इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के लिए Tricks ? मोबाइल में नेटवर्क सेटिंग कैसे करें ? मोबाइल फोन खरीदने से पहले उसका इंटरनेट स्पीड कैसे जाने ? Tricks to increase internet speed? How to set network in mobile? How to know his internet speed before buying a mobile phone?

नमस्कार दोस्तों , मेरा नाम है ओंकार । मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तो क्या आपके मोबाइल का इंटरनेट slow काम करता है या फिर इंटरनेट इस्तेमाल करते वक़्त Slow Speed की वजह से परेशानी होती है । तो दोस्तो ऐसे में आप क्या करते हो । मोबाइल में इंटरनेट चलाने के घर से बाहर जाकर इंटरनेट इस्तमाल करने की कोशिश करते हो । घर से बाहर जाने के बाद इंटरनेट स्पीड थोड़ा बहोत बढ़ तो जाता है पर इससे आप संतुष्ट नहीं होते हो । तो दोस्तो आज में आपको मोबाइल का इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाए ? इसके बारे में ट्रिक और टिप्स बताऊंगा ।इस पोस्ट में आपको इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के लिए ऐसे 3 ट्रिक्स बताऊंगा । जिसे इस्तेमाल करने के बाद आप High Speed से इंटरनेट अपने Phone में चला पाओगे । इस पोस्ट में जो भी बताऊंगा उसे ध्यान से पढे । और उस हिसाब से अपने फोन के सेटिंग में बदलाव करे । तो चले दोस्तो जान लेते है इस आर्टिकल में आपको क्या कुछ सीखने को मिलेगा ।

Tricks to increase internet speed? How to set network in mobile? How to know his internet speed before buying a mobile phone?

इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के लिए TRICKS
◆◆ मोबाइल में नेटवर्क सेटिंग कैसे करें ?
◆◆◆ मोबाइल फोन खरीदने से पहले उसका इंटरनेट स्पीड कैसे जाने ?



#1 ] इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के लिए TRICKS


दोस्तो यहां पर में आपको स्पीड बढ़ाने के लिए में आपको 3 ट्रिक्स दूंगा । तिन्हो ट्रिक्स एकदम काम के है । आपको जो भी संभव हो उसे जरूर Try करे । तो चले जान लेते है वह ट्रिक्स ।


# इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के लिए TRICK 1

 दोस्तो आपके फोन में Internet इस्तेमाल करते वक़्त इंटरनेट स्पीड Show होता है तो आपके लिए यह एक अच्छी ट्रिक है । अगर आपके फोन में इंटरनेट स्पीड शो होता है तो आपको यह पता चल जाएगा कि कोनसी App कम इंटरनेट स्पीड यूज करता है । और कौन सा ऐप इजी ली रन करता है जो भी एप्स Slow चलता हो उसे हमेशा अपडेट करते रहे अपडेट हुए एप कभी भी स्लो नहीं चलते याद रखें और कोई भी ऐप अपडेट होने पर तुरंत अपडेट करें ।

## इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के लिए TRICK 2

दोस्तों आपने कई बार देखा होगा कि आप मोबाइल ऑन करते हो और उसमें सिम डालते हो तो कंपनी की ओर से एक मैसेज आता है उसमें वह हमें ऐसा बताते हैं कि सिम कार्ड SIM 1 में डाला करें दोस्तों यह बात भी एकदम सही है आपको जिस सिम कार्ड पर इंटरनेट चलाना है उसे हमेशा SIM 1 में होना जरूरी है तभी आपका इंटरनेट स्पीड तेजी से काम करेगा तो यह भी एक अच्छा TRICK है इंटरनेट को हाई स्पीड से चलाने के लिए । अब आप सोच रहे होंगे सिम वन और टू में क्या अंतर है सिम तो वही है ।तो दोस्तों ऐसा नहीं है हमारे फोन में दोनों SIM के लिए अलग-अलग EMEI Number और बाकी फंक्शन होते हैं । इसका असर हमारे इंटरनेट स्पीड पर पड़ता है इसलिए कंपनी हर बार यह कहती है कि स्पीड से इंटरनेट चलाने के लिए सिम कार्ड को सिम में ही डालें । तो आप समझ गए होंगे कि सिम कार्ड सिम वन में ही क्यों डालना पड़ता है इंटरनेट तेजी से चलने के लिए ।

### इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के लिए TRICK 3

दोस्तों आपने अगर यह काम किया है और आपको यह असरदार नहीं लगता है या नहीं इससे आपके इंटरनेट का स्पीड नहीं बढ़ा है तो और एक जबरदस्त ट्रिक में आपको बता देता हूं । दोस्तो आपको इस ट्रिक के लिए अपने फोन का कॉलिंग बॉक्स खोलना है । उसमें आपको एक नंबर टाइप करना है । *#*#3646#*#* दोस्तों यह नंबर अगर आप टाइप करते हो तो ऑटोमेटिकली नया पेज फोन पर खुलेगा । इसमें आपको आपके वाईफाई और फोन की इंफॉर्मेशन साथ ही नेटवर्क संबंधी जानकारी देखने को मिलती है । इसमें आपको फोन इनफॉरमेशन पर क्लिक करना है । यहां पर आपको अपने फोन के नेटवर्क संबंधी सारे इंफॉर्मेशन देखने को मिलेगी । सेट प्रेफरड नेटवर्क टाइप पर क्लिक करके वह नेटवर्क टाइप चुनना है जिसकी आपको जरूरत है । यानी अगर आपको फोन को हमेशा 3G , 4G या 2G, 3G , 4G या only 4G पर चलाना है उसे सेट करना है और आपका काम हो जाएगा । आप जो भी नेटवर्क टाइप चुनेंगे फोन हमेशा उसी नेटवर्क पर काम करेगा ।

