नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार | उनका मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका स्वागत है | दोस्तो आपने कभी इंटरनेट पर कुछ खोजा है क्या ? मेरे ख्याल से तो खोजा ही होगा , क्योंकि आज बहुत सारे लोग इंटरनेट पर कुछ न कुछ इंफॉर्मेशन खोजते ही रहते हैं | कुछ ना कुछ जानकारी पाने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल आज आम बात हो गया है | आप तो जानते ही हो हमें कुछ जरूरी जानकारी या फोटो की जानकारी खोजनी पड़ती है तो हम सीधे इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं | पर कुछ मामलों में हमें इंफॉर्मेशन खोजना मुश्किल जाता है | जैसे कि मराठी भाषा में इंफॉर्मेशन खोजना हो या फिर हमारे शब्दों में टाइप किया हुए सवाल और उसका जवाब नहीं मिलता है | इस तरह और भी कुछ मामले हो सकते हैं ।
दोस्तों आज के इस आर्टिकल का मेरा मकसद यही है कि मैं आपको यह बता सकूं कि , आप अपने सवालों के जवाब किस तरह Online पा सकते हो और इसके कितने तरीके हैं | अगर आपने कभी इंटरनेट पर कुछ सवाल सर्च किए हो तो आपने एक बात तो नोटिस की होगी कि आपके सवाल के हिसाब से रिजल्ट नहीं आते है और आपको सही रिजल्ट ( जवाब ) पाने के लिए तीन-चार वेबसाइट सर्च करने पड़ते हैं | या फिर विजिट करना पड़ता है | ऐसे में आपका कीमती वक्त और इंटरनेट जाया हो जाता है | तो दोस्तों ऐसे में क्या करना चाहिए ? इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइट है | जो कि यूजर के सवालों के जवाब बहुत ही सरल भाषा में देती है | जवाब देने वाले हमारे ही जैसे विजिटर्स होते हैं | इन वेबसाइट के बारे में बहुत कम लोगों को पता है | आज के इस पोस्ट में हम उसी के बारे में बात करेंगे | मे कुछ बेहतर और चुनिंदा वेबसाइट यहां पर आपको बताऊंगा | उनका इस्तेमाल करके आप अपने सवाल का जवाब आसानी के साथ पा सकते हो | यहां पर मैं आपको हिंदी , मराठी और इंग्लिश भाषा में सवाल के जवाब कैसे पता करें , इन भाषा के लिए कौन सा वेबसाइट सही है और इन वेबसाइट को कैसे इस्तेमाल करें यह बताऊंगा | दोस्तों आजके इस आर्टिकल में आपको यह सब जानने को मिलेगा |
◆ 1 ] Marathi भाषा में सवाल जवाब पाने के लिए APP और उसकी खासियत / इस्तेमाल
◆◆ 2] English भाषा में सवाल जवाब पाने के लिए वेबसाइट और उसकी खासियत / इस्तेमाल
◆◆◆ 3 ] Hindi भाषा में सवाल जवाब पाने के लिए वेबसाइट और उसकी खासियत / इस्तेमाल
◆◆◆◆ 4 ] OKTECHGALAXY पर कमेंट और ई-मेल से सवाल#1 ] Marathi भाषा में Online सवाल और जवाब पाने के लिए Best Website और App ?
दोस्तों अगर आप एक मराठी यूसर है और चाहते हो कि आपके मराठी सवाल का जवाब मराठी में मिल जाए | तो में जो APP बता रहा हूं उससे आप अपना सवाल मराठी में पूछ सकते हो और उसका जवाब भी मराठी में पा सकते हो | इसके लिए आपको जाना पड़ेगा Uttar.Com इस APP पर | जी हां दोस्तों जिस तरह मराठी में सवाल के जवाब का उत्तर कहा जाता है | उसे ही ध्यान में रखकर इस वेबसाइट को Uttar.Com नाम दिया है | इस वेबसाइट को महाराष्ट्र के एक शख्स ने बनाया है और उसका नाम है " चंद्रशेखर गारकर " है |
Friends इस App से आप अपने सवाल के जवाब मराठी में पा सकते हो और किसी भी उपभोक्ता ( यूजर ) के सवाल का जवाब भी दे सकते हो | अगर आपका जवाब सबको समझ में आए तो आपको पॉइंट मिलते हैं | इन पॉइंट्स से सवाल पूछने वाला आपके जवाब पर पूरा भरोसा रखता है | इस वेबसाइट को इस्तेमाल करने के लिए आप डायरेक्ट Url से या किसी भी अपने फोन के किसी भी ब्राउज़र से वेबसाइट तक जा सकते हो | किसी सवाल का जवाब देने के लिए आपको फेसबुक या गूगल अकाउंट से Sign In करना होगा | तभी आप जवाब दे सकते हो | दोस्तों ए APP मराठी यूजर्स के लिए एक सबसे बेहतर APP है | यह APP भी मौजूद है नीचे DOWNLOAD बटन पर क्लिक करके आप उस ऐप को डाउनलोड कर सकते हो |
#2 ] English भाषा में Online सवाल और जवाब पाने के लिए Best Website और App ?
