पब्जी गेम के बारे में में 40 रोचक तथ्य | पब्जी गेम Free में कैसे Download करे? 40 Interesting Pubg Facts in Hindi. How to download Publish game in Free?

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है ओंकार | उनका मेरी वेबसाइट OKTECHGALAXY.COM पर आपका फिर से एक बार स्वागत है । दोस्तों आज के Article में आपको मैं PUBG GAME के बारे में कुछ रोचक तथ्य बताने वाला हूं | दोस्तों ए गेम हाल ही में आया है और बहुत ही कम वक्त में पॉपुलर हो चुका है | ये एक mobile Game है पर इसे सभी platform में खेला जाता है | इसके सबसे ज्यादा User's मोबाइल पर ही इसे खेलते है | इस आर्टिकल  में हम जानेंगे कि PUBG GAME किसने बनाया , क्यों बनाया औऱ इसने अबतक कितनी कमाए , और इसके AWARD के बारे में जानेंगे | अगर आप भी एक Pubg Player हैं तो Pubg Mobile के इन रोचक तथ्य के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए|

पब्जी गेम के बारे में में 40 रोचक तथ्य | 40 Interesting Pubg Facts in Hindi, pubg facts in hindi, 40 pubg facts,pubg facts, letest pubg facts, 2021
PubG game Fact

पब्जी गेम क्या है?
◆◆ पब्जी गेम के रोचक फैक्ट्स
◆◆◆ 
पब्जी गेम Free में कैसे Download करे?


# 1 ] पब्जी गेम क्या है? What Is Pubg Game

क्या आप जानते है पब्जीगेम क्या है? तो में आपको बता दू की, पब्जी एक ऑनलाइन मल्टीप्लेयर खेले जाना वाला गेम हैं। इस गेम के अंदर सौ लोग पैराशूट से एक द्वीप में उतरकर कई प्रकार के हथियारों को ढूंढकर स्वयं को बचाते हुए दूसरों प्लेयर को मारते हैं, और सभी प्लेयर को एक सुरक्षित क्षेत्र के गोल जिसे ब्लू जोन (Blue Zone ) कहते है उसमें रहकर ही खेलना होता है। वह Zone धीरे धीरे छोटा होता जाता है ताकि जीवित खिलाड़ी एक दूसरे के आमने सामने आकर गेम खेल सके। और जो खिलाड़ी या टीम अंत तक बचा रहता है वह ही विजयी होता है उसे PUBG Game में चिकेन डिनर मिलता है। यह गेम में मिलने वाला एक रिवॉर्ड है|

PUBG एक Action Based Game है जो कि कंप्यूटर या मोबाइल फोन में खेला जाता है। यह एक Multiplayer Game है जिसे सभी Players आपस में मिलजुल एक दूसरे के साथ खेलते हैं। बिना इंटरनेट सुविधा के इस खेल को नहीं खेला जा सकता| क्योंकि यह एक ऑनलाइन मल्टीप्लयेर गेम है और इसे South Korea की एक कंपनी Bluehole ने 2017 में लॉन्च किया था। इस गेम ने बहुत कम समय में बहुत ज्यादा लोकप्रियता हासिल कर ली है हर गेमिंग इंडस्ट्री के सभी रिकॉर्ड को तोड़कर नंबर वन पर आ गया है । भारत के साथ-साथ दुनिया में Pubg नंबर एक पर Trend कर रहा है और अपनी लॉन्चिंग के महज कुछ महीनों के अंदर ही सभी गेमिंग इंडस्ट्री के Record थोड़ दिए है । यह कोई आसान बात नहीं है दोस्तों |


