Pinterest App कैसे इस्तेमाल करे ? अपने फोटो Pinterest अपलोड कैसे करें ? Pinterest App के फायदे क्या है ? How to upload photos Pinterest App?

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार | उनका मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका स्वागत है | तो दोस्तो आजका यह पोस्ट Photo / Image के बारे में है | जो लोग Photos का कलेक्शन रखते हैं या जिन्हें फोटो डाउनलोड करने पसंद है | पर सही फोटोस नहीं मिलते हैं , उनके लिए यह आर्टिकल बहुत काम कर साबित होगा | तो दोस्तों अगर आपने कभी Internet  पर कोई फोटो Search किया है पर अगर आपको एक जैसे Pic's डाउनलोड करने हो तो को नहीं मिल पाते तो ऐसे में क्या करे ? आज मैं आपको उसका रास्ता या ट्रिक बता देता हूं | दोस्तो इस पोस्ट में हम किस पॉइंट पर बात करेंगे यह मैं आपको सबसे पहले बता देता हूं ।


What is the Best Website / App for Photo Collection? How to use Pinterest App? How to download and share photos? How to upload your photos to Pinterest? What are the advantages of Pinterest App?
      

फोटो के लिए Best Website/App कौनसा है ?

◆◆ Pinterest App कैसे इस्तेमाल करे ?

◆◆◆ फोटो Download और Share कैसे करें?

◆◆◆◆ अपने फोटो Pinterest अपलोड कैसे करें ?

◆◆◆◆◆ Pinterest App के फायदे क्या है ?


#1 ] फोटो के लिए Best Website/App कौनसा है

दोस्तो आप तो जानते ही हो कि इंटरनेट की दुनिया बहुत ही बड़ी है और इंटरनेट पर हर Category के लिए बहुत सारे अलग-अलग वेबसाइट है | पर मैं एक ऐसी वेबसाइट आपके लिए लेकर आया हूं जिसकी मदद से आप अपने मनचाहे फोटो एक ही जगह डाउनलोड कर सकते हो और इस वेबसाइट का नाम है Pinterest | दोस्तों इस वेबसाइट पर आप हर एक Category के फोटो डाउनलोड करने को मिलेंगे | दोस्तो आप अगर Chrome Browser से इसे इस्तेमाल करते हो तो आपको बेस्ट Experience मिलेगा | अगर आपको यह वेबसाइट है App के थ्रू इस्तेमाल करना है तो नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो |


2 ] Pinterest App कैसे इस्तेमाल करे ?

दोस्तों अगर आपको यह वेबसाइट App में यूज करना है तो App को download करना पड़ेगा | download करने के ऊपर download button पर क्लिक करके download करें | डाउनलोड करने के बाद Install और Open कर ले | अगर आपने App को Install और Open कर दिया है तो इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको एक अकाउंट बनाना पड़ेगा | तो पहले आप एक अकाउंट बना ले | आप चाहे तो अपनी facebook या Google के खाते से Login In कर सकते हो |आपने Login In कर लिया है तो App इस्तेमाल करने के लिए तैयार है | दोस्तो आपको इस ऐप को ओपन करते ही SEARCH , HOME , FOLLOWING और MY ACCOUNT ,  PROFILE ऑप्शन देखने को मिलेंगे |


SEARCH : Search ऑप्शन में आप अपने Image , Gif फाइल Search कर सकते हो | इसमें एक खास बात यह है कि एक वर्ड Search करने से आगे के वर्ड अपने आप सामने आ जाते हैं | इससे आपका सर्च एक्सपीरियंस बढ़ जाता है और इमेज सर्च करने में आसानी होती है |


HOME : अगर आप होम ऑप्शन पर क्लिक करते हो तो आपका Pinterest एप रीफ्रेश हो जाएगा और आपके सामने नए Photos आएंगे और आपने जिन्हे फॉलो किया है उनके Photos भी होम पेज पर आ जाएंगे |


