नमस्कार दोस्तों , मेरा नाम है ओंकार । मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों हाल ही में यानी 25 जुलाई को PUBG का लाइट वर्जन प्ले स्टोर पर आ गया है | PUBG खेलने वाले लोगो के लिए और जिनके मोबाईल फोन की Ram कम यानी 1 से 2 GB तक है , उन लोगो के लिए यह एक तरह से खुशी का अवसर है | क्यों की कम Ram की वजह से जो लोग PUBG GAME नहीं खेल पाते थे वो लोग भी अब PUBG GAME को खेल पाएंगे | PUBG का Lite वर्जन आ गया है ऐसा समझने के बाद लोगों ने इसे खूब डाउनलोड किया और यह गेम 3 दिन में टॉप 1 पर पहुंच गया । तो दोस्तो हम जानेंगे कि PUBG के LITE Version में क्या है खास , साथ ही हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि
◆ PUBG LITE क्या है ?
◆◆ PUBG LITE कैसे DOWNLOAD करे
◆◆◆ PUBG LITE के फायदे
◆◆◆◆ PUBG LITE और PUBG GAME में अंतर
#1 ] PUBG LITE क्या है ?
PUBG LITE GAME मेन PUBG GAME का ही Base लेकर बनाई है | दोनों का Game Play साधारण एकजैसा ही है | PUBG LITE का Size 400 MB का है , यह इसलिए क्युकी इसका Map कम है और इसमें खेलने के लिए 60 लोग आते है | इसके ग्राफिक्स PUBG MOBILE GAME से थोड़े Dull है | और यह GAME 10 मिनिट तक खेला जाता है | PUBG LITE को Tencent कंपनीने Unreal Engine 4 के साथ मिलकर बनाया है |
PUBG Lite में आपको PUBG जेसे ही गाडियां, हत्यार मिलते हैं। इस गेम का हाल ही अपडेट वर्जन 0.12.0 है । अभी का गेम टेस्टिंग वर्जन में है और यह वर्जन फाइनल नहीं है । टेस्टिंग के बाद कुछ बदलाव करके इससे फाइनल वर्जन दिया जाएगा । फिर भी आप टेस्टिंग वर्जन में भी PUBG Lite गेम खेल सकते हो ।
>> ORIGINAL APP Vs LITE VERSION APP
#2 ] PUBG LITE कैसे DOWNLOAD करे ?
दोस्तों PUBG LITE प्ले स्टोर और उनके ऑफिशियल वेबसाइट पर अवेलेबल है । अगर आपको पब्जी का लाइट वर्जन डाउनलोड करना है तो नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके PUBG LITE को डाउनलोड कर सकते हो |
#3 ] PUBG LITE GAME के फायदे
दोस्तों यह पोस्ट आपने ऊपर से ध्यान से पढ़ा होगा तो आपको पता चल जाएगा कि इस गेम के फायदे क्या है ।# 1 ] सबसे पहला फायदा यही है कि PUBG Lite आपको कम Ram वाले फोन में भी चलाने को मिलती है
## 2 ] PUBG Lite कम साइज में होने की वजह से आपका मोबाइल फोन हैंग यानी lag नहीं होगा ।
### 3 ] PUBG Lite आपको रियल PUBG जैसा एहसास खेलते वक्त देगा ।
#### 4 ] PUBG मोबाइल से बेहतर और स्मूथ है PUBG Lite । इसकी वजह से पब्जी लाइट को इस्तेमाल करते समय आप इसे खुशी से खेलोगे ।
#####5 ] PUBG Lite गेम सिर्फ 10 मिनट की है । यानी इसका Zone छोटा होने में 10 मिनट लगते हैं । इससे आप कम समय में ज्यादा से ज्यादा गेम्स खेल सकते हो ।
###### 6 ] PUBG Lite के आने वाले अपडेट वर्जन में आपको इसी तरह अच्छे-अच्छे फीचर्स के साथ बेहतर गेम मिल सकती है ।
#4 ] PUBG LITE और PUBG GAME में अंतर
दोस्तों जिस तरह दोनों की गेम्स के फीचर्स के अनुसार अलग अलग है उसी तरह मैं आपको कुछ बदलाव या कुछ अंतर देखने को मिलेंगे
#1 ] PUBG Game 1.9 GB स्पेस के साथ डाउनलोड करनी पड़ती है तो वहीं PUBG LITE सिर्फ 400 MB तक डाउनलोड करनी पड़ती है ।
## 2 ] PUBG Mobile Game का मैप Size में बड़ा है तो PUBG LITE के कम साइज की वजह से इसका मैप छोटा है । इसी वजह से यह गेम 10 मिनट में खत्म हो जाता है ।
### 3 ] PUBG LITE की ऑडियो क्वालिटी रियल PUBG Game से बेहतर है । इसी वजह से आप PUBG LITE में ऑडियो बेहतरीन तरीके से सुन सकते हो ।
#### 4 ] मैंने दोनों गेम यानी रियल PUBG और PUBG Lite गेम खेलने के बाद यह अंतर देखा कि PUBG गेम 4GB रैम वाले फोन में भी lag हो जाती है क्योंकि हम सिर्फ PUBG मोबाइल में नहीं Install करते । साथ में हमारे पास कई सारे ऐप्स भी Install रहते हैं । इसलिए PUBG गेम Lag हो जाती है तो वही PUBG LITE स्मूथली Run करती है |
आपकी किस्मत आपको मौका देगी , मगर आपकी मेहनत सबको चौका देगी। OKTECHGALAXY.COM / Motivation
0 टिप्पणियाँ