वाले है वह में सबसे पहले बता देता हूं ।

What are File Manager? Tricks to use File Manager? Top 3 Best File Manager For Android

File Manager क्या है ?

◆◆ Top 3 Best File Manager

◆◆◆ File Manager को इस्तेमाल करने के Tricks

# 1 ] File Manager क्या है ?

दोस्तों फाइल मैनेजर नाम से तो आपको थोड़ा बहुत समझ में आ गया होगा कि यह ऐप अपने फोन की फाइल मैनेज करने के लिए इस्तेमाल होता है । दोस्तो आपके एंड्राइड फोन में पहले से ही एक फाइल मैनेजर उपलब्ध होता है मगर उसमें बहुत सारे ऑप्शन मिसिंग रहते हैं , जैसे की फाइल कंप्रेस करना , फाइल्स का नाम एक साथ चेंज करना , फाइल को अलग फॉर्मेट में डालना या सिर्फ फाइल अपने हिसाब से सॉर्ट करना । ऐसे बहुत सारे ऑप्शन उसमें नहीं होते हैं । इसलिए उसे यूज करने में बहुत ही दिक्कत हो जाती है ।

दोस्तों हमारे फोल्डर में ऐसे बहुत सारे फाइल्स होते हैं जिनका नाम एक साथ चेंज करना पड़ सकता है या फिर कोई फाइल / फोल्डर बिना किसी App के हाइड करना पड़ता है । इसलिए हमारे फाइल मैनेजर को थोड़ा एडवांस होना जरूरी है । इसलिए मैं इस आर्टिकल में आपके लिए ऐसे टॉप 3 फाइल मैनेजर एप लेकर आया हूं । जिन्हें यूज़ करके आप अपनी फाइल्स को आसानी के साथ कंट्रोल कर सकते हो यानी फाइल को इस्तेमाल कर सकते हो ।


Top 3 File Manager Android App

1 ] Solid Explorer

दोस्तो सबसे पहले हम बात करते हैं Solid Explorer फाइल मैनेजर के बारे में । यह एक सबसे बढ़िया ऐप है । इसमें आपको 2 Tab मिलते हैं । जिसका इस्तेमाल आप बड़ी फाइल या मल्टीपल फाइल्स को मूव या कॉपी करने के लिए कर सकते हो । क्योंकि 2 Tab होने की वजह से आपको कोई भी फोल्डर सर्च करने में दिक्कत नहीं होगी ।     


एक टैब को आप , जो फाइल मूव करनी है उसे इस्तेमाल कर सकते हो और दूसरे Tab में जहां फाइल्स मुंह करनी है वह फोल्डर चुन सकते हो । इससे आपका वक्त बच जाता है । जिस तरह कंप्यूटर में Image , Video, Music, Download जैसे फोल्डर अलग से होते हैं । जिन्हें ढूंढने में हमें कम समय लगता है । कुछ वैसा ही ऑप्शन इसमें है । इस ऐप के मेन पेज में लेफ्ट साइड में स्लाइड या क्लिक करते हो तो आपको वह सब फोल्डर आसानी के साथ मिल जाते हैं ।


कई सारे फाइल्स के नाम हमें एक साथ बदलने है , तो भी इस ऐप के साथ कर सकते हैं । इसके लिए आपको वह सब फाइल चुन्नी होगी । जिसका नाम बदलना है फाइल चुनने के बाद Rename पर क्लिक करके आप सारे फाइल्स के नाम एक साथ बदल सकते हो ।

इसमें फाइल सोर्टिंग का भी एक अच्छा ऑप्शन है । इसमें आपको फाइल Sort करने के लिए 8 से 10 ऑप्शन मिलते हैं । 

अगर आपको कोई फाइल को सर्च करनी है और आपको यह पता नहीं कि वह फाइल किस फोल्डर में है तो भी आप टेंशन मत ले । इस ऐप में आप कोई भी फाइल को आसानी के साथ सर्च कर सकते हो । इसके लिए आपको उस फ़ाइल का नाम मालूम होना जरूरी है । जब आप कोई फाइल सर्च करते हो तो यह ऐप वह सारे फोल्डर सर्च करता है जो आपके फोन और मेमोरी कार्ड में है ।


2 ] Cx File Explorer

दोस्तों यह भी एक अच्छा फाइल मैनेजर ऐप है जिसके मेन पेज में ही आपको Phone Memory, Memory Card, Apps, Download, Music, Documents, Video, Recycle Bin जैसे ऑप्शन मिलते हैं । इस ऐप से आप सभी फाइल्स को एक साथ Rename कर सकते हो । इसके लिए आपको इस ऐप के सेटिंग में जाना होगा । सेटिंग में आपको Batch Rename का ऑप्शन मिल जाएगा, उसे On करे । अब वह फाइल चुने जिन्हें आपको एक साथ Rename करना है । फाइल्स चुनने के बाद Rename पर क्लिक करे । वह सारी फाइल्स Rename हो जाएंगे ।

3 ] File Manager+

दोस्तों इस ऐप में भी आपको मेन पेज में Main Storage,SD Storage, Photo, Audio, Video, Apps, Documents जैसे ऑप्शन मेन पेज में ही देखने को मिलते है । इसमें आपको Apps को बैकअप करने का ऑप्शन भी मिलता है । इसके लिए आप Apps के ऑप्शन पर Click करे । और जो भी ऐप बैकअप या डिलीट करना है उसे Long Press करे आपको ऐप बैकअप और डिलीट के ऑप्शन मिल जाएंगे । जिस तरह कंप्यूटर में Recycle Bin का ऑप्शन डिलीट फाइल को रिकवर करने के लिए होता है । वैसा ही ऑप्शन इसमें भी मिल जाता है । इसके लिए आपका मेन पेज में ऊपर राइट साइड में ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और Recycle Bin ऑप्शन को On करना होगा । डिलीट की हुई फाइल्स Recycle Bin में चले जाएंगे । डिलीट हुईं फाइल्स को रिकवर करने के लिए मेन पेज के ऊपर लिफ्ट साइड में क्लिक करे । आपको Recycle Bin का ऑप्शन मिल जाएगा । 

अगर आपकी कोई फाइल या फोल्डर बहोत अंदर रखा है और उसे धुंडने में परेशानी होती है तो इस ऐप को इस्तेमाल करने से आपकी वह परेशानी दूर हो जाएगी । वो कैसे वह भी हम जान लेते है । इसके लिए आपको उस फाइल या फोल्डर को Long Press करना होगा । वहा पर डिलीट, मूव,कॉपी वगैरा का ऑप्शन खुल जाएगा वहा More ऑप्शन भी है उस पर क्लिक करे और फिर Add Bookmark पर क्लिक करे । अब जब भी आपको वह फोल्डर धुंडना होगा तो मेन पेज में ऊपर लिफ्ट साइड में क्लिक करे । वहा पर एक Star का आइकन होगा उसपर क्लिक करे । वहा पर आपको वह फोल्डर मिल जाएगा ।


दोस्तो 3 ऐप में Move,Copy,Paste,Rename जैसे ऑप्शन कॉमन है । पर Multiple Files Rename,Files को Bookmark करना, 2 टैब जैसे ऑप्शन इंटरेस्टिंग है । आपको कोनसा अच्छा और बेस्ट लगा वह कॉमेंट में जरूर बताएं ।


दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " File Manager क्या होते है ? Top 3 Best File Manager For Android | File Manager को इस्तेमाल करने के Tricks "

तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।


जीवन में कोई रास्ता सा नहीं होता, मंजिल हमेशा मेहनत करके हासिल की जाती है  OKTECHGALAXY.COM / Motivation

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