इस खेल में कई तरह की एक्टिविटीज शामिल होती है जैसे पैराशूट से उतरना, कार में घूमना, हथियारों को इकट्ठा करना, दुश्मनों को मारना और खुद उनसे बचना इत्यादि जो इस खेल को बहुत इंटरस्टिंग बनाती है। क्या आपको पता है इस खेल को सबसे पहले Microsoft Windows के लिए लॉन्च किया गया था लेकिन यह गमे इतना पॉपुलर हुआ और इस खेल को लोगों का इतना प्यार मिला कि डेवलपर्स ने इसी Android और iOS के लिए भी तैयार किया और इसके बाद यह खेल इतना ज्यादा खेला जाने लगा कि इस खेल से होने वाले दुष्परिणाम भी साफ नजर आने लगे। इस खेल में 100 प्लेयर्स को एक साथ पैराशूट की मदद से एक Remote 8×8 Km Island में Plane से उतारा जाता है जहां बहुत सारे घर और गाडियां होती है। इन्हीं 100 प्लेयर्स में से कोई Winner बनता है। पैराशूट से उतरने के बाद सभी खिलाड़ी घरों में से हथियार और खुद को सुरक्षित रखने के सामान इक्कठा करते हैं। 30 मिनट के इस खेल में 8×8 km का एरिया छोटा होता जाता है। इस तय समय में प्लेयर्स को अपने दुश्मनों का सफाया करना होता है।



यह एक Online Game है जिसे खेलने के लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होती है, बिना नेटवर्क या स्लो इंटरनेट के आप PUBG गेम नहीं खेल सकते हो| इसके अलावा इस Game को फोन में खेलने के लिए आपका Phone लेटेस्ट वर्जंन या Android Mobile 5.1.1 यानि की लॉलीपॉप वर्जन का होना चाहिए या इससे ऊपर का Version होना जरूरी है और मोबाइल RAM की बात करें तो कम से कम 2GB RAM होनी चाहिए।

## 2 ] पब्जी गेम के रोचक फैक्ट्स

# 1 ] PUBG GAME आयरलैंड के व्यक्ति ने बनाया है और उनका नाम Brendan Greene है | PUBG Game को  23 मार्च 2017 को release किया था।

Brendan Greene

# 2 ] PUBG Game का पूरा नाम PlayerUnknown's BattleGrounds है|


# 3 ] पब्जी गेम को बनाने में 70 से भी अधिक गेम डेवलपर थे और शुरुआत में बनाने में गेम बनाने के लिए 1 साल का समय लगा । जो अलग अलग गेमिंग के काम करते थे जिसमे साउंड, कॅरक्टर, मैप और लॉन्चिंग के लिए लोग थे |


# 4 ] PUBG GAME को Battle Royal फ़िल्म से प्रेरित होकर बनाया है| यह 2000 की बैटल रॉयल गेम से Inspired होकर बनाया था, बैटल रॉयल गेम जापान की एक पुरानी गेम है|


# 5 ] Brendan Greene को Battle Game खेलना काफी पसंद था . और उन्हें ऐसी गेम बनाने का आईडिया भी ऐसे ही गेम खेलते वक़्त ही आया था | है न गजब की बात !


# 6 ] PUBG Game को SOUTH KOREA की कंपनी Bluehole ने बनाया है|


# 7 ] ये Game Mobile Version में Free है और PC के लिए इसे खरीदनी पड़ती है |

# 8 ] PUBG Game की कमाई Game में User की पहनावे की चीजें बेचकर और Gaming Unit , Royal Paas बेचकर होती है|

# 9 ] पब्जी गेम रिलीज होने के 3 दिन के अंदर ₹70 करोड़ अधिक कमा लिए थे।


# 10 ] Game के लिए कोई भी विज्ञापन नहीं किया है और फिर भी ये गेम काफी Popular हो गई हैं|


# 11 ] इस गेम को बनाया जा रहा था तब इस ब्लू जोन को चौकोर रखा गया था. लेकिन इसकी कोडिंग में काफी परेशानी आ रही थी जिसके कारण इसे गोल बनाया गया.


