App के Lite Version क्या होते हैं ? Lite Version के फायदे / नुकसान प्ले स्टोर पर मौजूद Lite Version की App List . Original App और Lite App में फर्क/अंतर । Original App और Lite App में कौनसा Best है ? Lite App Version को इस्तेमाल करें या नहीं ? What is the app's Lite Version? Advantages / disadvantages of Lite Version? App List of Lite Version on Play Store. Difference between Original App and Lite App. Which is the best in Original App and Lite App? To use the Lite Version App or not?

नमस्कार दोस्तों , मेरा नाम है ओंकार । मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । क्या आप लोग ओरिजिनल App और उसके Lite Version में क्या अंतर यानी डिफरेंस है वह जानना चाहते हो । तो यह पोस्ट / आर्टिकल आपके लिए ही है । नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार । मेरी वेबसाइट पर आपका स्वागत है । दोस्तों आपने कभी सोचा होगा कि क्या एक ओरिजिनल App का मालिक या कोई कंपनी उनके एप का Lite Version क्यों निकालती है ? तो कुछ लोगों को इसके बारे में पता होगा कि वह ऐप साइज में बड़ा होने की वजह से कंपनी वाले उस आपका Lite Version तैयार करते हैं , पर ऐसा नहीं होता है । इससे पहले वाले पोस्ट में मैंने PUBG Lite और ओरिजिनल PUBG के अंतर बताएं थे । उसमें मैंने बताया था कि Pubg गेम का साइज बड़ा होने की वजह से उस गेम का Lite Version बनाया गया । पर पूरी तरह ऐसा नहीं है । Lite Version बनाने के कई सारे रीजन होते हैं । तो दोस्तो आज के इस आर्टिकल में जानेंगे

What is the app's Lite Version? Advantages / disadvantages of Lite Version? App List of Lite Version on Play Store. Difference between Original App and Lite App. Which is the best in Original App and Lite App? To use the Lite Version App or not?

App के Lite Version क्या होते हैं ?

◆◆ Lite Version के फायदे / नुकसान


◆◆◆ प्ले स्टोर पर मौजूद Lite Version की App List


◆◆◆◆ Lite Version के इस्तेमाल करें या नहीं ?


अगर हम किसी भी ऐप के Lite Version की बात करें तो वह ऐप नॉर्मल App से साइज में कम होते हैं और उसके फीचर और उसके अंदर के Option थोड़े कम या Different होते हैं । इन्हीं कम फीचर की वजह से Lite Version का साइज कम हो जाता है । साथ में किसी भी ऐप का Lite Version बनाते वक्त उसका थंबनेल भी अलग रखा जाता है । ताकि यूजर को नॉर्मल App और Lite Version में फर्क पता चले । और यूजर को Lite Version पता करने में कोई परेशानी ना हो । ऑटो रिफ्रेश के मामले में भी नॉर्मल ऐप और Lite Version ऐप में कुछ चेंजेज देखने को मिलते हैं । साथ ही इमोजी और टेस्टिंग स्पीड में भी फर्क होता है ।


>> Pubg Lite क्या है ? कम Ram वाले फोन में pubg कैसे खेले ?


#2 ] Lite Version App के फायदे / नुकसान

Lite Version App फायदे : Benefits

SIZE : आपने ऊपर पढ़कर और PUBG Lite का आर्टिकल पढ़कर यह तो जान लिया होगा कि कोई भी ऐप जो Lite Version में हो वह size में कम होता है । तो यही आपके लिए फायदा है क्योंकि Lite Version App आपकी फोन मेमोरी यानी इंटरनल मेमोरी कम इस्तेमाल करता है ।