दोस्तो अगर आप सवाल इंग्लिश में है पूछना चाहते हो तो आप Quora वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हो | दोस्तों ए एक फेमस वेबसाइट है | जब आप इस वेबसाइट में एंटर करोगे तो आपको Language और Catagory सिलेक्ट करने के ऑप्शन मिल जाते हैं | क्योंकि आप जो Catagory चुनते हो , उसी हिसाब से आपको सवाल और जवाब देखने को मिल जाते हैं | और इस वेबसाइट को यूज करने के लिए इंग्लिश भाषा के साथ हिंदी भाषा का भी इस्तेमाल किया जा सकता है Quora का एप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है नीचे DOWNLOAD पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो
इस वेबसाइट के साथ आप गूगल से भी आप सवाल के जवाब पा सकते हो | इसके लिए answer.google.com पर Visit करे | sawal.com और answer.Com भी इसी तरह की वेबसाइट है | इनका इस्तेमाल भी इंग्लिश सवाल / जवाब पाने के लिए किया जाता है |
#3 ] Hindi भाषा में Online सवाल और जवाब पाने के लिए Best Website और App ?
हिंदी में सवाल का जवाब जाने के लिये Quora का वेबसाइट या फिर App को ओपन करे | जैसे ही Website या फिर App ओपन हो जाएगा | तो हिंदी भाषा चुनने का ऑप्शन आपको दिखाई देगा | जब आप हिंदी भाषा का चयन करोगे | आपको आपके सवाल पूछने के लिए और उनके जवाब पढ़ने के लिए हिंदी भाषा उपलब्ध हो जाएगी | इसका मतलब यही है की Quora को इंग्लिश और हिंदी सवाल और जवाब पाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है |
#4 ] OKTECHGALAXY पर कमेंट और ई-मेल से सवाल
दोस्तों बाकी वेबसाइट की तरह OKTECHGALAXY वेबसाइट भी एक टेक्नोलॉजी से रिलेटेड वेबसाइट है जिसमें आपको हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में अपने सवालों के जवाब पूछने का और उसके सवाल पाने का पूरा मौका वेबसाइट दे रही है | इस वेबसाइट पर आए हुए सवालों के जवाब पूरे रिसर्च करके तैयार किए जाते हैं | जिसकी पूरी एक पोस्ट निकालकर या तैयार करके पब्लिश की जाती है | तो आपके मन में भी कोई सवाल हो जो टेक्नोलॉजी से या गेमिंग स्पेस रिलेटेड हो , या वेबसाइट की केटेगरी में से कोई सवाल हो तो आप वेबसाइट के कमेंट सेक्शन में या ईमेल द्वारा डायरेक्ट मुझे भेज सकते हो | साथ में अगर किसी पोस्ट का जल्द से जल्द जवाब नहीं मिलता है तो , डायरेक्टली हमारी टीम से सोशल मीडिया द्वारा वह सवाल और जवाब पा सकते हो | इसके लिए वेबसाइट पर कमेंट करना ना भूले | अगर आपको किसी भी वेबसाइट पर आपके सवालों के जवाब नहीं मिलते हैं तो यहां हमारी वेबसाइट पर उसका पूरा समाधान किया जाएगा | तो कमेंट जरूर करें ।
कोई नहीं हैं दुश्मन अपना, फिर भी परेशान हूँ ,अपने ही क्यों दे रहे हैं जख्म, इस बात से हैरान हूँ। OKTECHNGALAXY.COM / Motivation
0 टिप्पणियाँ