नमस्कार दोस्तों , मेरा नाम है ओंकार । मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । आप कोई वेबसाइट बनाने की सोच रहे हो तो आपको यह तो पता ही होगा कि इसके लिए बहोत सारे Html Code की जरूरत पड़ती है । अगर आपको Html Coding का जरा भी अनुभव नहीं है या फिर Coding करना नहीं आता है तो भी कोई बात नहीं । थोड़ी सी Coding करके आप एक अच्छी वेबसाइट बना सकते हो । अब आप सोच रहे हो यह थोडिसी Coding कैसे करें ? इसके लिए भी मेरे पास एक आइडिया या ट्रिक है । दोस्तो इस आर्टिकल में हम क्या कुछ जानने वाले है वह में सबसे पहले बता देता हूं ।
◆ HTML Coding क्या है ?
◆◆ Website बनाने के लिए क्यों जरूरत पड़ती है ?
◆◆◆ Free HTML Code कैसे पाएं ?
◆◆◆◆ HTML Code Website पर कैसे इस्तेमाल करें ?
# 1 ] HTML Coding क्या है ?
दोस्तो आप को यह पता होगा इंटरनेट अपने आप में एक प्रकार की अलग दुनिया है । इसमें हर प्रकार इंफॉर्मेशन स्टोर होती है । और ऐसी इंफॉर्मेशन हमें देखने और जानने के लिए एक भाषा की जरूरत पड़ती है । और यही काम HTML Code करते है । HTML का फुल फॉर्म हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज है । जिस तरह हम इंसानों को बोलने के लिए अलग-अलग भाषाओं का इस्तेमाल करना पड़ता है वैसे ही वेबसाइट बनाते वक्त या वेबसाइट पर कुछ तैयार करते वक्त एक भाषा का होना जरूरी है और यही काम यह काम HTML Code करते हैं । लेकिन HTML Code का ज्ञान सबको नहीं होता है इसलिए हर कोई वेबसाइट नहीं बना पाता है । वेबसाइट बनाने के लिए बहुत सारा HTML कोड लगता है ।
HTML Code छोटे-छोटे टुकड़ों में होता है और हर एक भाग का काम अलग अलग होता है । अगर आप न्यू ब्लॉगर है तो आपको पता चल जाएगा । अगर आपको यह मालूम नहीं है तो आप अपने ब्लॉगर थीम में देख सकते हो आप Edit HTML पर क्लिक करना होगा । तब आपको वेबसाइट का पूरा HTML सेटअप दिखाई देगा । वेबसाइट स्टाइलिश बनाने के लिए HTML के साथ CSS लैंग्वेज का भी इस्तेमाल होता है । इससे वेबसाइट को डिजाइन करना, रंग देना और स्टाइल देने जैसे काम किया जा सकते हैं । CSS के बारे में हम पूरे विस्तार से अगले आर्टिकल में जानेंगे |
# 2 ] Website बनाने के लिए क्यों जरूरत पड़ती है ?
HTML Code से वेबसाइट बनाने का काम एकदम आसान हो जाता है । आप अगर कोई वेबसाइट बनाते हो तो वहां पर इसकी जरूरत बहुत ज्यादा बढ़ती है । अगर आप एक बार Html Code सिकते हो तो आप वेब डिजाइनिंग कर सकते हो । इसके लिए आपको Html लैंग्वेज के साथ CSS लैंग्वेज भी सीखनी पड़ेगी । यानी आपको किसी टेक्स्ट को या इमेज को डिजाइन करना है तो उसके लिए अलग-अलग कोड होते हैं । जिसे अगर आप एक बार जान लेते हो तो आप वेबसाइट एकदम बढ़िया बना सकते हो । अगर आपको अपनी वेबसाइट आकर्षक दिखानी है तो आपको Html की बहुत सारी जरूरत पड़ेगी Html लैंग्वेज में छोटे-छोटे tags होते हैं और आपको यही tags सीखने पड़ते हैं । इसके लिए दो वेबसाइट में आपको आज बताता हूं जो आपको एक वेबसाइट बनाने के लिए सारे टैग और कोड दे देती है ।
