नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार | उनका मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । friends आज मैं आपको एक Professional Blog कैसे लिखा लिख सकते हैं , या लिखा जाता है | उसके बारे में बताने जा रहा हूं | अगर आप Blog और Website पर पहला Blog लिखने जा रहे हो , तो ए Article आपको बहुत फायदे का रहेगा | बहुत सारे New Blogger है जो कि First पोस्ट को लिखते वक्त कुछ भी बनाकर Post कर देते हैं | और सोचते हैं कि बाद में उस पोस्ट को Edit या Actractive बनाएंगे और पर बादमे भूल जाते हैं | दोस्तों पिछली 2 Article में हमने जान लिया था कि Blogger के लिए इंपॉर्टेंट Google Account के से बनाए और Website/Blogger कैसे शुरू करें | अब इस Article में हम जानेंगे कि Actractive ब्लॉग कैसे बनाए और Blog पोस्ट को डिजाइन कैसे करें और भी बहुत कुछ बताऊंगा | दोस्तों इस Article में हम जानने वाले हैं |
![]() |
Professional Blog Trick --OkTechnoArts.in |
◆◆ एक Post/Blog में कितने Word हो ?
◆◆◆ Blogger के लिए जरूरी बातें क्या है ?
◆◆◆◆ Blog डिजाइन बनाने के 2 तरीके
#1 ] Blog पर First Post, Article कैसे लिखें ?
1.1 ] Blogger ओपन करे
1.2 ] फिर Blogger का Dashboard ओपन करें |
1.3 ] उसके डैशबोर्ड पर दिए हुए "Create New Post" ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
1.4 ] वहां से आप अपना Post type करना शुरू कर सकते हैं |
1.5 ] पोस्ट पूरी होने के बाद अब आपको उस पोस्ट के लिए कुछ सेटिंग करनी होगी , तो आप राइट साइड में पोस्ट सेटिंग पर क्लिक करना है।
Post label > इसमें आपको वो catagories डालनी हैं जिस Subject या Tittle पर आपकी पोस्ट है। जैसे- ब्लॉगिंग के लिए आपकी catagories Blogging, Internet हो सकती हैं अलग-अलग catagories को seperate करने के लिए comma (,) का उपयोग करें और अगर हो सकें तो 2 से 3 catagories यानी लेबल डालने की कोशिश करें।
Post label > इसमें आपको वो catagories डालनी हैं जिस Subject या Tittle पर आपकी पोस्ट है। जैसे- ब्लॉगिंग के लिए आपकी catagories Blogging, Internet हो सकती हैं अलग-अलग catagories को seperate करने के लिए comma (,) का उपयोग करें और अगर हो सकें तो 2 से 3 catagories यानी लेबल डालने की कोशिश करें।
Schedule > इसके बाद अगर आप चाहते हैं कि आपकी पोस्ट उसी वक़्त के लिए publish ना हो बल्कि एक निश्चित समय पर लोगों तक पहुंचे तो आप schedule विकल्प का इस्तेमालकर सकते हैं।
Permalink > यहाँ पर आपको click करके custom permalink पर जाकर अपनी पोस्ट से related URL भर देना है। जैसे "ब्लॉगिंग क्या है" का url हो सकता है what-is-blogging. यूआरएल को जितना हो सके छोटा रखे और शब्दों को डैश (-) चिन्ह से अलग करें। इसके बाद "Done" पर क्लिक कर दीजिए।
Search Description > इसमें आप अपनी पोस्ट के बारे में छोटी सी जानकारी दे सकते हैं जो कि आपकी पोस्ट के लिंक में title के नीचे Google सर्च में दिखता है ताकि लोग जान सकें कि उन्हें इस पोस्ट में किस चीज के बारे में पढ़ने को मिलने वाला है।अंत में जब आपकी पोस्ट पूरी हो जाए तो आप top right corner पर दिए हुए ऑप्शन से उसे check और publish कर सकते हैं।
#2 ] एक Post मे कितने Word हो ?