# 12 ] शुरुआत में इस गेम अंडरग्राउंड टनल जैसी कोई जगह नहीं होती थी लेकिन लांच होने के कुछ महीनों पहले इन्हें मैप में जोड़ा गया था|


# 13 ] टनल का आईडिया पुराने गेम से लिया गया है क्योंकि इससे गेम और भी दिलचस्प हो जाता है|


# 14 ] इस Game के अलावा किसी भी Game में Chiken Dinner का option नही है| फ्री फायर में गेम जीतने पर BOOYAH और कॉल ऑफ़ ड्यूटी में गेम जीतने पर WINNER का रिवॉर्ड मिलता है|


# 15 ] PUBG गेम Launch होने के 2 महीनो के अंदर ही इसकी 2 मिलियन + Copy बिक गयी थी|


# 16 ] Android Version में PUBG Game टॉप 1 में है|


# 17 ] GAME INDUSTRY में PUBG Game टॉप 5 में है और जल्द ही #1 पे आ सकता हैं|


# 18 ] दोस्तो आपको तो पता है कि Pubg एक Online Game है और 1.34 मिलियन player एकसाथ गेम खेलने का Record इस Game के पास है|


# 19 ] शुरुआत में Classic Game में प्लेयर को एक Warehouse से छोड़ा जाता था लेकिन बाद पब्जी प्लेयर के Suggestion के अनुसार प्लेयर्स को हेलीकॉप्टर से उतारा जाता है ।


# 20 ] Best Multiplayer गेम ऑफ़ द इयर , Best PC गेम ऑफ़ द इयर , Action गेम ऑफ़ द इयर, Esport गेम ऑफ़ द इयर , ट्रेंडिंग गेम ऑफ़ दा इयर पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।

# 21 ] PUBG Game को One Of The Best Game All Time इस Award में भी शामिल किया गया है|



# 22 ] Pubg game जहाँ से ऑपरेट करा जाता है यानि की गेम के और डेटाबेस पर पब्जी के पास सिर्फ 150 से अधिक गेम डेवलपर है ।


# 23 ] अबतक 555 million से भी ज्यादा इस Game को Download किया हुआ है|


# 24 ] दिसंबर 2020 तक 730 मिलियन से अधिक डाउनलोड और मोबाइल उपकरणों पर $ 4.3 बिलियन से अधिक की कमाई के साथ, इस गेम ने 2020 तक पर्सनल कंप्यूटर और गेम कंसोल पर 70 मिलियन से अधिक प्रतियां बेची हैं।


# 25 ] अभी माध्यमो से PUBG GAME को WorldWide में 1 बिलियन से ज्यादा DOWNLOAD किया गया हैं|


# 26 ] PUBG GAME के लिये शुरू में 30 डेवलपर काम कर रहे थे पर अभी 200 से भी ज्यादा डेवलपर काम करते है|


# 27 ] पब्जी गेम लांच होने के 1 साल में 8650 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जेनरेट कर लिया था ।


# 28 ] इस Game का low Version भी 19 अगस्त को रिलीज हो गया था | जिसकी मदत से PUBG GAME को कम प्रोसेसोर वाले फ़ोन में भी खेल सकेंगे| जिसे पबजी लाइट कहते है, यह गेम प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो|


# 29 ] जिन लोगो ने इस Game को Pre Order किया था उन्हें इस Game में एक गिफ्ट भी मिला था जो कि एक ड्रेस था | जिसकी Game में 1000 $ कीमत है|


# 30 ] PUBG Game रोजाना 10 मिलियन से ज्यादा लोग खेलते हैं. इसके अलावा Lounch होने के 4 month बाद इस गेम ने 100 Million प्लेयर का आकड़ा पार कर लिया था|

# 31 ] पब्जी गेम के Erangel मैप का नाम Branden Greene ने अपनी बेटी के नाम पर रखा है ।


# 32 ] Brendan Greene पब्जी गेम से पहले Arma 3 और king of the hill जैसे बैटल रॉयल गेम के लिए डिजाइनर तौर पर काम कर चुके हैं।


