नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार | उनका मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तो आज हम बात करेंगे Screen Recorder क्या है । अगर आप सोच रहे हो कि Screen Recorder क्या है ? तो मैं यहाँ पर यही बताने वाला हु । अगर आपको Screen Recorder करनी है यानी आप Phone में जो भी करते video जैसे Shoot / Record हो तो आप मेरी इस Trick से कर सकते हो । आज हम इस Article में Mobile Phone का Screen Record कैसे किया जाता हैं वो जान लेने वाले हैं । साथ ही Screen Recorder के फायदे और इस्तेमाल के बारे में जानने वाले हैं । सबसे पहले आप यह जान लो कि इस पोस्ट से आपको क्या कुछ नया , इंटरेस्टिंग ऑफ यूज़फुल जानने को मिलेगा ।
![]() |
Screen Recorder Types , Usages |
◆ Screen Recorder क्या है ?
◆◆ Screen Recorder कैसे काम करता है ?
◆◆◆ Screen Recorder के Top 5 App
◆◆◆◆ Screen Recorder के फायदे
◆◆◆◆◆Screen Recorder कैसे इस्तेमाल करें ?
#1 ] Screen Recorder क्या है ?
दोस्तो Screen Recorder नाम से तो आपको पता चल गया होगा कि ये एक Screen Record करने वाला App है । जी हां दोस्तो अगर आपको किसी काम के लिए Screen Recorder करनी है तो आप Screen Recorder app से कर सकते हो । अगर आप अपने phone में Screen Recorder यूज़ करते हो तो आप अपने Phone में जो भी करोगे , जिस Menu , Option में एंटर या क्लिक करोगे तो वो सब Screen Recorder App वीडियो के रूप में Save कर देगा । दोस्तो Screen Recorder के कई सारे इस्तेमाल / फायदे हैं , जो कि आपकी जरूर Try करने चाहिए । इन Screen Recorder से आपके कई सारे काम आसान बन जाएंगे । Play-Store पर कई सारे Screen Recorder App उपलब्ध हैं ।
#2 ] Screen Recorder कैसे काम करता है ?
#3 ] Screen Recorder के Top 5 App
दोस्तो PlayStore में Screen Recorder कई सारे App मौजूद हैं । आपको जो भी अच्छा लगे वो Download कर सकते हो । मुझे जो अच्छे / बढ़िया लगे है औऱ Top 5 में आते है , उनका LINK नीचे दिए है । इमेज पे Click करके आप Download कर सकते हो ।
#4 ] Screen Recorder के फायदे
#4.1 ] Screen Recorder App आपको Screen Record करके Video Format में देता है ।
#4.2 ] अगर आपको किसीको फ़ोन की कोई Trick Video के जरिये बतानी है तो Screen Recorder के माध्यम से Video बनाके बता सकते हो ।
#4.3 ] अगर आपका कोई YouTube Channel है तो आप Screen Recorder के जरिये Trick का Video बनाकर Upload कर सकते हो ।
#4.4 ] Game खेलकर पैसे कमाने है तो , Game खेलते समय Screen Record करके वो Video आप YouTube पे Share / Upload कर सकते हो ।
#4.5 ] Screen Recorder यूज़ करते वक़्त Front Camera किया जा सकता हैं । अगर कोई आपका Mobile बिना बताए यूज़ करता हो तो Screen Recorder की वजह से आपको पता चल जाएगा ।
#4.6 ] अगर Social Media का कोई Video डाऊनलोड / सेव नही हो पाता है तो , Screen Recorder के जरिए आप उस Video को Record कर सकते हो ।
#5 ] Screen Recorder कैसे इस्तेमाल करें ?
दोस्तो ऊपर दी गई app में से कोई भी एक Screen Recorder डाऊनलोड करले और Install कर ले । और फिर Open कर दो । जब open करोगे तो इस तरह का Icon दिखाई देगा उसपर क्लिक करकर आप Screen Recorder को easily एक्सेस कर सकते हों । इसके Setting में आपको Bit Rate चेंज करने का , Resulation चेंज करने का Option मिलता है । साथ ही Show Touches , Hide Logo जैसे भी Option मिल जाते है । और Front Cam भी शुरू कर सकते हो । अगर आपको Screen Recorder लाइव YouTube और Facebook में Use करना है तो वो भी कर सकते हो ।
छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता , टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता । OKTECHGALAXY.COM / Motivation
0 टिप्पणियाँ