Google Account क्या है ? Google की All App/Service / Google Account कैसे बनाएं ? Google Account कैसे इस्तेमाल करें ?

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार | उनका मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर स्वागत है । आज के आर्टिकल में हम Google अकाउंट बनाने के बारे में बात करेंगे | क्योंकि अपने फोन में बहुत सारे Product और Services होती है , जो Use करने के लिए Google अकाउंट जरुरी है | मुझे बहुत सारे लोग/Friends पूछते है कि Google अकाउंट कैसे बनाएं | क्योंकि जब फोन में कोई App/Game डाउनलोड करना होता है , तो Google अकाउंट पहले पूछा या लिया जाता है | जिसके बिना Play store का काम ही नहीं हो पाता | बहुत सारे यूजर को  Google अकाउंट बनाना आता है , मगर सही इस्तेमाल करने में प्रॉब्लम हो जाती है | Google अकाउंट के कई सारे काम मैं इस्तेमाल होता है | तो दोस्तों इस आर्टिकल में आपको मैं बताऊंगा कि Google अकाउंट क्या है ? Google  की Services क्या और कितनी है ? Google अकाउंट कैसे बनाएं और कैसे इस्तेमाल करें | सबसे पहले मैं आपको इस पोस्ट से Google Account के बारे में क्या कुछ नया, इंटरेस्टिंग और यूज़फुल जानने के लिए मिलेगा, इसके बारे में नीचे पॉइंट बता देता हूं।


  
google all products or services
How to open Google account
Google Account क्या है ?
◆◆ Google की All App/Service
◆◆◆ Google Account कैसे बनाएं ?
◆◆◆◆ Google Account कैसे इस्तेमाल करें ?


#1 ] Google Account क्या है ?

दोस्तों दरअसल Google अकाउंट ऐसी Service है जो फ़ोन use करने के लिए बहुत जरूरी है | और बिना Google के फोन के बहुत सारे काम अधूरे रह जाते हैं , या हो ही नहीं सकते | यानी आप समझ सकते हो कि Google एंड्राइड यूजर के लिए बहुत ही जरूरी है | Google आपको कई सारे Free Services उपलब्ध करवाता है| जिनकों आप एक Google Username और Password के जरीए आराम से उपयोग कर सकते हो | Google Account इसकी कई सारे Free Services को उपयोग करने के एक चाबी (key) है |

Google आपके बारे में जान सके इसलिए आपको एक Google Account बनाना पडता है| इसके लिए आपकों अपनी कुछ निजी जानकारी Google के साथ Share करनी पडती है| इसमें आपका Name, Mobile Number, Date of Birth, Country आदि बताना पडता है. जब Google इस जानकारी को Verify कर लेता है| तब आपको Google द्वारा एक Username और Password दे दिया जाता है. आम भाषा में Google Username और Password को ही Google Account कहते है|


Google का नाम एक स्पेलिंग की गलती के वजह से पड़ा है | जी हां जिस की स्पेलिंग GOOGOL थी , पर एक गलती की वजह से नाम Google हुआ और Google ने भी इस नाम को अब तक चेंज नहीं किया | Google पर आप Youtube , Blogging और App बनाकर भी पैसा कमा सकते हो | दोस्तो चाहे आपको Youtube पर Video Upload करनी हो या Website बनाना हो Google अकाउंट से यह सब कर सकते हो और App बनाकर गूगल के PayStore पर भी Upload करके पैसा कमा सकते हो |

#2 ] Google की All App/Service

Google की कई सारी Services है आज इस पोस्ट में आपको Google सर्विस के बारे में थोड़ी थोड़ी Info दूंगा क्योंकि हम आज Google अकाउंट बनाने के बारे में बात करने वाले हैं | Google Service की पूरी Info पर बाद में एक पोस्ट लिखने वाला हूं |
APP LIST

1 ] GMail ◆ दोस्तों Gmail को Google ने 2004 में शुरू किया है | इस के Use से आप अपने दोस्तों को Mails , Documents और photos भेज सकते हो | इस सर्विस में आपको मेल्स को Store करने का Option मिलता है और Store limit 7250 Mb तक है

2 ] Google PayGoogle Pay से आप जिसे चाहो उसे पैसे भेज सकते हो और ले सकते हो | साथ ही Recharge करना , bill pay करना और ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हो |



3 ] YoutubeYoutube भी Google का Service हैं | Youtube एक बिजनेस की तरह है | इस पर आप अपनी Knowledge वीडियो के जरिए शेयर कर सकते हो , और पैसा कमा सकते हो | इससे पैसा कमाने के बारे में मैंने एक पोस्ट लिखी है वह पढ़ सकते हो |

4 ] Google GamesGoogle Games एप अगर आप प्ले स्टोर से डाउनलोड करोगे तो आपको कई सारे Games खेलने को मिलेंगे और वह भी फ्री में |

5 ] Files By Google ◆ दोस्तों यह एक File manager app की तरह है |इसे यूज करोगे तो आप अपनी फाइल को Easily Access कर सकते हो |