दोस्तों Post/Article में कम से कम 600 वर्ड होने ही चाहिए | आप एक पोस्ट में 600 से 700 Word का यूज कर सकते हो , या उससे भी ज्यादा | पर 600 से कम Word यूज करें | यह word वेबसाइट के Topic से related हो | मतलब आप पोस्ट में कुछ भी मत पोस्ट कर देना | जो वेबसाइट का मेन Reason है उसी से Related पोस्ट करते रहना | Adsense पालिसी के अनुसार ही हमारे ब्लॉग में एक पोस्ट में कम से कम 300 words original होने चाहिए। और कम से कम 50 पोस्ट तो होने ही चाहिए। आज के समय में Adsense approvel पाना इतना आसान नही है। इसलिए अपने पोस्ट के words को ज्यादा ही लिखे। blog में posts अगर 600 से ज्यादा words के होते है तो इससे हमारे ब्लॉग का seo भी मजबूत होता है।
#3 ] Blog/Article के लिए जरूरी बातें
3.1 ] दोस्तों हर एक Post/Article आपके ही होने चाहिए , कोई भी पोस्ट उठाकर कॉपी पेस्ट ना करें |
3.2 ] अगर आपको लगता है कि कुछ कॉपी करके Edit करोगे और Publish करोगे तो आप गलत हो | Google के पास कई सारे Employe है जो हर Blog और उसके Post पर नजर रखते हैं |
3.3 ] पोस्ट कॉपी हुआ तो आपका ही नुकसान है | क्युकी Copy की हुइ post Google पर Rank नही करती है | इसलीये हर post खुदका ही लिखे |
3.4 ] हर पोस्ट Actractive बनाने के लिये पोस्ट में Topic पर खास ध्यान दें |
3.5 ] Topic से अलग कुछ मत लिखें 600 - 700 वर्ड पूरे करने के लिए कुछ भी मत लिखें | एक अच्छा Article खुद का ही लिखें |
3.6 ] Post के लिए एक Banner टाइप Photo बनाए | उससे User को Post में क्या लिखा है , वह समझने में आसानी होगी |
3.7 ] Banner का फोटो Post के ऊपर Upload करे |
#4 ] Actractive Blog / Article कैसे लिखे ?
दोस्तों Actractive पोस्ट लिखनी है , तो सबसे पहले NoteBook पर उसका Base बनाए | Publish से पहले नोटबुक पर ही लिखे |
अब उसमें जहां चाहे वहां Paragraph बनाए | और जो भी Bold या HighLight करना है , उसे Underline करें | जैसे की टाइटल, कंपनी या वेबसाइट का नाम या यूआरएल अंडरलाइन करे |
अब Blogger के Dashboard में Post लिखना शुरू करें | जब आप पोस्ट लिखते हो तो जहां आपको लगे वह Paragraph और Bold Font का यूज़ जरूर करें | और जहां App या Company का नाम है , वहा Colour वाला Text यूज़ करें | इससे आपका Article में बहुत ही जबरदस्त बन जाएगा |
[ यानी किसी Company का Logo , Name आर्टिकल में है तो उस Text/Font को logo की तरह बनाने की कोशिश करें | इससें Blog बढ़िया दिखेगा |
**【 TRICK #2
दूसरे तरीके से ब्लॉग Actractive बनाने के लिए आपको Play-Store से एक App डाउनलोड करनी पड़ेगी | जिसका नाम है Google Docs
Google docs डाउनलोड करके Install और Open करें |
2 अब आप ब्लॉग में जो भी Publish करना चाहते हो , वह इस App में बना सकते हो | आप जो भी पब्लिश करना चाहती हो वह इस App टाइप करें |
3 इस App मे आपको Text/Font को resize , colour करने का Option मीलता हैं साथ ही font स्टाईल भी मिल जाएगी |
4 इसमे आप जहा भी चाहो वहा कलर दे सकते हो | और Font Style , Font Colour , Font Size चेंज कर सकते हो |
5 आप इस App में Article बनाए और सब सही हो तो सब Text कॉपी करें और ब्लॉगर के ब्लॉग में Paste करें |
5 इसका फायदा यह होगा कि आपने जो भी Post डिजाइन किया था , वह वैसे ही Paste हो जाएगा | मतलब font style , Colour , Size बिना चेंज हुए पोस्ट बना सकते हो ।
समय दिखाई नहीं देता ,पर बहुत कुछ दिखा जाता है । OKTECHGALAXY.COM / Motivation
0 टिप्पणियाँ