नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार | उनका मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर स्वागत है ।आज हम इस Article में WhatsApp के Delete Messenge को कैसे पढ़ सकते हो उसके बारे में बात करेंगे | आपने WhatsApp चलाते वक्त देखा होगा कि WhatsApp ग्रुप या Contact में डिलीट मैसेज का Alert देखा होगा | वह मैसेज जिसने भेजा था उसने Delete किया होता है | अगर आपको उसे पढ़ना है तो मेरे पास एक मस्त ट्रिक है | आपने कई बार WhatsApp में देखा होगा कि This Messege Was Deleted |
तब आप सोचते रहते हो कि ये मैसेज क्या होगा | दोस्तों ये फीचर WhatsApp ने कुछ महीने पहले लाया था और इसका नाम था Delete For Everyone | ये एक अच्छा feature है | इस आर्टिकल में आपको क्या कुछ नया इंटरेस्टिंग और यूज़फुल जानने को मिलेगा इसके बारे में मैं आपको सबसे पहले सभी पॉइंट बता देता हूं फिर उस पॉइंट पर हम अलग अलग करके विस्तार से जानकारी लेंगे।

#1 ] Delete For Everyone क्या है ?
दोस्तों दरअसल आप कोई Messege या Document को किसी को गलती से Send करते हो और आपको लगता है कि वह Messege सामने वाला व्यक्ति ना पढ़े , तो आप इसे Delete For Everyone फीचर से Delete कर सकते हो | इससें सामने वाला व्यक्ति आपका डिलीट Messege नहीं पढ़ पाएगा | पर दोस्तों यह Messege आपको 7 मिनट के अंदर Delete करना पड़ेगा | यानी सामने वाला व्यक्ति वह Messege पढ़ने से पहले डिलीट करना पड़ेगा | 7 मिनट के बाद Delete For Everyone ऑप्शन आपको नहीं मिलेगा |
यह फीचर इसलिए शुरू किया गया है ताकि गलती से भेजे गए मेसेज को आप समय रहते डिलीट कर सकें। इसमें यूजर को मेसेज भेजने से सात मिनट तक उसे डिलीट करने की सुविधा होगी। यह फीचर केवल टेक्सट मेसेजेज तक ही सीमित नहीं है। इसके जरिए यूजर फोटोज़, विडियोज़, जीआईएफ, कॉन्टैक्ट कार्ड्स जैसी सभी फाइल्स भी डिलीट कर सकेंगे। व्हाट्स एप्प के नये फीचर डीलीट फर एवरीवन यूजर्स के लिये बहुत अच्छा साबित होगा |
#2 ] Delete For Everyone कैसे इस्तेमाल करें ?
1 ] अगर कोई Messege गलती से Send करते हो तो उसे Delete करना है तो उस Messege को Long Press करें और Delete बटन पर क्लिक करे |
2 ] फिर आपको 3 ऑप्शन मिलेंगे | Delete For Me , Cancel और Delete For Everyone
3 ] आपको वह Messege सामने वाले व्यक्ति को Show नहीं करवाना है तो Delete For Everyone पर क्लिक करें |
दोस्तो ये हो गया गलती से Send हुए Messege को Delete करने का Trick , पर अब आते Main Topic पर | में आपको बताऊंगा कि सामने किसी ने Send करके Delete किया हुआ Messege कैसे पढ़ सकते हैं|
#3 ] WhatsApp Delete Messege कैसे पढ़े ?
दोस्तों इस काम के लिए आपको एक App Download करनी होगी आपको Delete Messege को Show करवा देगी | दोस्तों उस ऐप का नाम है WhatsApp Deleted | ये App आप को play store पर मिल जाएगी | ये App एकदम छोटी सी है यानी सिर्फ 6 MB की है | और इसे यूज करना एकदम ही आसान है | चलो देखते हैं कैसे इसे यूज किया जाता है | नींचे download Button पे click करके download करे |
1 ] इस App को Download करके Install और Open करें
2 ] Open करके Notification एक्सेस को चालू /ऑन करें
3 ] फिर आपको दो Option दिखाई देंगे Chats और Media का ऑप्शन देखने को मिलेगा
4 ] आप Messege को Chats के Option से देख सकते हो |
5 ] जब कोई Media Files शेयर करेगा और Delete करेगा तो वो फाईल Media ऑप्शन में देखने को मिलेगी |
6 ] तो दोस्तों इस तरह आप whatsapp की deleted फाईल्स/मेसेज देख और पढ सकते हो |
दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " Delete For Everyone क्या है ? Delete For Everyone कैसे इस्तेमाल करें ? WhatsApp Delete Messege कैसे पढ़े "बीता हुआ कल कभी बदला नहीं जा सकता लेकिन आने वाला कल हमेशा हमारे हाथ में होता है । OKTECHGALAXY.COM / Motivation
2 टिप्पणियाँ