6 ] Google TranslateGoogle ट्रांसलेट एप आपके लिए ट्रांसलेटर का काम करेगा |यह ऐप कई सारे Language को ट्रांसलेट कर देता है | और ये App कही भी यूज़ किया जा सकता है |

7 ]  Google Duo ◆ इस एप से आप High Quality में Video Calling कर सकते हो |


8 ] Snapseed ◆ ये एक photo Editing एप है और इसमें आपको कई सारे Effect मिल जाते हैं , इससे एकदम बढ़िया Photo Editing हो जाती हैं |

9 ] Google Docs ◆ दोस्तो ये App Exel, Powepoint की तरह है | इसमें आप Document बना सकते हो | और उन्हें pdf , html में सेव कर सकते हो | जिसे जहां चाहे यूज किया जा सकता है |

10 ] Google Earth ◆ ये service Google Map की तरह है | जिसमे आप Map तो देख सकते हो | पर इसमें वही Map 3D में देखा जा सकता है | इसमें कुछ नए ऑप्शन देखने को मिलेंगे |



दोस्तो Google Service/App की list तो बहोत बड़ी है , अगर विस्तार में दिया जाए तो पोस्ट बहोत लंबी हो जाएगी | में इसपर बादमे एक पोस्ट लाऊंगा


11 ] YouTube
21 ]Google Photos
31 ]Google Drive
41 ] Crome Dev
12 ] Google Indic Keyboard
22 ]Google Music
32 ]Google Navigation
42 ] Blogger
13 ] Google Assistant
23 ] Google Home
33 ] Google Slide
43 ] Datally
14 ] Contact
34 ] Google Authentication
44 ] Hangout
15 ] Photo Scan By  Google
25 ]Google News
35 ] Google Ads
45 ] YouTube Kid
16 ] Google+
26 ]Google Allo
36 ]Google Calendar
17 ] Google Business
27 ]Google Family Link
37 ] Google Fit & Helth
47 ] G Calculator
18 ]Google Go
28 ]Google AdSense
38 ] Google Pdf
19 ] Google Books
29 ] Google Posdcast
39 ] Google Note
49 ] GBoard
20 ] Google Sheets
30 ]Google Classroom
40 ] Google
50 ] Cardboard

और भी कई सारी गूगल की प्रोडक्ट ओर सर्विस है | हर  एक पोस्ट बाद में विस्तार से जानकारी दूंगा |

#3 ] Google Account कैसे बनाये ?

आपका नया अकाउंट बनाने के लिए Crome ब्राउज़र ओपन करें और create Google Account सर्च करें | यहां क्लिक करके आप सीधे उस Page पर जाएं .

1 ] Google खाते के साइन इन पेज पर जाएं.

2 ] सीधे फॉर्म खुलेगा यहां पर आपको अपना फॉर्म फिल करना है. तो सबसे पहले खाता बनाएं पर क्लिक करें.

3 ] इस Form में आपको First Name , Last Name और User Name एंटर करना है और फिर Password देना है सबसे लास्ट में दोबारा Password enter करें और Next पर क्लिक करें.

4 ] ए password और User Name हमेशा याद रखें क्योंकि हर वक्त आप Sign in करोगे तो यही User Id और Password देना होगा.



5 ] Next पर Click करने के बाद आपको दूसरा Form Fill करना है जिसमें आपको Birth Date ( जन्म तारीख ) , Sex ( लिंग ) और फिर Mobile नंबर देना है | उसके बाद Country Name (India) लिखे और उसके बाद Next पर क्लिक करें.

6 ] अब Google  के Turn And Conditions का पेज खुलेगा | चाहे पढ़े या सीधे I Agree पर Click करके आगे जाए | आप  अगर I Agree करते हो तो Google मान लेगा कि आपने Turn And Conditions पढ़ ली है.

7 ] इसके बाद आपको अपने Google अकाउंट को Verify करना होगा जिसके लिए आपने जो Mobile Number दिया था | उस पर एक Code आएगा , उस Code को Verify Box में लिखना होता है | और फिर Continue पर Click करे.

आपका Account बन कर Reddy है | अब आप जिस भी Service को यूज करोगे तो , User Id और  password देकर उसे Use कर सकते हो.



#4 ] Google Account कैसे इस्तेमाल करें

दोस्तों आपने तो Google की Services ऊपर देखी ही है | इतनी सारी Services है इस Service को Use करने के लिए Google अकाउंट जरूरी है | हर सर्विस का काम अलग अलग है इसलिए इस्तेमाल हम अपने हिसाब से करना पड़ेगा | Account बनाने के बारे में तो हमने जान लिया है | बस जिस भी Google App को यूज करना है वहा सिर्फ Email और Password दे और Use शुरू हो जाएगा ।


दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " Google Account क्या है ? Google की All App/Service / Google Account कैसे बनाएं ? Google Account कैसे इस्तेमाल करें ? "

तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।


जो इंसान अपने आप पर विश्वास रखते हैंवह जरूर मंजिल तक पहुंचते हैं  OKTECHGALAXY.COM / Motivation

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