# 3 ] Free HTML Code कैसे पाएं ?
दोस्तों यहां पर मैं आपको दो ऐसी वेबसाइट बताने वाला हूं जिसमें आपको Html Code के साथ CSS Code भी मिलेंगे । इसका इस्तेमाल करके आप अपनी वेबसाइट आकर्षक बना सकते हो । इस वेबसाइट में आपको वह हर एक Html Code मिलेगा, जिसका इस्तेमाल आप वेबसाइट बनाते वक्त कर सकते हो ।
# 1 ] html.am
सबसे पहले मैं आपको html.am के बारे में बता देता हूं | दोस्तों यह एक अच्छी वेबसाइट है Html Code को पाने के लिए । इसमें आपको Link Code, Image Code, Table Code, Background Image Code जैसे Html Code और Tag Editing जैसे कोड होम पेज पर ही मिल जाते हैं । आपको जिस तरह का कोड चाहिए उस ऑप्शन पर क्लिक करें । आपके सामने कोड दिखाई देगा । आप Code के ऑप्शन पर क्लिक करते हो तो आपको कोड और साथ में Code कैसा दिखेगा वो दिखने वाली इमेज भी दिखाई देगी । इसके साथ आपको यह पता चलेगा कि code में चेंज करने पर इमेज या लिंक में क्या-क्या बदलाव होते हैं । इसे देखकर आप आपने हिसाब से आप अपना कोड चेंज कर सकते हैं ।
## 2 ] w3schools.Com
w3schools.Com एक सबसे बढ़िया वेबसाइट है Html Code सीखने के लिए और जानने के लिए । इसमें आपको Java Code, Html Code और Css Code मिल जाते हैं । इस वेबसाइट को डेवलपर ने एकदम बढ़िया तरीके से डिजाइन किया है । इसी वजह से आपको यह वेबसाइट इस्तेमाल करते वक्त कोई दिक्कत नहीं आएगी । अगर आपको कोई ऐप बनाने की सोच रहे हो तो उसके लिए जरूरी लैंग्वेज Java और Python भी इसमें सीखने के लिए मौजूद है । नीचे आप इसका इंटरफेस देख सकते हैं कुछ इस तरह की ही दिखती है यह वेबसाइट ।
ऊपर दिए गए फोटो से आपको यह तो पता चल गया होगा कि ये वेबसाईट दिखती कैसे हैं । इसमें आपको लेफ्ट साइड में एक ऑप्शन दिखता है । वहां पर अगर आप क्लिक करते हो तो आपको Html Code की सारी Category दिखाई देगी । आप जिस Category ऑप्शन पर क्लिक करते हो वह Page ओपन हो जाएगा । अब आप कोई भी Code ओपन करते हो तो वहां पर आपको उसको वह Code कैसे दिखेगा और Code में बदलाव करने के बाद क्या क्या बदलाव होंगे उसका सैंपल भी वहा दिया गया है । कोड को आपको इस्तमाल करना हे तो उसे कॉपी करना है और अपने हिसाब से उसमें चेंज करके अपने थीम के ऑप्शन में जहा जरूरत है वहां पर पेस्ट करना है । इसे कैसे इस्तेमाल करना है इसकी पूरी जानकारी में आगे दे देता हूं ।
# 4 ] HTML Code Website पर कैसे इस्तेमाल करें ?
सबसे पहले आप यह जान ले कि आपको कौनसा code जरुरी हे । फिर इन दोनों वेबसाइट में से वह कोड कॉपी कर ले । कॉपी करने के बाद अपने वेबसाइट पर आइए । वेबसाइट पर आपको कि वेबसाईट का Dashboard म दिखेंगा । Dashboard म Leyout और Theme जैसे ऑप्शन मिलेंगे । आप दोनों में से किसी भी ऑप्शन में किसको इस्तेमाल कर सकते हो । अगर दोनों में इस Code का इस्तमाल करोगे तो उसका रिजल्ट वेबसाइट पर दो जगह दिखाए देगा । इसलिए Code को जरूरत के हिसाब से इस्तमाल करें ।
सबसे पहले हम थीम मे Code कैसे इस्तेमाल करें इसके बारे में जान लेते हैं । तो इसके लिए अपने वेबसाइट का Dashboard ओपन करें । Dashboard मैं आपको Theme ऑप्शन मिलेगा । Theme पर क्लिक करके Edit Html पर क्लिक करें । Edit Html पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी वेबसाइट का सारा Html SetUp दिखाई देगा । अब आपको वह जगह सेलेक्ट करनी है जहां पर वह Code इस्तमाल करना है । अगर वह जगह नहीं मिलती है तो Computer का Ctr F टाइप करे । वहा पर सर्च बॉक्स ओपन हो जाएगा । अब अगर वह कोड आपको किसी लिंक के लिए इस्तेमाल करना है तो वह लिंक या लिंक अकाउंट का नाम सर्च करे । अगर वह code किसी image के लिए है तो वह जगह या ऑप्शन सर्च करे । कोड पेस्ट करने के बाद अपने हिसाब से उसमे बदलाव करे ।
अब हम जानते हैं कि वह कोड वेबसाइट के लेआउट में कैसे इस्तेमाल करें । इसके लिए आपको अपने वेबसाइट का डैशबोर्ड ओपन करके लेआउट ओपन करना है । Layout ऑप्शन वो होता है । यहां पर आपको निर्धारित करना पड़ता है कि कौन सा ऑप्शन कहां पर शो होगा । इसमें Sidebar,Main Menu, Footer जैसे ऑप्शन होते हैं । अब जानते हैं कि कोड कैसे ले–आउट में इस्तेमाल करें । अगर आपने लेआउट ओपन कर लिया है तो आपको Add Gadget का ऑप्शन दिखाई देगा । आप को उसे ओपन करना होगा और उसमें आपको HTML/Javascript चुनना होगा । वहां पर आपको एक नोटपैड जैसा ऑप्शन ओपन हो जाएगा । उसमें आपको कोड पेस्ट करना है और उसको अपने हिसाब से बदलाव करने है । चेंज नहीं करोगे तो उस कोड का रिजल्ट वैसे ही दिखेगा जैसे आपने Copy किया था , वैसे ही शो हो जाएगा।
अगर हमें मेहनत करनी नहीं आती तो हम अपना भाग्य नहीं लिख सकते और परिस्थितियां हमारा भाग्य लिख देती है। OKTECHGALAXY.COM / Motivation
0 टिप्पणियाँ