# 2 ] मोबाइल में नेटवर्क सेटिंग कैसे करे ?


दोस्तों आपके मोबाइल में इंटरनेट चलाने के लिए जो कंपनी सेटिंग भेजती है वह नॉर्मल सेटिंग होता है अगर आपको उससे ज्यादा स्पीड से इंटरनेट चलाना है तो उसमें आपको कुछ बदलाव करने पड़ेंगे यानी उस सेटिंग को कस्टमाइज करना पड़ेगा । तभी आप तेजी से इंटरनेट चला सकते हो तो चले जानते हैं कि हमारे मोबाइल के नेटवर्क सेटिंग को कैसे कस्टमाइज करें ?


      सबसे पहले अपने मोबाइल के सेटिंग में जाकर वहां से इंटरनेट सेटिंग या सेलुलर सेटिंग में एंटर करें । अब APN यानी एक्सेस पॉइंट नेम को चुनना है । वहां पर आपको कंपनी द्वारा दिए गए इंटरनेट सेटिंग दिखाई देंगे । अब आप कोई भी एक सेटिंग कस्टमाइज करने के लिए चुन सकते हैं या फिर नया सेटिंग बनाया तो भी चलेगा । नया सेटिंग बनाने के लिए + के आइकन पर क्लिक करें ।


अब मैं आपको अपने APN सेटिंग में क्या क्या बदलाव करने हैं वह नीचे बता रहा हूं । आप यह बदलाव पुराने वाले सेटिंग में या नया सेटिंग बनाकर भी कर सकते हैं । जो NOT SET है उसे वैसे ही छोड़ दें |


Name  
Airtel
APN 
APN Type 
default,supl
Proxy 
202.56.231.117
Port 
8080
UserName 
NOT SET
Password 
NOT SET
Server 
NOT SET
MMSC 
NOT SET
Mms Proxy 
NOT SET
Mms Port 
NOT SET
MMC 
404
MMC 
90
Authentication Type 
None
APN Protocol 
IPV4V6
APN Roaming Protocol 
IPV4V6
APN Unable/Disable 
NOT SET
Bearer 
Unspecified
MVNO Type 
None
MVNO Value 
NOT SET



दोस्तों अच्छे इंटरनेट स्पीड के लिए आपको यह बदलाव आपने एपीएन सेटिंग में करनी है अगर फिर भी स्लो चलता है तो ऑथेंटिकेशन PAP or CHAP पर सेट करना है और Bearer को HSPA, EDGE, GPRS, UMTS और LTE पर सेट करें ।

# 3 ] मोबाइल फोन खरीदने से पहले उसका इंटरनेट स्पीड कैसे जाने ?

दोस्तों यह तो हो गया सेटिंग के बारे में पर आपको यह पता है कि आपका मोबाइल फोन भी इंटरनेट स्लो चलाने में उतना ही जिम्मेदार है । हां दोस्तों दरअसल मोबाइल में एक फंक्शन होता है जिसे कहते हैं नैनोमीटर । नैनोमीटर मोबाइल की इंटरनेट स्पीड को निर्धारित करता है । यह जितना कम हो उतना ही आपका फोन इंटरनेट में स्पीड से चलेगा पुराने फोन में नैनोमीटर 12 से 40 नैनोमीटर का देखने को मिलता था । पर अब यह नैनोमीटर 8 से 9 मीटर में देखने को मिलता है । यह आप फोन खरीदने से पहले अगर देख ले तो बाद में आपको इंटरनेट की कोई भी परेशानी नहीं आएगी ।

नीचे मैं आपको नैनोमीटर को कैसे देखे वह बताऊंगा । सबसे पहले gsmarena.com की वेबसाइट पर जाएं यहां पर आपको उस मोबाइल के इंफॉर्मेशन में CPU के साथ नैनोमीटर का इंफॉर्मेशन भी मिलेगा । जितना कम NM आप लोगे उतनी तेजी से आपका मोबाइल काम करेगे । नैनोमीटर की पूरी जानकारी अगले पोस्ट में देखने को मिलेगी ।


दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के लिए TRICKS मोबाइल में नेटवर्क सेटिंग कैसे करें ? मोबाइल फोन खरीदने से पहले उसका इंटरनेट स्पीड कैसे जाने ? Tricks to increase internet speed? How to set network in mobile? How to know his internet speed before buying a mobile phone? "

तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।


खुशी या प्रसन्नता कोई पहले से निर्मित चीज नहीं है | बल्कि यह हमें हमारे ही कर्मों से मिलती है  OKTECHGALAXY.COM / Motivation

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