FOLLOWING : इस ऑप्शन के नाम से आपको पता चल जाएगा कि इसमें आपको आप ने जिन्हें फॉलो किया है उन लोगों के नाम पता चल जाते है | जी हां दोस्तों इस ऑप्शन में आप अपने जिन्हें फॉलो किया है उनके नाम देख सकते हो |


NOTIFICATION : आपको अगर किसीने Follow किया या फिर आपने Save या Download किए हुए फोटो किसी और ने Save किए तो नोटिफिकेशन में देखने को मिलेगा |


PROFILE : दोस्तों यह ऑप्शन आपके अकाउंट के लिए है | इसमें आप अपने प्रोफाइल को Edit कर सकते हो या Delete कर सकते हो | आपने Save किए हुए फोटो Profile पर देख सकते हो और Move या Delete भी कर सकते हो और अपने फॉलोवर्स फॉलोइंग भी यहां पर ही देख सकते हो |



#3 ] फोटो Download और Share कैसे करें ?

DOWNLOAD : दोस्तों Pinterest एप से फोटो डाउनलोड करनी है तो उस Photo को Long Press करें और Save पर क्लिक कर दें | और अपना फोल्डर select करे इससे वो Photo आपके फोल्डर में सेव हो जाएगा | आप अपने Catagory के अनुसार जितने चाहे फोल्डर बना सकते हैं |


SHARE : अगर आपको फोटो शेयर करनी है तो लॉन्ग प्रेस करके शेयर पर क्लिक कर दें आप को शेयर करने के लिए सोशल मीडिया के आइकन दिखेंगे अब जहां चाहे वहां शेयर कर सकते हो |


#4 ] अपने फोटो Pinterest अपलोड कैसे करें

दोस्तों अगर आपको अपने Photo इस App द्वारा लोगों तक पहुंचाने है | तो आप इस वेबसाइट के जरीए कर सकते हो | फोटो अपलोड करने के लिए Profile मैं एंटर करें | Profile में आपको प्लस ( + ) का आइकन देखेगा उस पर क्लिक करें | वहां पर आपको USE LINK और USE PHOTO के Option देखने को मिलेंगे | अगर आपके फोटो किसी वेबसाइट पर है तो USE LINK सिलेक्ट करे और उस फोटो का लिंक वहा दे और आपके Photo अपने Phone के Gallery में है तो फोटो को अपलोड करने के लिए USE LINK पर क्लिक करके फोन से Photo अपलोड कर सकते हो |



#5 ] Pinterest App के फायदे क्या है ?

: Pinterest एप में सारी Catagory के फोटो एक ही जगह मिल जाती है ।


❷: हर Catagory के लिए अलग अलग फोल्डर बनाने का ऑप्शन मिल जाता है ।


❸: Folder बनाके फोटो Online रख सकते हो ।


❹ : आपको जो Photo हमेशा डाउनलोड करना पसंद है उन Website को और उन लोगों को Follow कर सकते हैं


: आपने जिन्हें फॉलो किया है उन लोगों में Photo सेव करने पर Notification मिल जाते हैं ।


: App रिफ्रेश करने पर नए फोटो मिल जाते हैं


❼: फोटो डाउनलोड अपलोड और शेयर कर सकते हैं


❽: अपनी Photograghy , Edit Photo , Knowledge , Wallpaper , Photo Collection दुनिया के साथ share कर सकते हो


❾: यह वेबसाइट और ऐप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं

  
दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " Photo Collection के लिए Best Website/App कौनसा है ? Pinterest App कैसे इस्तेमाल करे ? फोटो Download और Share कैसे करें?अपने फोटो Pinterest अपलोड कैसे करें ? Pinterest App के फायदे क्या है ?What is the Best Website / App for Photo Collection? How to use Pinterest App? How to download and share photos? How to upload your photos to Pinterest? What are the advantages of Pinterest App? "

तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।


ये गंदगी तो महल वालो ने फैलाई है “साहिब” , वरना गरीब तो सङको से थैलीयाँ तक उठा लेते है OKTECHGALAXY.COM / Motivation

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