STORAGE : अब आप सोच रहे होंगे कि Size और Storage में अलग क्या है , तो आपको बता दूं कि Lite Version App जिस तरह कम साइज के होता है । तो वह आपका स्टोरेज कम इस्तेमाल करते है और आपके फोन का स्टोरेज ज्यादा भरने नहीं देते । अगर आपको ये काम करता है यह देखना चाहते हैं तो कोई भी नॉर्मल ऐप और Lite Version App को इंस्टॉल करें और दोनों को सेम टाइम के लिए इस्तेमाल करें फिर दोनों ऐप को के स्टोरेज चेक करें । आपको दोनों में फर्क दिखेगा । दोनों App कम – ज्यादा स्टोरेज लेते हैं ।

DATA SAVING : दोस्तों अगर आप किसी भी ऐप का Lite Version इस्तेमाल करते हो तो वह आपका इंटरनेट बैलेंस कम इस्तेमाल करता है । लाइट वर्जन को इस्तेमाल करना यानी इंटरनेट को बचत करना है ।

BATTERY SAVER : Lite Version वाले ऐप आपकी Battery को Save करने का काम भी करते हैं । क्योंकि Lite Version App बैकग्राउंड मैं चल रहे काम रोक देते हैं इससे आपका डाटा और बैटरी भी बच जाती है ।

SPEED WORK : दोस्तों नॉर्मल App और Lite Version App में हमने देखा कि दोनों ऐप के साइज में फर्क है । दोनों ऐप के फीचर कम ज्यादा है । तो यही वह कारण है कि Lite Version ऐप ज्यादा स्पीड से काम करता है और आपका वक्त बचाता है ।


Lite Version App नुकसान : LOSSES

Lite Version के फायदे तो हमने जान लिए । पर इसके नुकसान ज्यादा तो नहीं है पर जान लेना जरूरी है ।

दोस्तों अगर आप कोई भी Version इस्तेमाल करते हो तो आपके ओरिजिनल ऐप के सारे फीचर और ऑप्शन Lite Version में इस्तेमाल करने को या देखने को नहीं मिलेंगे । और आप थोड़े बहुत तो Feature को Lite Version में कम हुआ देखोगे ।



#3 ] Play Store पर मौजूद Lite Version की List

दोस्तों वैसे तो Play Store पर मौजूद ऐप की लिस्ट देखे तो बहुत ही बड़ी है । तो मैंने यहां पर ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले Lite Version ऐप की लिस्ट लाई है । जो हररोज इस्तेमाल होते हैं

Facebook Lite , Pubg Mobile , Twitter Lite, Skype Lite, Telegram Lite, TikTok Lite, Messenger Lite, Clean Master Lite, Oyo Lite, Ola Lite, Line App Lite, Justdial Lite, Bigo Lite, Uber Lite, Uc Browser Lite, Amazon Kindle Lite


#4 ] Lite Version को इस्तेमाल करें या नहीं

दोस्तों अगर आपका फोन 4GB या फिर 6GB का है तो आपको कोई भी Lite Version App इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है । पर अगर आपका फोन 1 से 2 GB स्टोरेज का है तो आपको Size में बड़े-बड़े एप है , उनके Lite Version में जरूर इस्तेमाल करना चाहिए । या जो भी आप आपकी बैटरी ज्यादा इस्तेमाल करते हैं , उन App के Lite Version इस्तेमाल करने में कोई प्रॉब्लम नहीं । इससे आपकी बैटरी सेव जरूर होंगे ।


दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " App के Lite Version क्या होते हैं ? Lite Version के फायदे / नुकसान प्ले स्टोर पर मौजूद Lite Version की App List . Original App और Lite App में फर्क/अंतर । Original App और Lite App में कौनसा Best है ? Lite App Version को इस्तेमाल करें या नहीं ?What is the app's Lite Version? Advantages / disadvantages of Lite Version? App List of Lite Version on Play Store. Difference between Original App and Lite App. Which is the best in Original App and Lite App? To use the Lite Version App or not? "

तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।


यदि आप सही है तो, आपको गुस्सा होने की जरूरत नहीं.और यदि आप गलत है तो, आपको गुस्सा होने का कोई हक नहीं  OKTECHGALAXY.COM / Motivation

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