# 33 ] कॉल ऑफ ड्यूटी गेम की CP की तरह Pubg गेम की Currency ( BP ) BATTLE POINTS और ( UC ) UNKNOWN CURRENCY है | इन्ही से आप Pubg Game में शॉपिंग कर सकते है । जिसमे कॅरक्टर, गन, गैन स्किन और भी कई चिजे खरीद सकते हो |


# 34 ] Pubg के सबसे लोकप्रिय Wepan का नाम Kar98 और Awm है  । क्युकी यह वेपन एक प्रो प्लेयर गेम की निशानी है और यह वेपन 1 शॉट 1 किल की गारंटी भी देता है|


# 35 ] Pubg Game को आप Android डिवाइस के साथ साथ IOS, X-Box and Windows. Devices में खेल सकते हो ।


# 36 ] Erangel Map की जो बिल्डिंग है, वो 1950 की Soviet Union Building से प्रेरित है।


# 37 ] लगभग 5 मिलियन से अधिक लोग Pubg गेम को X-Box Game Console पर खेलते है।

# 38 ] PUBG Game में अगर कोई किसी तरह की चीटिंग या हैकिंग करते हुए पकड़ा गया तो उसे 10 साल के लिए Banned किया जाता है, और कहियो के साथ तो ऐसा कई बार हुआ भी हैं। कई सारे प्लेयर को गेम के दौरान ही बैन किया गया है|

# 39 ] शुरुआत में जब यह गेम लॉन्च हुआ था तब आप PAN के एक हिट से ही अपने इनेमी को मार सकते थे पर बाद में इसमें बदलाव किया गया। और अभी आप अच्छी टाइमिंग के साथ किसी भी गन की बुलेट को इससे रोक सकते हैं।

# 40 ] PUBG मे 3 गेम प्ले में 4 अलग अलग मैप के प्रकार है। जैसे की

Classic में 

Erangel, Miramar, Sanhok और Vikendi है।


>> Evo में 
Team Death Match (TDM), Infection Mode, Zombie: Survive Till Dawn 2 और Zombie: Darkest Night है।


>>> Arcade में
Sniper Training, War, Quick Match और Mini Zone है।


### 3 ] PUBG Mobile Free में कैसे Download करे? 
How To download pubg Mobile For Free. 

दोस्तों अगर आप Android Mobile या फिर I Phone में Pubg Mobile डाउनलोड करना चाहते हैं तो Google Play Store पर और Iphone के I store पर पब्जी गेम फ्री में उपलब्ध है वहां से आप फ्री में पबजी मोबाइल गेम को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं अब नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी पब्जी गेम डाउनलोड कर सकते हैं।

Download Pubg Mobile For Android Mobile.

> Download Pubg Mobile

>> Download Pubg Mobile Lite

Download Pubg Mobile For I phone

> Download Pubg Mobile


दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना कि " पब्जी गेम के बारे में में 40 रोचक तथ्य | 40 Interesting Pubg Facts in Hindi "

तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा COMMENT जरूर करें । अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें । ताकि आपके साथ और भी लोगों की परेशानी दूर हो । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपनों में और आपके पसंदीदा सोशल मीडिया वेबसाइट पर SHARE जरूर करें । अन्य सोशल मीडिया साइट पर हमारे नोटिफिकेशन पाने के लिए कृपया हमें आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करें । ताकि हमारा आने वाला कोई भी आर्टिकल आप मिस ना कर सको । हमें Facebook , Instagram , Linkedin ,  Twitter , Pinterest और Telegram पर फॉलो करें । साथ में हमारी आनेवाली पोस्ट के ईमेल द्वारा Instant Notification के लिए FeedBurner को SUBSCRIBE करें ।

जीवन में कभी भी आशा को ना छोड़े क्योंकि आप कभी यह नहीं जान सकते कि आने वाला कल आपके लिए क्या लाने वाला है  OKTECHNOARTS.IN / Motivation

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

CyberBOY ने कहा…
Good pubg facts