Dessault Mirage मिराज fighter Jet Facts and Info in hindi

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार | उनका मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से स्वागत है ।आज हम इंडियन एअरफोर्स मिराज 2000 के फायटर जेट के बारे मे जाने वाले है | दोस्तो ये वही जेट हे , जो हाल ही में इंडियन एअरफोर्स ने सर्जिकल स्ट्राइक के लिए यूज किया है | तो दोस्तों चले  फायटर जेट के बारे मे कुछ इंटरेस्टिंग बाते जान लेते है |



what is Dessault Mirage fighter Jet

2 ] मिराज 2000 एकदम ऍडव्हान्स एवियोनिक्स आर.डी.वाय रडार से लैस हे |

3 ] मिराज फाइटर जेट एकसाथ 24 निशाने साध सकता है | जमीन से जमीन और हवा से हवामें एकदम सटीक निशाणा साधने में माहिर है |

4 ] मिराज 2000 सिंगल सीटर और 2 सीटर मल्टीरोल में उपलब्ध है |

5 ] फ्रांस की कंपनी Desault Eviation ने Miraj 2000 को बनाया है |



6 ] 1970 में बनाया हुआ Miraj 2000 आज भी उतना ही प्रसिद्ध है |

7 ] मिराज 2000 में Look Down और Shot Down की खासियत होने की वजह से यह एकदम सटीक मार कर सकता है |

8 ] मिराज 13800 किलोग्राम वजन की चीजे हो या बम ले जाने में एकदम खास है |

9 ] मिराज 2000 में लेजर गाइडेड बम और स्मार्ट वेपन बम जैसी एडवांस सुविधा देखने को मिलती है |

10 ] मिराज 2000 की लंबाई 47 फीट और वजन 7500 किलोग्राम है |



11 ] इसकी टॉप स्पीड 2336 मीटर प्रति घंटा है तो आप सोच सकते हो कि इंडिया की एक छोर से दूसरे छोर तक जाने के लिए यह कितना समय लेगा |

12 ] मिराज 2000 एक मिनट में 125 राउंड फायर कर सकता है और 68 mm के 18 के दाग सकता है |

13 ] मिराज 2000 कारगिल युद्ध में भी इस्तेमाल किया गया था |

14 ] मिराज विमान DEFA 554 ऑटोकैन से लैस है, जिसमें 30 मिमी रिवॉल्वर  प्रकार के तोप हैं। तोपों में 1200 से लेकर 1800 राउंड प्रति मिनट आग की दर है |



दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " Dessault Mirage मिराज fighter Jet Facts in HIndi "


तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।

 हौंसले बुलंद कर रास्तों पे चल दे... तुझे तेरा मुकाम मिल जाएगा, बढ़ कर अकेला तू पहल कर देखकर तुझको... काफिला खुद बन जायेगा  OKTECHGALAXY.COM / Motivation

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